Home Biography Vivek Bindra Biography in Hindi : मनुष्य 1 सफलताएँ अनेक

Vivek Bindra Biography in Hindi : मनुष्य 1 सफलताएँ अनेक

डॉ विवेक बिंद्रा कौन हैं (Who is Dr. Vivek Bindra)

Vivek Bindra (विवेक बिंद्रा) एक इन्फ़्लुएन्सर, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशिप कंसल्टेंट तथा एक सफल बिजनेस कोच हैं जो उभरते हुए व्यवसायियों को राह दिखाते हैं तथा उन्हें मोटिवेट करने के साथ साथ उन्हें टिप्स भी देते हैं | इनका बोलने का अंदाज इतना आकर्षक है कि यदि कोई एक बार इन्हें सुन लेता है तो वह बार बार इन्हें सुनना चाहता है | आज के आर्टिकल में हम अपने पाठकों को डॉ विवेक बिंद्रा के जीवन परिचय (Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं | यदि आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़िए |

Success Story of Dr Vivek Bindra

डॉ विवेक बिंद्रा एक ऐसा नाम है जो बिजनेस के क्षेत्र में आसमान की बुलंदियों को छू रहा है और अपने साथ साथ विवेक बिंद्रा नए नए व्यवसायियों  को भी राह दिखा रहे हैं तथा उन्हें सफल होने में उनका साथ दे रहे हैं | डॉ विवेक लगभग 1500 कॉर्पोरेट के भरोसेमंद adviser हैं और साथ ही साथ ये अपना अनुभव तथा ज्ञान लोगों के साथ साझा करते रहते हैं जिसकी मदद से कई व्यवसायी सफल हो चुके हैं |

डॉ विवेक बिंद्रा एक सफल youtuber भी हैं जहाँ पर इनके 17.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं, इन्होने यह चैनल 6 दिसम्बर 2013 को ज्वाइन किया था और अब तक इनके चैनल पर 1,203,432,924 views हो चुके हैं और साथ ही साथ ये एक बड़ी कम्पनी Bada Business Pvt. Ltd (Vivek Bindra Company Name) के founder तथा CEO हैं |

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi (जीवन परिचय)

डॉ विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1978 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था, जब ये महज 3 वर्ष के थे तब इनके सर से इनके पिता का साया उठ गया था | पिता के निधन के बाद इनकी माता ने दूसरा विवाह कर लिया था और ये अपने दादाजी के साथ रहने लगे थे | डॉ बिंद्रा एक मध्यवर्गीय परिवार से नाता रखते थे इसलिए इनकी प्रारम्भिक शिक्षा काफी आम थी और ये हॉस्टल में रहकर अपनी पढाई करते थे |

What is the qualification of Vivek Bindra (शैक्षणिक योग्यता)

डॉ विवेक बिंद्रा ने 12 वीं पास करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली के Xavier College में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने BBA की डिग्री प्राप्त करी और MBA की पढाई के लिए नॉएडा में स्थित AMITY Business College को चुना और 2005 में अपनी MBA की पढाई पूरी करी |

जैसा कि डॉ विवेक बिंद्रा एक मध्यवर्गीय परिवार से थे और उन्होंने बचपन से बहुत सी कठिन परिस्थितियों का सामना किया था इसलिए वे बड़े होकर बहुत पैसा कमाना चाहते थे | उन्होंने MBA करने के बाद नौकरी को ना चुन कर स्वमं के पैरों पर खड़े होने की ठान ली और कॉर्पोरेट कंसल्टेंट बन गए | 10-12 वर्ष का अनुभव लेकर इन्होने बहुत कुछ सीखा और खुद को इस काबिल बनाया कि कई कंपनियों के ये सफल adviser बन गए |

डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने Doctor of Philosophy में Ph.D की डिग्री हासिल की है, यही कारण है कि डॉ बिंद्रा अपने नाम के आगे डॉक्टर का प्रयोग करते हैं |

पैसा कमाने तथा अपनी बात को लोगों तक पहुँचाने के लिए youtube इन्हें बहुत अच्छा प्लेटफार्म लगा और 2013 में इन्होने youtube की दुनिया में कदम रख दिया और यहाँ पर भी इन्होने सफलता प्राप्त की | अब ये youtube के जरिये भी लाखों रुपये कमाते हैं और साथ ही साथ खुद को प्रमोट करते हैं |

भगवत गीता पढ़ कर प्रभावित हुए थे डॉ बिंद्रा

डॉक्टर बिंद्रा बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2004 में भगवत गीता को पढना प्रारम्भ किया था और उसे पढ़कर ये बहुत प्रभावित हुए थे | वे बताते हैं कि गीता में आपके द्वारा स्वमं से पूछे गए हर सवाल का जबाब मिल जाता है | उनका यह मानना है कि भगवत गीता से ही प्रभावित होकर वे एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बने हैं और प्रत्येक मनुष्य के द्वारा पूछे गए सवालों के पीछे जबाब हमेशा भगवत गीता से ही जुड़ा होता है |

यह भी पढ़िए :

रतन टाटा 1 ऐसा नाम जो सभी उद्योगपतियों की प्रेरणा है :- Biography of Ratan Tata in Hindi

 

Vivek Bindra Video 2021

डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने वर्ष 2021 में  moment marketing, 7 strategies to grow your sales, buzz marketing, best sale techniques, 21 strategies to think big & inovative इत्यादि जैसी कई  मोटिवेशनल वीडियोज अपने चैनल Dr. Vivek Bindra : Motivational Speaker में पब्लिश करी हैं जिन्हें लोगों द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा है |

List of Vivek Bindra Books (विवेक बिंद्रा द्वारा लिखी गयी किताबें)

  • Prabhavi Niyojan aani veleche vyavasthapan
  • Double Your Growth
  • From Pocket Money of Professional Salary
  • Everything About Effective Communication
  • Everything About Corporate Etiquette

Dr Vivek Bindra Social Media Accounts

S.N.  Social Media handle User ID  Number of Followers
1 Instagram vivek_bindra 2.6 मिलियन
2 Facebook Dr Vivek Bindra 8.7 मिलियन
3 Twitter @DrVivekBindra 202.8 K
4 YouTube Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker 17.3 मिलियन

उम्मीद करते हैं कि Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi  से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, यदि आप भी डॉ विवेक बिंद्रा से कुछ सीखना चाहते हैं तो उनकी वेबसाइट badabusiness.com अवश्य visit करें और उनके द्वारा चलाये जा रहे भिन्न- भिन्न प्रोग्राम्स को ज्वाइन करें |

टेक्नोलॉजी, बायोग्राफी, कंप्यूटर, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to queries तथा अन्य से सम्बंधित जानकारियां hindi भाषा में जानने के लिए explanation in हिन्दी visit करें |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version