YouTube Kids [ Content for Kids ] – A safer online experience for kids

453

YouTube Kids जो कि YouTube का ही Filtered Version है जिसे इस तरह से बनाया गया है कि आपका baby उसकी उम्र के हिसाब से उसके और आपके interest के अनुसार चीजों को explore कर सके | जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में babies मोबाइल और मोबाइल में दिखाए जा रहे video content से काफी attract होते हैं और अपने बचपन से ही काफी कुछ सीखने लगते हैं |

आप यह भी जानते होंगे कि YouTube ज्ञान का भंडार है जहाँ पर आपको आपके प्रत्येक सवाल का जबाब मिल सकता है लेकिन इस ज्ञान के भंडार की आवश्यकता अभी आपके baby को नहीं है इसलिए YouTube द्वारा YouTube Kids बनाया गया है जहाँ पर आपको केवल वह जानकारियां और अन्य video content मिलेगा जिसकी आवश्यकता एक baby को और किसी baby को सिखाने के लिए उनके parents को चाहिए होती है |

यदि आप भी चाहते हैं कि आपका baby एक online platform पर रहकर अपने बचपन से ही कुछ सीखे और वह ऑनलाइन प्लेटफार्म आपके baby के लिए safe और फायदेमंद हो तो आपको YouTube Kids के बारे में अवश्य जानना चाहिए | YouTube Kids से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आपको यह लेख पूरा पढना होगा जहाँ पर हम आपको बताएँगे कि YouTube Kids Kya Hai और इसमें कैसे आप अपने baby के लिए एक प्रोफाइल बना सकते हैं |

YouTube Kids क्या है (What is YouTube Kids in Hindi) ?

यूट्यूब किड्स एक ऐसा प्लेटफार्म जिसे YouTube द्वारा ही बच्चों के लिए तैयार किया गया है और यदि technical भाषा में इसे समझा जाए तो यूट्यूब किड्स YouTube का ही एक filtered version है जिसे कुछ इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि यहाँ पर uploaded सारा का सारा content बच्चों से सम्बंधित है |

इस प्लेटफार्म पर baby उसकी उम्र के हिसाब से उसके और आपके interest के अनुसार चीजों को explore कर सकता है ताकि baby को उसके बचपन से ही तरह तरह की जानकारियां प्राप्त हो सके जो उसके भविष्य में उसके लिए सहायक हों |

इस filtered  version में जो content रखा गया है वह family-friendly है जिसे engineers द्वारा community को protect करने के लिए कुछ इस प्रकार design किया गया है कि यह Human reviews और parents के feedback के आधार पर content को filter कर देता है |

YouTube Kids में Profile कैसे Create करें ?

आपको YouTube Kids में एक प्रोफाइल create करनी होती है जिस प्रोफाइल में आपके द्वारा जिस data जैसे date of birth, age इत्यादि को feed करवाया जाता है उसी आधार पर आपके baby के लिए content को filter करके आपकी बनायीं गयी प्रोफाइल में दिखाया जाता है | आप यूट्यूब किड्स प्रोफाइल कैसे create कर सकते हैं इसकी पूरी process इस लेख में step by step बताई गयी है जिसे follow करके आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी दिक्कत के प्रोफाइल create कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको गूगल में YouTube Kids लिखकर search करना होगा या फिर आप direct लिंक www.youtubekids.com को follow करके इस platform के home page पर जा सकते हैं
  • रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया में आपको I’M A KID और I’M A PARENT का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपको  I’M A PARENT बटन पर click करना है

I'M A PARENT

  • I’M A PARENT पर click करते ही आपके सामने Welcome Page दिखेगा जिसमें आपको Next पर click करना है

YouTube Kids Welcome Page

  • Next page पर आपको आपकी Date of Year भरकर Submit में click करना है

what is YouTube Kids

  • Submit पर click करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा वीडियो play हो जाएगा जिसके खत्म होने के बाद Next पर click करना है
  • Next पर click करते ही Sign In पेज आएगा जिसमें parents को अपनी Gmail ID का इस्तेमाल करके Log In कर लेना है – (Gmail ID कैसे बनायें)

YouTube Kids Sign In

  • Sign In हो जाने के बाद Crate Profile का page खुलेगा जिसमें आपको kids का नाम, Age और Date of Birth को fill करके Next पर click करना है

how to create a profile YouTube Kids

  • Next पर click करते ही अगले page पर आपको अपने baby का age group select करना है और Next पर click करना है

select age group on YouTube kids

  • Next page पर आपसे पूछा जाता है कि आप Search feature को ON रखना चाहते हैं या OFF करना चाहते हैं, अपनी इच्छानुसार चयन करें और सम्बंधित बटन पर click कर दें
  • चयन करते ही next page पर आपके सामने Profile Created का page खुल जायेगा जिसमें Next करना है और LET’S GO पर click कर देना है

profile created on YouTube Kids

  • LET’S GO पर click करते ही आप Dashboard पर land हो जायेंगे जहाँ पर आप अपने baby के लिए कोई भी वीडियो play कर सकते हैं

How to Download YouTube Kids (कैसे डाउनलोड करें) ?

