Home Biography Neha Kakkar biography in Hindi

Neha Kakkar biography in Hindi [ नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ]

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच रहकर और संगीत में माहिर होकर अब एक सेलिब्रिटी बनी नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय (Neha Kakkar biography in Hindi ) लिखने का अवसर मुझे मिला है और इस आर्टिकल में मैं हर वो जानकारी देने का प्रयास करूँगा जो नेहा कक्कड़ के रियल फैन्स जानने की इच्छा रखते हैं | यदि आप भी नेहा कक्कड़ के जीवन से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी जानने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी जानिये : Raghav Juyal Biography in Hindi : उत्तराखंड से भारतीय सिनेमा तक का सफ़र

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय/Neha Kakkar biography (एक नजर में) Birth/Age/Height

नाम  नेहा कक्कड़
उपनाम  नेहू, इंडियन शकीरा
जन्मतिथि 06/जून/1988
जन्मस्थान  ऋषिकेश, उत्तराखंड (भारत)
व्यवसाय  गायिका/मॉडल
ऊँचाई  4 फीट 9 इंच
शारीरिक बनावट  32-26-32
नागरिकता  भारतीय
धर्म  हिन्दू
वैवाहिक स्थिति  विवाहित

 

Neha Kakkar biography in Hindi (जीवन परिचय)

Neha Kakkar biography : नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड राज्य के एक छोटे और खूबसूरत शहर ऋषिकेश में हुआ था जिसे योगनगरी के नाम से भी जाना जाता है | नेहा महज 4 वर्ष की थीं जब इन्होने जगराते में भजन कीर्तन करना आरम्भ किया था और इन्हें इतनी कम उम्र में ही प्रसिद्धि मिल गयी थी | इन्होने बचपन से लेकर आज तक गायकी के क्षेत्र में इतनी कड़ी मेहनत करी कि आसामान की बुलंदियों तक पहुँचने से इन्हें कोई रोक ना पाया |

इनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ एवं माता जी का नाम नीति कक्कड़ है, इनके पिता ऋषिकेश कक्कड़ एक गैर सरकारी संस्था में कार्यरत है और माता एक कुशल गृहणी है | नेहा कक्कड़ की एक बड़ी बहन है जिनका नाम सोनू कक्कड़ है और वे भी एक गायिका हैं, इनका एक भाई  भी है जिनका नाम टोनी कक्कड़ है और टोनी एक म्यूजिक डायरेक्टर और गायक हैं |

यह भी जानिये : Pawandeep Rajan : इंडियनआइडल सीजन 12 को जीतकर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में किया रोशन

नेहा कक्कड़ की शिक्षा (Education)

नेहा कक्कड़ ने अपनी पढाई दिल्ली में रहकर न्यू होली पब्लिक स्कूल से की है | जैसा कि इन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और ये अपने स्कूल में गायन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती थीं जिसकी वजह से इनकी फेन फॉलोइंग बहुत अछि थी और लोग इन्हें पसंद भी किया करते थे| जब नेहा 11 वीं कक्षा में पढ़ रही थीं तब इन्होने एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और वहां इन्हें काफी पोपुलेरिटी मिली जिससे इनका झुकाव गायकी की और ज्यादा हो गया और ये अपना ज्यादा समय गायकी को देने लगीं |

समय की कमी होने के कारण इन्होने अपनी पढाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और पढाई छोड़कर सारा ध्यान गायकी पर देने लगी जिस वजह से नेहा ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज नहीं जा पायीं |

नेहा कक्कड़ की सादी किससे हुई ?

नेहा कक्कड़ की सादी 24 अक्टूबर 2020 को  पटियाला, पंजाब के रहने वाले रोहनप्रीत सिंह के साथ हुई थी | रोहनप्रीत सिंह व्यवसाय से एक सिंगर और एक्टर हैं जिनका जन्म 1 दिसम्बर 1994 को हुआ था | रोहनप्रीत की आयु नेहा कक्कड़ से 5 वर्ष कम है लेकिन कहते हैं ना कि रिश्ते ऊपर से बनकर ही आते हैं और इन दोनों की सादी इसका एक सटीक उदाहरण है |

यह भी जानिये : Nora Fatehi Biography in Hindi : नोरा ने जीत लिया सभी युवाओं का दिल, जानेंगे कौन है ये हुस्न की मलिका

नेहा कक्कड़ को क्या पसंद है ?

