2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ? How to Create a YouTube Channel

575

YouTube से तो आप सभी अच्छी तरह परिचित होंगे ही सायद यही कारण है कि आपके दिमाग में आया होगा कि आपको यूट्यूब चालू करना है इसी लिए आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं | हम आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल बनाना बेहद ही आसान है, आप कुछ ही समय में आपका अपना यूट्यूब  चैनल आसानी से बना सकते हैं | आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब  से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी जैसे यूट्यूब चैनल कैसे बनायें, YouTube से पैसे कैसे कमायें इत्यादि के बारे में जानकारी देने वाले हैं | यदि आप यूट्यूब  से सम्बंधित जानकारी जानने के इच्छुक है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

YouTube चालू करने से पहले इस बात पर अवश्य ध्यान दें

यदि आप YouTube में अपना खुद का चैनल बनाने की सोच रहे हैं तो इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि मात्र पैसा कमाने के उद्देश्य से YouTube चैनल कभी ना बनायें, यदि आपका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ YouTube से पैसा कमाना है तो आप इस क्षेत्र में कभी सफल नहीं हो पायेंगे क्योंकि YouTube में चैनल बना कर उसे maintain रखने के लिए इस पर आपका interest (रूचि) होना बहुत आवश्यक है |

बिना रूचि और प्रॉपर ज्ञान के बिना आप YouTube में कार्य नहीं कर सकते या कहें सफल नहीं हो सकते | YouTube चैनल बनाने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपको किस फील्ड की जानकारी सबसे ज्यादा है और उस फील्ड पर आपका interest है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के बाद ही आप अपना YouTube चैनल बनायें | यदि आप उपरोक्त पर ध्यान देकर अपना कार्य कर रहे हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता |

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें (How to Create a YouTube Channel) ?

YouTube चैनल बनाने के लिए आप अपना मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं, चैनल बनाने के लिए आपको यूट्यूब open करके उसमें अपनी Gmail Id से Sign In करना होगा |

youtube

  1. 1Right Side पर Profile पर click करें, प्रोफाइल पर click करते ही एक dropdown menu खुलेगा
  2. 2उस Dropdown menu पर Create a Channel पर click करें
  3. 3Photo (Logo) अपलोड करें तथा नाम (Channel Name) लिखें और सबसे नीचे Create Channel पर click करें
  4. 4आपका अपना खुद का चैनल अब तैयार है, यहाँ पर आप अपने वीडियोज को Upload करना Start कर सकते हैं
  5. 5Customise Channel में जाकर आप अपने channel को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं तथा Dashboard में जाकर अपने channel को देख सकते हैं या अन्य कई settings कर सकते हैं

YouTube में वीडियोज Upload करने से पहले यह ध्यान दें

  • वीडियोज डालते समय यह ध्यान रखें कि आपको वीडियो कहीं से कॉपी करके upload नहीं करना है, आप अपना बनाया गया unique content ही डालें अन्यथा Copyright Strikes आने की वजह से आपका चैनल बंद हो सकता है 
  • इस तरह के वीडियो बिल्कुल भी upload ना करें जिससे किसी धर्म और जाति को आहत पहुँचे
  • Sexual Content अपलोड करने से बचें 
  • सुनिश्चित करें कि जो वीडियो आप चैनल में upload कर रहे हैं उसमें दी जाने वाली जानकारी सही हो, वीडियो बनाने से पहले अच्छी तरह रिसर्च कर लें
  • YouTube Community Guidelines को follow करें, इनकी गाइडलाइन के विपरीत कार्य करने से आपका चैनल डिलीट किया जा सकता है

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ?

यदि आपने अपनी knowledge और interest के आधार पर अपना कोई भी YouTube Channel बना लिया है तो अब हम आपको बता दें कि YouTube से online पैसे भी कमाए जा सकते हैं | आप अपने YouTube channel को Google AdSense की मदद से monetize कर सकते हैं, जिससे आप अपने channel की popularity के हिसाब से अच्छी खासी ऑनलाइन earning कर सकते हैं | 

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें

यह भी पढ़ें : Google AdSense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?

 

यह भी जानिये :​ 5 Best AdSense Alternative for Bloggers

YouTube channel से पैसे कमाने का दूसरा रास्ता affiliate marketing है जहाँ पर आप अपने channel में किसी product का review कर उस product को बिकवाते हैं तो आपको उसका कमीशन मिलता है, इस तरह आप अपने YouTube channel से अच्छी खासी earning कर सकते हैं |

Conclusion – 2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ?

यूट्यूब चालू करना है तो यूट्यूब से सम्बन्धित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, यदि आप भी यूट्यूब में चैनल बनाकर अपने टैलेंट को दिखाकर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना यूट्यूब चैनल बना लीजिये और online earning प्रारम्भ कर दीजिये | आप सभी से गुजारिश है कि यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleWhat is Dream 11 in Hindi- Cricket की एक अलग दुनिया
Next articleSEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ? Google में 1st page पर post होगा Rank

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here