यूट्यूब किड्स के experience को बेहतर बनाने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन को भी develop किया गया है जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने android phone और iPhone में install कर सकते हैं | Android users इस एप्लीकेशन को Google Play Store और iPhone Users इस एप्लीकेशन को App Store के माध्यम से install कर सकते हैं |

how to download YouTube Kids

  • इस एप्लीकेशन को आप ऑफिसियल वेबसाइट www.youtubekids.com से भी download कर सकते हैं

Kids के लिए Content की कौन कौन से Categories उपलब्ध हैं ?

इस प्लेटफार्म पर Content कि उन सभी Categories को सम्मिलित किया गया है जिनसे सम्बंधित videos देखने पर एक baby के अन्दर विकास हो सकता है और वह entertain हो सकता है जो कुछ इस प्रकार हैं –

  1. Arts & Crafts
  2. Toys & Play
  3. Learning & Hobbies
  4. Shows & Cartoons
  5. Music & Dance
  6. Gaming
  7. YouTubers & Family Vloggers

Tips & Tools for Parents

YouTube Kids को engineers द्वारा कुछ एस तरह से design किया गया है कि parents अपने baby की YouTube Profile को control कर सकते हैं और अपने individual baby के interest के हिसाब से उसे customize भी कर सकते हैं | इस लेख में हम ऐसे ही कुछ tips और tools से सम्बंधित जानकारियां शेयर करने वाले हैं |

Create individual profiles as unique as your kids

यदि आपके घर में 2 या 2 से अधिक बच्चे हैं और उनका interest अलग-अलग है तो आप प्रत्येक के लिए individually प्रोफाइल create कर सकते हैं जो आपके घर के प्रत्येक बच्चे के लिए uniqe profile होगी और बच्चे अपने interest के अनुसार YouTube Videos देख पायेंगे |

Approve what your kids can watch

प्रोफाइल बनाने के दौरान और उस प्रोफाइल को access करते समय पूरा control parents के हाथ में होगा कि आपके बच्चे YouTube पर क्या क्या देखें | आपके बच्चे केवल उन्ही वीडियो और channels को देख सकेंगे जिन्हें आपके द्वारा approve किया गया है | यहाँ पर एक ऐसी भी setting दी गयी है जहाँ पर बच्चे स्वयं कुछ भी search नहीं कर सकते हैं जो कि इस platform को काफी बेहतर बनती है |

Select content levels based on your kid’s age

प्रोफाइल में क्या content दिखाया जाए उसके लिए बच्चे का age group बताकर यह decide किया जा सकता है कि आपके बच्चे के लिए Content Levels क्या होने चाहिए अर्थात प्रोफाइल पर यह set किया जा सकता है कि बच्चे की age के आधार पर content दिखाया जाए जिसके लिए 3 mode दिए गए हैं |

  1. Preschool – 4 साल की आयु से कम बच्चों के लिए 
  2. Younger – उन बच्चों के लिए जिनकी आयु 5 से 8 साल है 
  3. Older – 9 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए 

Limit screen time

इसकी मदद से आप वीडियो की screen time लिमिट को set कर सकते हैं जहाँ पर यदि आप चाहते हैं कि आपका baby 10 मिनट ही वीडियो को देखे तो आप 10 मिनट पर limit को set कर सकते हैं जिससे 10 मिनट पूरे होते ही वीडियो स्वयं बंद हो जाएगा |

One easy way to block videos

यहाँ पर आपको किसी भी वीडियो को ब्लॉक करने का विकल्प भी मिल जाता है जिसका प्रयोग करके आप किसी individual video या फिर पूरे channel को भी एक single step से block कर सकते हैं |

Make YouTube Kids free of paid ads

यदि आप चाहते हैं कि जब आपका baby कोई वीडियो enjoy कर रहा है उस दौरान कोई भी Ads Play न हो तो आप YouTube की Premium Membership भी ले सकते हैं और प्रोफाइल में Ads Free Content को enjoy कर सकते हैं |

Conclusion

आशा करते हैं कि YouTube द्वारा आरम्भ किया गया यह प्लेटफार्म YouTube Kids आपको पसंद आया होगा और सम्बंधित यह जानकारी भी आपको अच्छी लगी होगी | इस लेख को पढ़कर शायद आपने अभी तक यह निर्णय ले लिया होगा कि आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो उसके लिए आप YouTube Kids में प्रोफाइल अवश्य बनायेंगे | 

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें और यदि आप इस लेख में किसी भी प्रकार का सुधार चाहते हैं तो comment section के माध्यम से हमें अवश्य बताएं | आपका एक like और share हमें इस तरह के unique और Interesting लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है |

यदि आप अपना YouTube Channel बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link को follow करके आप YouTube Channel बनाने की पूरी process जान सकते हैं – 

Previous articleHow You Can Increase Adsense CPC on Blog [Increase Adsense Earning]
Next article5 Unique Tips for How to Make Your First YouTube Video ? ~ हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here