How to Change Mobile Number in Google Pay ?

471

How to Change Mobile Number in Google Pay : आप सभी google pay से तो परिचित होंगे ही, यदि नहीं तो आपको बता दें कि गूगल पे एक ऐसा भरोसेमंद एप है जिसकी सहायता से घर बैठे बैठे ही बिना बैंक जाए आप लाखों रुपयों का आदान प्रदान कर सकते हैं | यही नहीं इस एप की मदद से आप रिचार्ज, बिजली का बिल तथा अन्य कई प्रकार के बिलों को घर बैठकर ही जमा कर सकते हैं | यह एप आप उस मोबाइल नम्बर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं जिस नम्बर को आपने अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाया हुआ है |

यदि किसी रीजन से आपका वह रजिस्टर्ड नम्बर बंद हो गया है या कहीं खो गया है और आपने अपने बैंक में दूसरा नम्बर रजिस्टर करवा लिया है, जिसकी बजह से आप अपना google pay अकाउंट ऑपरेट नहीं कर पा रहे हैं | उस स्थिति में आपको अपना नम्बर google pay एप में भी बदलना होगा | आज के आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि google pay में अपना नम्बर कैसे बदलें (How to Change Mobile Number in Google Pay ?)

Google Pay me Mobile Number kaise change karen (Step by Step)

Google Pay में मोबाइल नम्बर को बदलने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपने google pay अकाउंट में अपना नम्बर बदल पायेंगे |

[su_button url=”https://explanationinhindi.com/how-to/how-to-link-instagram-with-facebook/” target=”blank” size=”5″]यह भी पढ़िए[/su_button] : How to link Instagram with Facebook

How to Change Mobile Number in Google Pay ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google pay एप को open करना होगा तथा इसके बाद profile में click करना होगा

How-to-Change-Mobile-Number-in-Google-Pay

  • profile पर क्लिक करते ही आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमें आपको setting दिखाई देगी, setting पर क्लिक करें तथा Personal info पर जाएँ

How-to-Change-Mobile-Number-in-Google-Pay

  • Personal info पर क्लिक करने एक बाद एक menu और खुल जाएगा जिसमें आपको मोबाइल नम्बर का आप्शन दिखाई देगा, mobile number पर क्लिक करें
  • आप देखेंगे कि add mobile number का आप्शन आ रहा होगा, उस पर अपना वह मोबाइल नम्बर डालें जो आपको add करना है
  • आप जो भी नम्बर अपने google pay में add करना चाहते हैं उस नम्बर को fill करें और दिए गए next के icon पर क्लिक करें

How-to-Change-Mobile-Number-in-Google-Pay

  • जो नम्बर add किया गया है उस पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को fill करें
  • जैसे ही आप OTP डाल देते हैं उसके कुछ समय बाद ही आपना मोबाइल नम्बर add/change हो जायेगा

Google Pay Download / गूगल पे एप अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें ?

आप बहुत ही आसानी से google pay को download कर सकते हैं, इसके लिए सर्वप्रथम आपको google play store पर जाना होगा | search आप्शन में google pay टाइप करना होगा, टाइप करते ही सबसे ऊपर आपको google pay दिख जाएगा उस पर क्लिक करें | क्लिक करते ही आप एप की रेटिंग, रिव्यु तथा number of downloads देख सकते हैं तथा साथ में ही यदि आप इस एप से सम्बंधित कॉमेंट्स पढना चाहते हैं तो वह भी पढ़ सकते हैं |

Google-Pay-Download

यदि आप सभी चीजों से संतुष्ट हैं तो अग्रिम कार्यवाही के लिए Install पर क्लिक करें, Install बटन पर क्लिक करते ही यह एप डाउनलोड हो जाएगी जिसके बाद आप आगे की proccess कर पाएंगे |

[su_button url=”https://explanationinhindi.com/how-to/how-to-link-instagram-with-facebook/” target=”blank” size=”5″]यह भी पढ़िए[/su_button] : How to download instagram reels videos in hindi ?

 

वीडियो देखकर समझिये कि How to Change Mobile Number in Google Pay ?

Change your Google Pay phone number (Google pay help)

उम्मीद करते हैं कि How to Change Mobile Number in Google Pay से सम्बंधित जानकारी आपको पसन्द आई होगी, पाठकों से गुजारिश है कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

Previous articleरतन टाटा 1 ऐसा नाम जो सभी उद्योगपतियों की प्रेरणा है :- Biography of Ratan Tata in Hindi
Next articlePhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here