आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?

657

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इस समस्या का सामना प्रत्येक वह नागरिक कर रहा है जो अपना eAadhar Card डाउनलोड करना चाहता है लेकिन वह यह नहीं जानता कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | इस समस्या के समाधान को बताते हुए हम अपने पाठकों की इस समस्या को दूर करने वाले हैं |

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र है जिसमें एक uniqe identity number होता है जिसके आधार पर देश भर में कहीं भी कार्डधारक की पहचान की जा सकती है | यदि आपके पास आधार कार्ड physically उपस्थित नहीं और और आप कहीं ऐसी जगह फंस गए हैं जहाँ पर आपको अपनी पहचान का परिमाण देना है तो आप eAadhar डाउनलोड कर सकते हैं | यदि आप जानना चाहते हैं की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए uidai का करें प्रयोग

uidai भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी एक आधिकारिक वेबसाइट है जहाँ पर आप आधार कार्ड से सम्बंधित कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और इसी वेबसाइट से आप अपना eAadhar कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं |

यह भी जानिये : Uidai क्या है और कैसे बनवाएं PVC Aadhar Card online ?

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के कई तरीके हैं जिनसे सम्बंधित जानकारी नीचे दी जायेगी, आप किसी एक तरीके को follow करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

  1. आधार नम्बर द्वारा Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें
  2. वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें
  3. एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें

यह भी जानिये : Baal Aadhar: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनवाएं घर बैठे

आधार नम्बर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

  • आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएँ
  • Home Page पर जाकर My Aadhar के dropdown menu को देखें
  • Download Aadhar पर click करें
  • Click करते ही आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमें आपको कई option दिखेंगे जिसमें से आपको Download Aadhar का चयन करके उस पर click करना है
  • खुले हुए नए पेज पर 12 अंकों का आधार नम्बर डालें और Captcha कोड भरकर Send OTP पर click करें
  • OTP डालते ही आपके सामने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Verify & Download का आप्शन दिख जाएगा जिस पर click करके आप आधार की Pdf copy डाउनलोड कर सकते हैं
  • यह pdf file पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जो कि 8 अंकों के पासवर्ड के जरिये ही खुल सकती है और इस फाइल को खोलने के लिए जो पासवर्ड use होगा उसका एक format है जिसे आपको follow करना होता है

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें

  • uidai.gov.in पर जाएँ
  • Home Page पर जाकर My Aadhar के dropdown menu को देखें
  • Download Aadhar पर click करें
  • Click करते ही आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमें आपको कई option दिखेंगे जिसमें से आपको Download Aadhar का चयन करके उस पर click करना है
  • Aadhar Number, Virtual Id, Enrolment Id में से Virtual id का चयन करें तथा उस पर 16 digit की Virtual Id को fill करें
  • Captcha कोड भरकर Send OTP पर click करें
  • OTP डालते ही आपके सामने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Verify & Download का आप्शन दिख जाएगा जिस पर click करके आप आधार की Pdf copy डाउनलोड कर सकते हैं
  • यह pdf file पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जो कि 8 अंकों के पासवर्ड के जरिये ही खुल सकती है और इस फाइल को खोलने के लिए जो पासवर्ड use होगा उसका एक format है जिसे आपको follow करना होता है

एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें

  • uidai.gov.in पर जाएँ
  • Home Page पर जाकर My Aadhar के dropdown menu को देखें
  • Download Aadhar पर click करें
  • Click करते ही आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमें आपको कई option दिखेंगे जिसमें से आपको Download Aadhar का चयन करके उस पर click करना है
  • Aadhar Number, Virtual Id, Enrolment Id में से Enrolment Id का चयन करें तथा उस पर 28 digit की Enrolment Id को fill करें, यह जानकारी आपकी enrolment slip पर मौजूद है
  • Captcha कोड भरकर Send OTP पर click करें
  • OTP डालते ही आपके सामने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Verify & Download का आप्शन दिख जाएगा जिस पर click करके आप आधार की Pdf copy डाउनलोड कर सकते हैं
  • यह pdf file पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जो कि 8 अंकों के पासवर्ड के जरिये ही खुल सकती है और इस फाइल को खोलने के लिए जो पासवर्ड use होगा उसका एक format है जिसे आपको follow करना होता है

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढने के बाद आप अपना eAadhar Card आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी ज्यादा पाठकों तक पहुँच सके और देश का प्रत्येक नागरिक जागरूक हो सके |

[su_divider]

Previous articleUidai क्या है और कैसे बनवाएं PVC Aadhar Card online ?
Next articleविधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here