Uidai क्या है और कैसे बनवाएं PVC Aadhar Card online ?

438

आधार कार्ड क्या होता है यह तो सब जानते ही होंगे और सायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा जो आधार कार्ड से परिचित नहीं होगा या उसके पास आधार कार्ड नहीं होगा | आधार कार्ड को Uidai की आधिकारिक वेबसाइट  uidai.gov.in से आसानी से बनाया जा सकता है | जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते हैं तो आपको unique identification number के लिए एक कागज़ दिया जाता है जिसे संभाल कर रखना वेहद ही मुश्किल होता है |

यदि आप उसके बजाय एक ATM जैसा कार्ड जिसे PVC Aadhar Card कहते हैं बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं की uidai क्या है और pvc aadhar card online कैसे बनवाएं |

आधार कार्ड क्या है (What is Aadhar Card in Hindi) ?

आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र है जिसमें एक unique identity number होता है | इस कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है जिसके आधार पर देश भर में कहीं भी कार्डधारक की पहचान की जा सकती है | कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है आधार कार्ड प्राप्ति के लिए अपना नामांकन करवा सकता है | आधार कार्ड बनबाने के लिए कोई उम्र की सीमा तय नहीं की गयी है और यह कार्ड कोई भी पुरुष और महिला बनवा सकती है |

फर्जी पहचान को समाप्त करने के लिए इस अद्वितीय/अनोखे कार्ड को भारत में लाया गया और इसे लेकर आना काफी हद तक सफल भी हुआ है | भारत में कई ऐसी संस्थाएं हुआ करती थीं जो तरह तरह के फर्जीवाड़े करके लोगों से पैसे लूट लिया करती थीं लेकिन आज के समय में भारत में इस तरह की कोई प्रक्रिया नहीं देहि जा रही है |

यह भी जानिये : ई आधार डाउनलोड कैसे करें ? {Unique Identification Card}

Uidai क्या है ?

uidai सरकार द्वारा आरम्भ की गयी अधिकारिक वेबसाइट है जिसमें आधार से समबन्धित हर प्रकार की सूचना आप प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं | uidai को भारत के सभी निवासियों के लिए “आधार” नामक विशिष्ट पहचान संख्या जारी करने के लिए बनाया गया था | 31 अक्टूबर 2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत के निवासियों को 131.68 करोड़ आधार संख्या जारी की गयी हैं |

ऑफिसियल लिंक : uidai.gov.in

Vision of uidai

uidai का vision यह है कि वह भारत के निवासियों को एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म दे सके जहाँ पर भारतीय नागरिक कभी भी कहीं भी अपनी पहचान की प्रमाणिकता आसानी से दे सके |

PVC Aadhar card online कैसे बनवाएं ?

PVC aadhar card online बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ का प्रयोग कर सकते हैं | इस वेबसाइट की मदद से आप PVC कार्ड के लिए online order कर सकते हैं | यदि आप घर बैठे अपना PVC कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करके आप process कर सकते हैं |

uidai

  • ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को open करें
  • My Aadhar Section पर dropdown menu खोलें
  • Order aadhar PVC Card पर click करें
  • Click करते ही आपके सामने एक नया पेज (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) open हो जायेगा
  • Order Aadhar PVC Card पर click करें
  • 12 digit का आधार नम्बर fill करें और Captcha कोड भरकर Send OTP पर click करें
  • यदि आपका mobile नम्बर रजिस्टर नहीं है तो My Mobile Number is not registered पर tick mark करें और तब Send OTP पर click करें
  • इसके बाद आपके सामने Payment के लिए एक नया page खुलता है और आप यहाँ पर 50 रूपए का भुगतान करके successfully अपने लिए PVC कार्ड order कर सकते हैं

आधार के प्रकार (What are the different forms of Aadhar)

  1. Aadhar Letter
  2. eAadhar
  3. mAadhar
  4. Aadhar PVC Card

Aadhar Letter

यह Paper based आधार कार्ड होता है जिसमें QR कोड Print Date और Issue Date के साथ अंकित होता है | जब आप आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो सरकार द्वारा यह कार्ड मुफ्त में साधारण डाक द्वारा आपके घर भेज दिया जाता है |

e Aadhar

यह आधार कार्ड की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है और इसमें uidai द्वारा digital signature किये जाते हैं और इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए issue date और download date के साथ QR कोड अंकित होता है | इस कार्ड को आप अपने registered mobile number की मदद से आसानी से अपने mobile या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में download कर सकते हैं |

ई आधार डाउनलोड कैसे करें ?

mAadhar

mAadhar आधार कार्ड का digital form होता है जो कि एक एप्लीकेशन के रूप में है और आप अपने mobile में इसे install कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड कई बार download कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन से जो आधार कार्ड download किया जाता है उसमें एक QR कोड अंकित होता है जो ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए प्रयोग में जाया जाता है | इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store से अपनी डिवाइस में install कर सकते हैं |

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus” target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]Install mAadhar[/su_button]

Aadhar PVC Card

Aadhar PVC Card आधार कार्ड की latest form है जिसे uidai द्वारा introduce किया गया है, यह PVC based आधार कार्ड है जो easy to carry और durable है | इस PVC आधार कार्ड में digital signature के साथ साथ फोटो और कई इनफार्मेशन होती हैं और इस कार्ड को आप कहीं भी कभी भी अपनी पहचान बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

मात्र 50 रूपए का भुगतान करके आप इस कार्ड को अपने घर में मंगवा सकते हैं | इस कार्ड को घर बैठे मंगवाने के लिए ऊपर आर्टिकल में पूरी process दी गयी है जिसे follow करके आप अपना PVC Aadhar Card Online आर्डर कर सकते हैं |

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्योंकि आधार से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी हमने इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया है | यदि आपको हमरी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleFacts in Hindi – Amazing/ Psychological/ Science/ Life/ GK/ Cricket/ Motivational
Next articleआधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here