Home Mobile App Baroda M-CONNECT is now Bob World – Top का No. 1 Online...

Baroda M-CONNECT is now Bob World – Top का No. 1 Online Platform

बैंक ऑफ़ बडौदा के सभी कस्टमर्स जो मोबाइल बैंकिंग Baroda M-CONNECT का प्रयोग करते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सामने यह आई है कि बैंक ऑफ़ बडौदा ने M-Connect के स्थान पर नया एप्लीकेशन लांच किया है जिसका नाम bob World है | बैंक ऑफ़ बडौदा की आगामी सर्विसेज़ के लिए आपको अब इसी नए एप्लीकेशन का प्रयोग करना होगा |

आज के आर्टिकल में हम bob World से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी देने वाले हैं, हम इसमें यह बताएँगे कि क्या आप इस  Application में अपना  Baroda M-CONNECT का यूजर आईडी और पासवर्ड प्रयोग में ला पाएंगे या नहीं, यदि नहीं हो क्या आपको फिर से रजिस्टर करना पड़ेगा | यदि आप सम्बंधित जानकारी विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें |

What is Bob World ? { बॉब वर्ल्ड क्या है }

बैंक ऑफ़ बडौदा की ओर से अपना यूज़र एक्सपीरिएंस को ठीक करने तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल बैंकिंग M-Connect के स्थान पर एक नया एप्लीकेशन लांच किया गया है जिसे उन्होंने Bob World का नाम दिया है | बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा इस नए एप्लीकेशन के माध्यम से उनके ग्राहकों के लिए बैंकिंग अनुभव को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है | उम्मीद की जा रही है कि यह एप्लीकेशन पुराने एप्लीकेशन की अपेक्षा तेज तथा सुरक्षित होगा और इसमें यूजर का एक्सपीरिएंस  भी अच्छा होगा तथा प्रत्येक यूज़र इस टूल में होने वाली सभी सर्विसेज का फायेदा उठा पायेगा |

दिनांक 1 सितम्बर 2021 तक बैंक ऑफ़ बडौदा के सभी ग्राहक स्वचलित रूप से नए एप्लीकेशन bob World में माइग्रेट हो जायेंगे

PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ?

कैसे करें bob World app को download ?

bob world bank of Baroda app download : बैंक ऑफ़ बडौदा के इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है, यदि आप पहले से M- Connect का प्रयोग नहीं करते थे तो आपको सबसे पहले play store पर जाना होगा वहां आप bob World टाइप करें आपके सामने बैंक ऑफ़ बडौदा का यह एप्लीकेशन दिख जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल पर install कर सकते हैं |

यदि आप पहले से M- Connect का प्रयोग करते हैं तो आपसे बस वह update करने को बोलेगा, आप update बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को update कर लीजिये |

bob World Registration || कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

हम अपने पाठकों को यह बता दें कि यदि आप पहले से ही M- Connect का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको इस नए एप्लीकेशन के लिए पुन: रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है | इस एप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए आपको अपने पुराने पासवर्ड का ही प्रयोग करना होगा |

M Connect पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

bob World के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं अपनी पासबुक

बैंक ऑफ़ बडौदा पासबुक कैसे चेक करें ? : bob world के माध्यम से बैंक की सभी सर्विसेज काफी आसान हो चुकी हैं, आप अपने मोबाइल से कभी भी और कहीं भी अपनी पासबुक ऑनलाइन देख सकते हैं | इसके लिए आपको अपना bob world एप्लीकेशन लॉग इन करना होगा |

log in करने के बाद सबसे नीचे दायीं ओर पर 3 लाइन (more) बटन को दबाएँ, आपके सामने बहुत सारे नए आप्शन खुल जायेंगे जिसमे आपको explore में जाकर तीसरे नम्बर पर Passbook पर क्लिक करना है | Passbook पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे जिनमे आपको आपके खाते का प्रकार बताना है, जिस प्रकार का आपका खाता है आप उस पर क्लिक करें |

खाते के प्रकार पर क्लिक करते ही आपको आपका अकाउंट नम्बर दिखायेगा, उसके नीचे View Transaction पर क्लिक करके आप आपने वह सभी Transaction देख सकते हैं जो आपके द्वारा किये गए हैं तथा यही सारे Transaction आपकी ऑफ़लाइन पासबुक पर प्रिंट होते हैं |

यह भी जानिये :-  Bank of Baroda Account Transfer to Another Branch Online ( बैंक ऑफ बड़ौदा का Account एक Branch से दूसरी ब्रांच में ऐसे करें ट्रान्सफर घर बैठे मोबाइल से online)

वीडियो के माध्यम से समझिये कि How to Switch from M-Connect to BoB World (New) App Easily Without De-Register | No Login Problem

उम्मीद करते हैं कि bob World से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, पाठकों से छोटी सी गुजारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिक bob users के पास यह जानकारी पहुँच पाए |

 How to Change Mobile Number in Google Pay ?

टेक्नोलॉजी, बायोग्राफी, कंप्यूटर, अमेजिंग फैक्ट्स, how to queries, मोबाइल एप्स तथा अन्य से सम्बंधित जानकारियाँ हिन्दी भाषा में पढने के लिए explanation in हिन्दी visit करें |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version