Yono SBI क्या है ? कैसे करें Yono SBI app Download और कैसे use करें

665

Yono SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा launch किया गया एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से बैंक शाखा में जाए बिना तरह -तरह के बैंकिंग से सम्बंधित कार्य जैसे एप्लीकेशन की मदद से पैसों का आदान प्रदान करना, Fund invest करना, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना, लोन अकाउंट से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करना, ATM का pin generate करना तथा ATM खो जाने पर ATM को बंद करवाना इत्यादि किये जा सकते हैं |

आज के आर्टिकल में Yono SBI क्या है, Yono SBI app download तथा इससे सम्बंधित कई जानकारियां जैसे Yono SBI app कैसे download करें तथा उस app को कैसे use करते हैं इत्यादि बताने वाले हैं, यदि आप भी Yono SBI से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Yono SBI क्या है ?

State Bank of  India (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) के द्वारा जारी किया गया एप्लीकेशन Yono SBI बड़े ही काम का एप्लीकेशन है, यदि आप इसका इस्तेमाल करना सीख गए हैं या सीख रहे हैं तो यह आपका कीमती समय बचा सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप बैंकिंग से सम्बंधित वे सभी कार्य कर सकते हैं जिनके लिए आपको बार बार बैंक की भिन्न-भिन्न शाखाओं पर जाना पड़ता है |

Yono SBI वह एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे बैठे या बिना बैंक जाए कई कार्य जैसे money transfer करना, Fund Invest करना, ATM का pin generate करना तथा खो जाने पर ATM बंद करवाना, चेकबुक के लिए अप्लाई करना, लोन अकाउंट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना तथा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना एवं क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना इत्यादि बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |

यह भी पढ़िए 

  1. 1​ Bob World क्या है ?
  2. 2PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ?
  3. 3Google Pay me Mobile Number kaise change karen (Step by Step)

Yono का फुल फॉर्म क्या है || Yono Full Form in Hindi

YONO मतलब You Only Need One या कहें आपको बस एक की ही आवश्यकता है अर्थात यदि आपके पास Yono SBI application है तो आपको बैंकिंग से सम्बंधित कार्य करने के लिए किसी अन्य एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस एप्लीकेशन में ऐसे कई features हैं जिनकी मदद से आप बिना बैंक जाए अपने कार्य घर बैठे कर सकते हैं | Yono SBI का मुख्य तथा सबसे बेहतरीन फीचर यह है कि आप बिना ATM कार्ड के एप्लीकेशन की मदद से ATM से पैसा Withdrawal कर सकते हैं |

Yono SBI app download कैसे करें ?

Yono SBI app download करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा, वहीँ से आप इस एप्लीकेशन को install कर सकते हैं |

Play Store पर जाकर Yono SBI टाइप करके search करें तथा Install करें | इंस्टाल करने के बाद आप Yono SBI का पूर्ण तरह से use कर सकते हैं |

जानिये SBI Yono app के सभी फायदों के बारे में || what are the benefits of sbi yono in hindi

  • SBI Yono app की मदद से बिना बैंक जाये fund transfer किया जा सकता है
  • इस app की मदद से एक click में आप अपने account का balance जाँच सकते हैं
  • अपना account statement प्राप्त कर use pdf में download करके उसका print निकाल सकते हैं
  • यदि आपके पास चेकबुक नहीं है या ख़त्म हो गयी है तो इस app की मदद से आप अपनी चेकबुक घर बैठे मंगा सकते हैं
  • यदि आपके पास debit card नहीं है तोतो आप इस app की मदद से debit card के लिए apply कर सकते हैं या आपका debit card कहीं गुम हो गया है तो इस स्थिति में आप अपने debit card को तुरंत बंद करवा सकते हैं और नया debit card मंगवा सकते हैं
  • कभी situation ऐसी होती है कि आपके पास आपका debit card नहीं है और आपको cash की आवश्यकता पड़ रही है तो आप इस स्थिति में Yono cash का उपयोग कर रूपए 20,000 तक का withdrawal कर सकते हैं, यह सुरक्षित है
  • Yono Pay के अंतर्गत आपको Quick Transfer का option मिलता है जिसकी मदद से आप बिना beneficiary add करे account number तथा IFSC Code डालकर रूपए 25,000 तक का भुगतान लाभार्थी को आसानी से कर सकते हैं
  • इस app का प्रयोग कर Flipkart, AJIO, IRCTC, Tata Motors, Red Bus, Allen Solly समेत कई बड़ी कम्पनियों के Best Offers की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • YONO Krishi का प्रयोग कर किसान सही दाम में तरह-तरह के बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं

Yono SBI app से Fund Transfer कैसे करें ?

Yono SBI app से Fund Transfer करने के लिए आपको internet banking के user id तथा password या फिर MPin (यदि आपने बनाया है) से LOGIN करना होगा | लॉग इन करते ही आपके सामने YONO SBI का डैशबोर्ड open हो जाएगा जहाँ पर आपको YONO Pay select करना है |

YONO Pay पर click करते ही आपके सामने नयी विंडो open होगी जहाँ पर कई options दिखेंगे, यदि आपको रूपए 25,000 से कम का भुगतान करना है तो आप Quick Transfer पर click करें, यहाँ पर आपको Beneficiary add करने की आवश्यकता नहीं होती है, और आप इस option की मदद से 25, 000 रूपए तक का भुगतान लाभार्थी को अकाउंट नम्बर और IFSC Code की मदद से तुरन्त कर सकते हैं |

यदि आपको 25,000 रूपए से ज्यादा का भुगतान करना है तो YONO Pay के अन्दर Bank Account (आप्शन) को चुने तथा जिस भी लाभार्थी को भुगतान करना है उसका चयन करें (यदि आपने पहले से beneficiary add किया हो), जिसको भुगतान करना है और वह लाभार्थी beneficiary लिस्ट में नहीं है तो pay a new Beneficiary पर click करके लाभार्थी को add करें |

Beneficiary add करने के लिए आपसे लाभार्थी का नाम, Account Number, IFSC Code तथा Transfer Limit पूछी जायेगी, सभी जानकारियां सुनिश्चित करें तथा फॉर्म भरकर submit कर दें | कुछ समय बाद Beneficiary आपकी लिस्ट में add हो जाएगा जिसके बाद ही आप लाभार्थी को भुगतान कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी और किसी न किसी स्थिथि में यह आपके लिए लाभदायक भी होगी | उपरोक्त जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके इसे अन्य लाभार्थियों तक पहुँचाने में अपना योगदान अवश्य दें |

Previous articleAdsense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?
Next articleWhat is Dream 11 in Hindi- Cricket की एक अलग दुनिया