India Post Tracking~ How to Track Speed Post in 1 Click ? [ It’s Amazing ]

449

India Post TrackingTrack Speed Post in 1 Click 

[su_button url=”https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx” target=”blank” style=”glass” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: search”]Track Consignment[/su_button]

 

भारतीय डाक के बारे में तो आपने सुना ही होगा और अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि वर्ष 1986 में भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस की सेवाओं में सुधार किया गया जिसमें एक महत्वपूर्ण सेवा Speed Post की शुरुआत हुई लेकिन यह लेख इससे सम्बंधित नहीं है |

इस लेख को लिखने का मुख्य मकसद यह है कि इसके माध्यम से हम आपको India Post Tracking से सम्बंधित जानकारी दे सकें जहाँ पर हम आपको बताएँगे कि How to Track Speed Post in 1 Click ?

Speed Post Track करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

अगर आप Speed Post करते हैं और आपको यह जानना है कि आपका Speed Post कहाँ पहुंचा है तो आप इसे बड़ी ही आसानी से Track कर सकते हैं लेकिन Speed Post Track करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है इस वाक्य को थोडा सा विस्तार में समझते हैं |

कई बार ऐसा होता है कि स्थिति ऐसी आ जाती है कि आपको एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को Speed Post के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना पड़ता है और आपका वह डॉक्यूमेंट कहीं miss ना हो जाए जिसके लिए उस डॉक्यूमेंट को track करना बहुत जरूरी है साथ ही साथ इस process से आपको अपने डॉक्यूमेंट की exact location पता चलती रहती है |

अगर किसी कारणवश आपका डॉक्यूमेंट कहीं से miss हो भी जाता है और उसे आप समय समय पर track कर रहे हैं तो आपको उसकी location के आधार पर सम्बंधित post ऑफिस पर जाकर उसकी गुमसुदगी दर्ज करवा सकते हैं |

How to Track Speed Post in Hindi

यदि आप अपने द्वारा post किए गए डॉक्यूमेंट या किसी भी सामान जो आपने India Post के माध्यम से भेजा है उसे track करना चाहते हैं और आपके मन में सवाल है कि How to Track Speed Post तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें जहाँ पर आप India Post Tracking से सम्बंधित पूरी प्रक्रिया को step by step जानेंगे |

India Post Tracking के लिए आवश्यक है कि आपके पास उस receipt का होना जरूरी है जो आपको Speed Post करते समय दिया जाता है जो कि सबूत होता है कि आपके द्वारा India Post के माध्यम से कुछ भेजा गया है जिसमें सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी printed form में होती है |

जो Receipt आपको दी जाती है जिसमें एक Consignment Number लिखा हुआ होता है जिसकी सहायता से ही आप अपने Consignment Number को Track कर पाते हैं | यह Consignment Number EV#########IN के Format में आपकी Receipt में लिखा हुआ होता है |

Step by Step Process of  How to Track India Post in Hindi

  • सबसे पहले Google में India Post या Speed Post लिखकर Search करें जहाँ पर आपको Government of India, Department of Post का Official Link मिलेगा
  • यहाँ पर आपको Track Consignment का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है

India Post Tracking

  • Click करते ही आपके सामने भारतीय डाक का एक ऑफिसियल पेज दिखाई देगा, इस page में जो tool है उसकी सहायता से इसमें Consignment Number डालकर आप अपने Speed Post को track करने के लिए सक्षम हो पाएंगे
  • जो Tool आपके सामने open हुआ है उसमें अपना Consignment Number डालें जो कि आपको मिली Receipt में EV#########IN फॉर्मेट में होगा

track consignment process

  • Evaluate the Expression में एक साधारण से कैलकुलेशन को solve करके उसके सामने आपको उसका result लिखना है और Search बटन पर click कर देना है
  • जैसे ही आप search बटन पर click करते हैं Speed Post का Status दिख जाता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका Consignment कहाँ पहुंचा है और आपको कब तक यह प्राप्त हो जायेगा (Speed Post का Status कैसे check करें ?)

Consignment Track Status

Related Searches 

Speed post ko track kaise kare || Speed post tracking || Consignment Details Are not Found Problem Solution || स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें ||Speed Post Tracking Status

Conclusion

आज का यह लेख India Post Tracking से सम्बंधित था और आशा करते हैं कि आपको उपरोक्त लेख पसंद आया होगा और आपने How to Track Speed Post in 1 Click की सम्पूर्ण प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ा होगा ताकि आपको आपका कोई भी Consignment Track करने में आसानी हो |

India Post Tracking भारतीय डाक का एक हिस्सा है जहाँ पर आप Consignment Number की मदद से आपके द्वारा किये गए किसी भी post को बड़ी ही आसानी से track कर सकते हैं | अगर यह लेख आपको पसंद आया हो और आपके लिए उपयोगी लगा हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें क्योंकि आपका एक share और like हमें इस तरह के लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है |

Previous articleHow to Rank in the First Page of Google – Unbelievable Tips & Tricks [Always No-1]
Next articleHerbalife क्या है – आप Join करना चाहते हैं हर्बालाइफ के Best MLM Business Plan को ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here