5 Best AdSense Alternative for Bloggers

381

क्या आप भी Blogging करके लाखों रूपए कमाना चाहते हैं और आप परेशान हैं कि आपको AdSense का approval नहीं मिल रहा है तो अब चिंता छोड़ दीजिये क्योंकि आज हम बताने वाले हैं 5 best AdSense Alternative for bloggers जो आपकी blogging journey को वेहद आसान और खूबसूरत बना देंगे क्योंकि अब आप यहाँ से भी थोड़ी मेहनत करके लाखों रूपए सकते हैं |

यह जानिये : AdSense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?

Bloggers को AdSense के Alternatives की जरुरत क्यों पड़ती है ?

AdSense वह platform है जहाँ publishers को अपनी website या blog में ads दिखाने के लिए पैसे दिए जाते हैं और यह पैसे AdSense अपने Advertisers से लेता है और अपना commission काट कर बकाया पैसे publishers को दे देता है जिससे दोनों पक्ष पैसे कमा पाते हैं | यह एक online प्रक्रिया है और इसमें तीनो पार्टी यानि Advertiser, Publisher और AdSense ऑनलाइन काम करते हैं |

यह कहा जा सकता है कि AdSense एक ऐसा mediator है जो advertiser और publisher दोनों के काम को आसान करता है और दोनों से ही अपना revenue बनाता है |

अब बात करेंगे कि bloggers को AdSense के alternative की जरुरत क्यों पड़ती है, तो हम आपको बता दें कि AdSense high profile publishers के साथ मिलकर काम करता है और हर किसी को approve नहीं करता है | Bloggers में बनी सभी website की domain authority ज्यादा नहीं होती और ना ही वे ज्यादा trusted होती हैं | यही कारण है की bloggers को जल्दी AdSense approval नहीं मिल पाता है और उन्हें  AdSense के alternative की आवश्यकता पड़ती है |

यह भी जानिये : Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?

5 Best AdSense Alternative for Bloggers

जिन 5 AdSense Alternative for Bloggers की बात हम करने जा रहे हैं वे पांचों ऐसे Ad Network हैं जहाँ से एक ब्लॉगर AdSense से भी ज्यादा Revenue Generate कर सकता है, बस जरूरत है तो थोड़ी कड़ी मेहनत, लगन और अनुभव की |

  1. Adsterra
  2. InfoLinks
  3. Media.net
  4. Taboola
  5. Adversal

Adstera

इस ad network को वर्ष 2013 में आरम्भ किया गया था और 2013 से लेकर आब तक यह आसमान की बुलंदियों को छू चुका है जिसके साथ लाखों publishers और advertisers जुड़ चुके हैं जो कई सालों से काम करके इस्सके साथ मिलकर लाखों रूपए कम रहे हैं | यदि हम बात कर रहे हैं AdSense के alternative की तो यह platform उन ब्लॉगर के लिए best है जिन्हें अभी तक AdSense का approval नहीं मिला है |

adstera

यदि आप इस platform के साथ मिलकर काम करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो मै आपको अस्वाशन दिला सकता हूँ कि यह ad network आपके लिए AdSense से भी बेहतर साबित हो सकता है | इनके पास एक उच्च स्तर का IT विभाग है जिसमें कई अनुभवी लोग 24 घंटे काम करते रहते हैं |

InfoLinks

यह एक ऐसा platform या विज्ञापन बाजार है जो बेहतर ads दिखाकर सफल परिणाम हासिल करता है जिससे publisher यहाँ से अपनी अच्छी आमदनी करता है एवं अच्छी गुणवत्ता के ads होने के कारण advertiser को भी यहाँ से अच्छा फायदा मिलता है | इस वेबसाइट में लगभग 240 मिलियन /महीना unique visitors आते है जो लगभग 1.5 बिलियन/महीना ad views करते हैं |

infolinks

Info Links 3rd Largest Marketplace है  जहाँ पर लाखों websites को monetize किया जाता है | यदि आपको AdSense का approval नहीं मिला है तो आप भी इस ad network के साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यह भी एक best AdSense Alternative है और यहाँ से लाखों रूपए कमा सकते हैं |

Media.net

यह प्लेटफार्म AdSense का best alternative (AdSense Alternative for Bloggers) हो सकता है क्योंकि इसमें होने वाली कमाई किसी भी ad network से ज्यादा है और यदि देखा जाए तो यह AdSense का नहीं AdSense इसका alternative है क्योंकि यह एक ऐसा platform है जहाँ income बहुत ज्यादा है और user काफी कम |

media.net

Users के कम होने की ख़ास बजह बस यह है कि यह बस creamy publishers के साथ काम करता है और इनके साथ जुड़ने के लिए website का एक criteria होना जरूरी है जो ये डिमांड करते हैं | जैसे कि website में monthly visitors की संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए तब ही आपको ad network से approval मिल पाता है |

Taboola

यह Publisher और Advertiser दोनों के लिए ही best Ad Network है जो कि AdSense का एक सफल alternative (AdSense Alternative for Bloggers) हो सकता है जिससे अच्छी खासी online earning की जा सकती है | Audience के लिए इस ad network में खास बात यह है कि यह प्लेटफार्म न्यूज़, किसी भी विषय की इनफार्मेशन, एडवाइस, किसी भी प्रोडक्ट के रिव्युज इत्यादि से सम्बंधित ads  दिखाता है जो इनकी audience के लिए काफी helpful रहते हैं |

taboola

यहाँ पर 500 मिलियन प्रतिदिन active users, 9000 publishers तथा 13 हजार से ज्यादा Advertisers हैं जो निरन्तर इस ad network के साथ काम करके अपना भविष्य उज्वल कर रहे हैं |

Adversal

यह एक ऐसा ad network है जहाँ पर आप अपना खुद का ad campaign चलाकर ज्यादा से ज्यादा revenue generate कर सकते हैं और इस campaign को रोकने के लिए किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही नहीं करनी होती है आप अपनी सुविधानुसार इसे आरम्भ और समाप्त कर सकते हैं |

adversal

Requirements for Adversal 

  1. आपके पास एक खुद का domain होना चाहिए
  2. website पर 50 हजार pageviews प्रति महीना होने चाहिए
  3. आपका content Adult नहीं होना चाहिए

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी जो कि best AdSense alternative से सम्बंधित है आपको पसंद आई होगी और आप इस आर्टिकल को पढ़कर प्रसन्न हुए होंगे | यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य ब्लॉगर भी इस जानकारी से फायदा उठाकर अपना भविष्य बना सकें |

[su_divider]

 

Previous articleHow to be a Travel Blogger in India – Basic Information
Next articleWhat is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here