Herbalife Afresh क्या है & Herbalife Afresh Benefits in Hindi [ Quick & Hidden Info ]

785

Herbalife Afresh हर्बालाइफ कंपनी का एक Best Selling Product है और इसका उपयोग वजन घटाने और शारीरिक उर्जा को बढाने के लिए किया जाता है | अगर आप चाय और कॉफी पीने के शौक़ीन हैं तो यह उत्पाद आपके लिए एक बेहतर Alternative हो सकता है क्योंकि Herbalife Afresh में भी कैफीन अच्छी खासी मात्रा में उपलब्ध होता है |

Herbalife दावा करती है कि यदि आपका वजन ज्यादा है और आप Herbalife Afresh का उपयोग दैनिक तौर पर करते हैं तो आपका वजन कम हो सकता है और जब आप इस उत्पाद का सेवन करते हैं तो आपकी शारीरिक उर्जा भी बढती है |

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं और Herbalife के इस उत्पाद का प्रयोग करने की सोच रहे हैं तो अपनी जानकारी के लिए आपको इसे बनाने वाली कंपनी के बारे में भी जान लेना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी कंपनी के उत्पादों का सेवन करते हैं तो उसे बनाने वाली कम्पनी के बारे में हमें सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए |

Herbalife Afresh क्या है ?

Herbalife Afresh हर्बालाइफ कंपनी का एक ऊर्जावर्धक उत्पाद है जो मानव को उर्जा प्रदान करने के साथ साथ वजन घटाने के लिए भी प्रयोग में लिया जाता है | बाजार में यह एक पाउडर की अवस्था में उपलब्ध होता है जिसे आप इसके distributer से खरीद सकते हैं लेकिन साथ ही साथ यह online platforms पर भी उपलब्ध हो जाता है |

 

  • Herbalife Nutrition Herbalife Afresh Energy Drink Mix (Lemon, 50 g)

Herbalife Afresh

[su_button url=”https://amzn.to/3CNOEsv” target=”blank” style=”flat” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: money”]Check Price On Amazon[/su_button]

 

  • Herbalife Afresh Powder – 50 g (Lemon, Pack of 2)

herbalife afresh pack of 2

[su_button url=”https://amzn.to/3RWVvUJ” target=”blank” style=”flat” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: money”]Check Price On Amazon[/su_button]

 

  • Herbalife Afresh Energy Drink Mix, 50 g (Lemon, Ginger, Elaichi Flavor)-Combo Pack of 3

herbalife afresh pack of 3

[su_button url=”https://amzn.to/3SQwNXJ” target=”blank” style=”flat” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: money”]Check Price On Amazon[/su_button]

 

यदि भारत में इसकी उपलब्धता की बात की जाए तो यह भारत में 6 flavor’s इलायची, नीबू, अदरक, तुलसी, दालचीनी और अदरक में मिल जाता है जिसे पीना काफी आसान है और इस्तेमाल आप अपने पसंदीदा flavor के साथ कर सकते हैं |

अगर आप अपने मोटापे से परेशान हैं और आप चाहते हैं कि आपका वजन थोडा कम हो जाए तो आप इस उत्पाद का सेवन चाय और कॉफी के स्थान पर नियत रूप से कर सकते हैं | जैसा कि इस उत्पाद में कैफीन उपलब्ध होता है जिसकी वजह से अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आप चाय और कॉफी पीना भी छोड़ सकते हैं |

Herbalife Afresh Composition in Hindi

Herbalife Afresh का स्वाद उसमें डाले जाने वाले flavor के अनुसार अलग-अलग होता है जो प्रत्येक Afresh के उत्पाद को एक दूसरे से अलग बनाता है जिसकी वजह से प्रत्येक का Composition एक दूसरे से अलग होता है लेकिन अन्य सामग्रियां जिनका उल्लेख नीचे लेख में किया जा रहा है Herbalife Afresh के प्रत्येक उत्पाद में सम्मिलित हैं |

  • Orange Pekoe Extract
  • Guarana Seed Extract
  • Caffeine Powder
  • Maltodextrin
  • Acidity Regulator – 330

