Best Security Camera for Home : जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कोरोना वायरस ने भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में कहर मचा कर रखा हुआ था जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई तथा कई लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा | इसका असर यूँ पड़ा कि कुछ लोगों ने अपने भरण पोषण के लिए गलत रास्ता चुन लिया और वे चोरी करने लगे |
आप उन की इस परिस्थिति के लिए तो कुछ नहीं कर सकते किन्तु अपने घरों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर सकते हैं, इसके लिए आपको कई तरीके अपनाने पड़ेंगे जिनमें से एक है अपने घरों को सिक्यूरिटी कैमरों के माध्यम से सुरक्षित करना | वैसे तो सिक्यूरिटी कैमरा बहुत महंगे महंगे आते हैं जिन्हें प्रत्येक नागरिक अफोर्ड नहीं कर सकता है किन्तु आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे कैमरे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो वेहद ही सस्ता और शानदार है |
जी हाँ आज हम बात करने जा रहे हैं Best Security Camera for home के बारे में जो कि सभी टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण तथा एक बजट कैमरा है और इसे प्रत्येक नागरिक अपने घर में लगाकर अपने घर को सुरक्षित रख सकता है |
यह आर्टिकल affiliate advertising program से सम्बंधित है और explanation in hindi के माध्यम से इस प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा रहा है किन्तु हम इसके निर्माण में शामिल नहीं हैं
CP PLUS Wired 1080p HD 2.4 MP Security Camera
CP PLUS द्वारा तैयार किया गया यह एक HD 1080p Wired कैमरा है जिसका प्रयोग आप अपने घरों तथा दुकानों को सुरक्षित रखने में कर सकते हैं |इस कैमरे में रियल टाइम फुटेज के साथ रियल टाइम रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी भी दी गयी है जिसके लिए आपको इसके साथ मिलती है एक 500 gb की हार्डडिस्क जिसकी 1 year वारंटी है |
CP PLUS (Best Security Camera for Home)
- यहाँ पर आपको मिलता है Cp Plus 4 Channal HD DVR 1080p
- 2.4 मेगापिक्स़ल outdoor camera (2 Pcs)
- 500 gb हार्डडिस्क (1 साल की वारंटी के साथ)
- SMPS 4 channal पॉवर सप्लाई के लिए
- HDMI केबल तथा कनेक्टर्स
- कैमरा को इंस्टाल करने के लिए wire bundle
NOTE : कैमरे के इस सेट के साथ कोई मॉनिटर या फिर स्क्रीन नहीं मिलती है किन्तु यदि आपके पास कोई पुरानी स्क्रीन है तो आप उससे इससे जोड़ सकते हैं | यदि आपके पास पहले से कुछ नहीं है तो वह आपको खरीदनी होगी या फिर यदि आपके पास घर में स्मार्ट टीवी है तो आप इन कैमरों को अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं |
Product Details (प्रोडक्ट के बारे में)
- Manufacture – CP Plus
- Item Waight – 2 किलोग्राम
- Price – रूपए 6,436 (ऑफ़र के अनुसार बदलता है)
- Wire Length – 90 मीटर
- Country of Origin – India
यह भी देखिये : Best Smart Watch under 5000
उम्मीद करते हैं कि amazonaffiliate advertising program के तहत Best Security Camera for Home से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी , यह प्रोडक्ट amazon द्वारा बेचा जाता है और amazon के कस्टमर रिव्युज के आधार पर यह आर्टिकल लिखा गया है | यदि आप भी अपने घर को सुरक्षित रखना चाहते हैं और एक बजट कैमरा ढूंड रहे हैं तो यहाँ पर आपकी खोज समाप्त हो जाती है क्योंकि इस आर्टिकल को देखने के बाद यह प्रोडक्ट आप अवश्य मंगवाना चाहेंगे |
प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपने घर मंगवाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Nice Explaination
Your article has answered the question I was wondering about! I would like to write a thesis on this subject, but I would like you to give your opinion once 😀 baccaratsiteI go to see daily some web pages and blogs to readposts, however this weblog offers feature based posts.Feel free to surf to my page: Premium Keto Gummies