Pawandeep Rajan : इंडियनआइडल सीजन 12 को जीतकर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में किया रोशन

473

Pawandeep Rajan एक ऐसा नाम जो इस समय उत्तराखंड के लोगों में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश की जुबान पर छाया हुआ है | इन्होने अपनी आवाज और टैलेंट से सभी के दिलों में घर कर लिया है | आपको बता दें कि पवनदीप राजन ने इंडियनआइडल सीजन 12 को जीतकर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में किया रोशन किया है | आज के लेख में हम गायक पवनदीप के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं और Biography of Pawandeep Rajan in hindi बताएँगे | यदि आप भी इस चमकते सितारे के बारे में विस्तार में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें |

Biography of Pawandeep Rajan in hindi

पवनदीप राजन (indian idol 2021 winner) वह चमकता सितारा है जिसने संगीत की दुनिया में अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट दिखाकार अपना नाम अंकित करवा लिया है, इस बजह से पवनदीप राजन को आज के समय में प्रत्येक संगीत प्रेमी जानता है | SONY TV पर चल रहे एक बेहतरीन और जाने माने रियलटी शो इंडियनआइडल का 12th सीजन पवनदीप राजन ने जीत लिया है और जगह जगह से उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ भेजी जा रही हैं | Indian idol pawandeep भी बेहद खुश है और सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं |

Pawandeep ने दिया एक Adorable Performance | Indian Idol Season 12 | Greatest Finale

पवनदीप राजन जीवनी (एक नजर में )

नाम पवनदीप राजन
उपनाम  पवनदीप
जन्मतिथि 27 जुलाई 1996
आयु 25 साल (2021 के अनुसार)
जन्मस्थान चम्पावत, उत्तराखंड, भारत
पिता का नाम सुरेश राजन
माता का नाम  सरोज राजन
नागरिकता  भारतीय
धर्म  हिन्दू
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित
शिक्षा  स्नातक

Indian-idol-pawandeep

Where is pawandeep Rajan from? कहाँ के निवासी हैं पवनदीप राजन

पवनदीप राजन जो कि इंडियनआइडल का 12th सीजन के विजेता हैं देवभूमि उत्तराखंड से तालुक रखते हैं और इसी पवित्र भूमि के एक छोटे से जिले चम्पावत में रहते हैं | यह जिला पहले अल्मोड़ा का हिस्सा हुआ करता था और 1972 में यह हिस्सा (चम्पावत) पिथौरागढ़ जिले में आ गया था फिर 15 सितम्बर 1997 को चम्पावत को एक स्वतंत्र जिला घोषित कर दिया गया था |

चम्पावत जिले की जनसंख्या 2,59,648 है और पवनदीप राजन इसी संख्या का एक हिस्सा है |

पवनदीप राजन का प्रारम्भिक जीवन

पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को चम्पावत जिले के एक छोटे से गाँव श्री शुरेश राजन जी के घर हुआ था और इनकी परमपूजनीय माता जी का नाम सरोज राजन है | पवनदीप को बचपन से ही गायिकी का बड़ा शौक था और इनके पिता ने बचपन से ही इनका बहुत साथ दिया और समय समय पर इन्हें मोटीवेट भी किया | पवनदीप राजन के पिता भी गायकी का शौक रखते हैं और इन्हें सिखाते रहते हैं | गायकी का शौक रखने की बजह से पवनदीप स्कूल,कॉलेज तथा चम्पवान में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे |

इनके अन्दर टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है, ये गायकी तो करते ही हैं किन्तु साथ में कई इंस्ट्रूमेंट भी बजा लेते हैं | इस प्रकार का टैलेंट बहुत कम ही देखने को मिलता है | पवनदीप महज 3 साल की आयु से तबला सीखने लग गए थे, जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे ही पवनदीप नए नए इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखते गए | आज के समय में ये अपने गाये हुए संगीतों में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ज्यादातर खुद ही बजाते हैं |

Pawandeep-Rajan

Is pawandeep Rajan winner of Voice India?

जी हाँ पवनदीप राजन The Voice India के विजेता रह चुके हैं और यदि आपको अभी तक यह लगता था उन्हें प्रसिद्धि अभी इंडियन आइडल का विजेता बनने के बाद मिली है तो आप यहाँ पर थोडा गलत सोचते हैं क्योंकि पवनदीप राजन ने 2015 में The Voice India में हिस्सा लिया था और वे विजेता भी बने थे | यह भी एक रियलटी शो था और एन्ड टीवी पर प्रसारित होता था | उस समय भी राजन ने अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिल जीत लिए थे |

पवनदीप राजन गायक होने के साथ साथ एक म्यूजिक डायरेक्टर और कम्पोजर भी हैं जिन्होंने कई लोकगीत कम्पोज किये हैं तथा उन्हें अपनी मधुर आवाज में गया है |

[su_button url=”https://explanationinhindi.com/biography/raghav-juyal-biography-in-hindi/” target=”blank” size=”5″]यह भी जानिये[/su_button] – Raghav Juyal Biography in Hindi : उत्तराखंड से भारतीय सिनेमा तक का सफ़र

 

पवनदीप राजन की उपलब्धियां

  • महज ढाई वर्ष की उम्र में पवनदीप राजन ने “यंगेस्ट तबला प्लेयर” का ख़िताब जीता था
  • उत्तराखंड सरकार द्वारा पवनदीप राजन को यूथ एम्बेस्डर ऑफ उत्तराखंण्ड बनाया गया है
  • चम्पावत जिले में इनके नाम पर एक सड़क का निर्माण किया गया है जिसका नाम “पवनदीप राजन मार्ग” है

Pawandeep Rajan Instagram

पवनदीप राजन निरंतर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक्टिव रहते हैं जिनमे से सबसे ज्यादा instagram में उनकी एक्टिविटी देखि गयी है |वे अपने instagram में हमेशा कोई ना कोई पोस्ट डालते रहते हैं जिन्हें उनके फैन्स द्वारा काफी पसन्द किया जाता है | Instagram में पवनदीप राजन के 1.2 मिलियन फोलोवर्स हैं और यदि आप भी इन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो लिंक (pawandeeprajan) पर क्लिक करके आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि Indian idol pawandeep से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, आपसे गुजारिश है कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

Previous articleBiography of Atal Bihari Vajpayee in Hindi || अटल बिहारी बाजपेयी जीवन परिचय
Next articleरतन टाटा 1 ऐसा नाम जो सभी उद्योगपतियों की प्रेरणा है :- Biography of Ratan Tata in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here