YouTube Video Download कैसे करें ? 3 Best और बेहद आसान तरीके

554

YouTube Video Download यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना कई users को करना पड़ता है और आज हम इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल में बताने वाले हैं | YouTube से तो आप सभी अच्छी तरह से ही परिचित होंगे और उसमें तरह तरह के वीडियोज भी देखते होंगे तो कभी कभी आपको उन वीडियोज को डाउनलोड करने का भी मन करता होगा लेकिन YouTube पर किसी भी प्रकार का Download Button ना होने की वजह से आप निराश भी हो जाते होंगे |

आज हम आपकी और हमारी परेशानी को ध्यान में रखते हुए और आपकी निराशा को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल YouTube Video Download कैसे करें लेकर आये हैं, उम्मीद है आपको पसंद आएगा | यदि आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर चुके हैं या इससे बचना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

YouTube क्या है (What is YouTube in Hindi) ?

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing platform है जहाँ पर एक दिन में लाखों लोग कोई ना कोई वीडियो अपलोड करते हैं या अन्य के द्वारा अपलोड किया गया वीडिओ देखते हैं | यह प्लेटफ़ॉर्म अपने users को तरह-तरह की category के videos upload करने के लिए allow करता है और उन videos को अपने users को दिखाता है |

YouTube को वर्ष 2005 में Jawed Karim, Steve Chen और Chad Hurley द्वारा लॉन्च किया गया था लेकिन वर्तमान में YouTube का मालिक Google है | YouTube का प्रयोग हर वो user free में कर सकता हैं जिसके पास स्मार्ट फोन, टेबलेट, लैपटॉप या PC है |

यह भी जानिये : यूट्यूब चालू करना है ? How to Create a YouTube Channel in Hindi

YouTube Video Download कैसे करें ?

जैसे कि हम ऊपर चर्चा कर ही हुके हैं कि YouTube Video Download ना कर पाने की वजह से कभी कभी यूजर को निराशा का सामना करना पड़ता है इसलिए इस आर्टिकल में हम उसी के समाधान से सम्बंधित चर्चा कर रहे हैं | यहाँ पर हम आपको बताएँगे ऐसे 3 best तरीके जिनकी मदद से आप YouTube के किसी भी video को आसानी से download कर पायेंगे |

  1. URL में एक छोटा सा बदलाव करके YouTube video कैसे download करें ?
  2. Application का use करके YouTube Video Download कैसे करें ?
  3. Website का use करके YouTube video कैसे download करें ?

आगे हम उपरोक्त 3 तरीकों का इस्तेमाल करके YouTube के किसी भी Video को download करने की प्रक्रिया को one by one जानेगें |

URL में छोटा सा बदलाव करके YouTube video कैसे Download करें ?

इस तकनीक से YouTube वीडियो को download करने के लिए आपको YouTube का प्रयोग एक browser में करना होगा क्योंकि यह तकनीक YouTube एप्लीकेशन पर काम नहीं करती है | किसी भी YouTube Video को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना browser open करना होता है और उसके बाद उस पर https://www.youtube.com/ खोलना होता है | इस process के बाद आप नीचे दिए गए steps को follow करके किसी भी YouTube video को download कर सकते हैं |

  • Search Box में जाकर सबसे पहले उस वीडियो को search कीजिये जिसे आप download करना चाहते हैं
  • URL पर click कीजिये
  • URL में लिखे YouTube.com के आगे लिखे सभी अक्षरों (https://www.) को Delete कर दीजिये
  • अब youtube.com से पहले ss लिखकर enter बटन दबा दीजिये
  • आपके सामने Savefrom.net का page खुल जाएगा जहाँ से आप किसी भी quality में अपना YouTube Video Download कर सकते हैं

Application का use करके YouTube Video Download कैसे करें ?

जैसा कि YouTube videos को directly आप YouTube से download नहीं कर सकते है उसके लिए आपको अन्य third party application का प्रयोग करना पड़ता है और आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप कैसे एक third party app का प्रयोग करके किसी भी YouTube video को download कर सकते हैं |

Note : YouTube videos को आप YouTube एप्लीकेशन के माध्यम से एप्लीकेशन में ही ऑफलाइन download कर सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल आप केवल YouTube के एप्लीकेशन में ही कर सकेंगे |

YouTube videos को download करने के लिए आप जिन third party application का प्रयोग कर सकते हैं उन सभी के link नीचे दिए गए हैं | आप उनमें से किसी एक का चयन करें और unlimited YouTube videos download करें |

  1. Snap Downloader
  2. Video Hunter
  3. VidMate
  4. Bit Downloader
  5. 4 K Video Downloader

Website का use करके YouTube video कैसे download करें ?

YouTube Videos को download करने के लिए आप third party websites का भी प्रयोग कर सकते हैं यहाँ पर हम आपको एक website के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से किसी भी YouTube video को download करना वेहद ही आसान है |

YouTube Video Download कैसे करें

यहाँ पर हम जिस website के बारे में बताने जा रहे हैं वह वेबसाइट Y2mate.com है जिसका प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं | आप YouTube में जिस video को देख रहे हैं और उसे download करना चाहते हैं तो आप उस video का URL copy करें और इस website पर आकर बस उसे paste कर दें, आपके सामने download के कई option आ जायेंगे जिनमे से एक को चुनकर आप video को download कर सकते हैं |

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि YouTube Video Download  से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और भविष्य में आप यदि कोई video डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा | यदि आपको YouTube Video Download कैसे करें यह अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider]

 

Previous articleNeha Kakkar biography in Hindi [ नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ]
Next articleSavefrom Net की SS YouTube तकनीक से अब नहीं होगी YouTube Video Download

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here