पसंदीदा अभिनेता शाहरूख खान
पसंदीदा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
पसंदीदा संगीतकार ए आर रहमान, हनी सिंह, साननोन डोनाल्ड
पसंदीदा फिल्म द शौकीन्स
पसंदीदा खाना साधारण
पसंदीदा काम गायकी, शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करना

 

नेहा कक्कड़ से जुड़े कुछ सवाल

1. क्या नेहा कक्कड़ धूम्रपान करती हैं ?

  • नहीं 

2. क्या नेहा कक्कड़ शराब पीती हैं ?

  • नहीं

3. नेहा कक्कड़ के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है ?

  • हिमांश कोहली (वर्तमान में नहीं है)

4. नेहा कक्कड़ के पति का क्या नाम है ?

  • रोहनप्रीत सिंह 

5. नेहा कक्कड़ की सादी कब हुई ?

  • 24 अक्टूबर 2020

6. नेहा कक्कड़ की पहली फिल्म कौन सी है ?

  • इसी लाइफ में (2010)

7. नेहा कक्कड़ की आँखों का रंग क्या है ?

  • भूरा 

नेहा कक्कड़ करियर (Career)

Neha Kakkar biography के अन्तर्गत हम नेहा कक्कड़ के career से सम्बंधित जानकारी देंगे जो कि कई लोगों को प्रोत्साहित कर सकती है |

नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत एक बेहद ही प्रसिद्ध टेलीविजन शो इंडियन आइडल में एक प्रतियोगी के रूप में की थी जहाँ पर इन्होने जोरदार performance देकर खूब वाह वाही लूटी किन्तु उस सीजन को ये जीत ना सकीं | वहां से मिली पॉपुलैरिटी की बजह से नेहा ने  मीट ब्रोस -द रॉकस्टार के साथ एल्बम शुरू किया | उसके बाद इन्हें 2010 में एक फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसका नाम ISI LIFE MEIN था |

बचपन में जगराते में भजन कीर्तन करने वाली नेहा कक्कड़ आज के समय में इतनी महान गायिका बन गयी हैं कि सबसे ज्यादा पॉपुलर फीमेल सिंगर में इनका नाम सर्वोपरि आता है |

नेहा कक्कड़ के प्रसिद्ध और पसंद किये जाने वाले कुछ songs

क्रमांक  वर्ष  Song (गाना) फिल्म का नाम 
1 2012 सैकेंड हैण्ड जवानी Cocktail
2 2014 सनी सनी Yaariyan
3 2014 लंदन ठुमकदा Queen
4 2016 कर गयी चुल Kapoor & Sons
5 2016 मिले हो तुम Fever
6 2016 काला चश्मा Baar Baar Dekho
7 2017 बद्री की दुल्हनिया Badrinath ki Dulhaniya
8 2017 चीज बड़ी Machine
9 2018 दिलबर Satyamev Jayate
10 2018 आँख मारे Simmba
11 2019 कोका कोला Luka Shuppi
12 2019 ओ साकी साकी Batala House
13 2020 एक तो कम जिंदगानी Marjaavaan
14 2020 गर्मी Street Dancer 3 D
15 2020 लेम्बोर्गिनी Jai Mummy Di
16 2021 फ़ोन में तेरी फोटो Tuesdays and Fridays
17 2021 मतलबी यारियां The girl on the train
18 2022 गोल गप्पा Badhaai Do

 

List of Songs recorded by Neha Kakkar

Neha Kakkar on YouTube (Click Here)

[su_divider top=”no”]

आज के आर्टिकल में आपने Neha Kakkar biography in Hindi [ नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ]  से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी | यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी उपरोक्त जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version