Herbalife Afresh Benefits in Hindi

  1. हर्बालाइफ के उत्पाद Afresh का नियत सेवन करने से मानव की शारीरिक उर्जा में बढ़ोत्तरी का एहसास होता है
  2. Afresh का सेवन करने के बाद आपका शरीर तरोताजा लगता है
  3. नियत रूप से Afresh का सेवन करने से मोटापा कम होता है
  4. Afresh मानव शरीर की चर्बी को घटाता है
  5. Afresh का सेवन करने पर कोलेस्ट्रोल नियंत्रण में रहता है
  6. Afresh का सेवन Metabolism बेहतर करता है जिससे भोजन आसानी से उर्जा में परिवर्तित हो जाता है और मानव कोशिकाओं को निरन्तर ईधन प्राप्त होता रहता है
  7. Herbalife Afresh में मौजूद Orange Pekoe Extract एक शक्तिशाली Antioxidant हैं, जो मुक्तकणों की सफाई करता हैं और घायल उत्तकों की मरम्मत करता हैं
  8. Orange Pekoe Extract उम्र से पहले आने वाले बुढ़ापे को भी रोकता हैं

Herbalife Afresh Side Effects in Hindi

जो कोई उत्पाद हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है उस उत्पाद के कुछ ना कुछ दुष्प्रभाव भी अवश्य होते हैं और यह उत्पाद में कुछ दुष्प्रभावों के साथ ही आता है जिनके बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए |

  1. Herbalife Afresh में Maltodextrin मौजूद होता है और अगर इसकी ज्यादा मात्रा शरीर में पहुँचती है तो रक्त में सुगर का स्तर बढ़ सकता है इसलिए Afresh का सेवन करने से पहले सम्बंधित लोगों से राय अवश्य लें कि इसकी कितनी मात्रा मानव शरीर के लिए ठीक होती है
  2. Maltodextrin की अगर अधिक मात्रा हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती है तो वह पेट में मौजूद वैक्टीरिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं जिससे आपकी पाचन क्रिया बिगड़ सकती है
  3. इसका अधिक सेवन करने से Afresh में सम्मिलित Guarana Seed Extract रक्तचाप और ह्रदय गति को तेज कर सकता है
  4. Afresh में मौजूद कैफीन अनिंद्रा, पेट की समस्या, जी-मचलाना और चिंता जैसी कई समस्याएं पैदा कर सकता है

Afresh की कितनी खुराक लेनी चाहिए (Herbalife Afresh Dosage in Hindi)

यदि आपके शरीर में पहले से कई समस्याएं हैं तो Afresh की कितनी खुराक लेनी चाहिए इससे सम्बंधित राय डॉक्टर से जरूर लें लेकिन अगर आप पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं तो आप नीचे बताई जा रही Herbalife Afresh Dosage को follow कर सकते हैं – 

  • पूरे दिन में कम से कम एक खुराक Afresh की अवश्य लें और अधिकतम आप इसकी 3 खुराक पूरे दिन में ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको खुराक लेने का एक समय निश्चित करना होगा 
  • वैसे तो इस उत्पाद का सेवन आप सादे, ठन्डे या गर्म किसी भी प्रकार के पानी के साथ कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं तो प्रयास यह करें कि आप इसका सेवन गुनगुने पानी के साथ ही करें
  • 2 साधारण चम्मच Afresh Powder को 250 ML पानी के साथ मिलाकर इसका सेवन करें 
  • प्रयास करें कि जब आप इस उत्पाद का सेवन कर रहे हैं उस समय आपका पेट खाली हो या फिर आप अपने चाय या कॉफी पीने के समय में इसका सेवन कर सकते हैं 
  • रात को इसका सेवन ज्यादा देरी से ना करें क्योंकि इसमें उपस्थित कैफीन की मात्रा आपके नींद ना आने की वजह बन सकती है 

Afresh को लेते समय सावधान रहें (Herbalife Afresh Precautions in Hindi)

  • 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को Afresh का सेवन ना करवाएं 
  • गर्ववती महिलाओं को इस उत्पाद का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि कोई गर्ववती महिला अपना मोटापा कम करने के लिए इस उत्पाद का सेवन करना चाहती है तो सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से राय अवश्य लें 
  • स्तनपान करवा रही महिलाओं को इस उत्पाद का सेवन नहीं करना चाहिए 
  • अगर किसी मानव को उच्च रक्तचाप की समस्या है तो वे Afresh का सेवन ना करें 

Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि Herbalife Afresh क्या है और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हैं और साथ ही साथ आपने Herbalife Afresh से जुडी कई जानकारियां इस लेख से प्राप्त करी , अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें क्योंकि आपका एक like ओए share हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने को प्रोत्साहित करता है |

अगर आपके मन में Herbalife से सम्बंधित कोई भी सवाल है और उस सवाल के जबाब को जानने की आपकी इच्छा है तो आप हमसे comment section के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपना सवाल पूछ सकते हैं |

Previous articleHerbalife क्या है – आप Join करना चाहते हैं हर्बालाइफ के Best MLM Business Plan को ?
Next articleHerbalife Cell-U-Loss Health Capsule Benefits in Hindi – Quick Info 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here