Home How To? PNR Number kya hota hai और IRCTC से PNR Status Check कैसे...

PNR Number kya hota hai और IRCTC से PNR Status Check कैसे करें ?

यदि आपने IRCTC का प्रयोग किया है और इंडियन रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल से online ticket booking की है तो आप अवश्य जानते होंगे कि PNR Number Kya Hota hai और PNR Status Check करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है | यदि आपको PNR से सम्बंधित जानकारी नहीं है तो आपको पहले PNR Full Form यानि इसकी फुल फॉर्म क्या है यह पता होना चाहिए जो कि आप इस लेख में अवश्य जानेंगे |

साथ ही साथ इस लेख में आप जानेंगे कि PNR Number Kaise Check Kare और इसके माध्यम से कैसे जानें कि आपके PNR का Status क्या है (PNR Status kaise pata kare), आखिर क्यों PNR Status Check करने की आवश्यकता पड़ती है और PNR Number ke Fayde क्या हैं ?

क्या आपको उपरोक्त सभी सवालों के जबाब पता हैं, यदि हाँ तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे आपका काम बहुत आसान हो जाता होगा और यदि नहीं पता है तो प्रत्येक उस यात्री को यह लेख पढना चाहिए जो रेल में सफ़र करता है या भविष्य में कभी रेल यात्रा करने की संभावनाएं हैं |

यह भी जानिये :- IRCTC क्या है, IRCTC ID Kaise Banaye और IRCTC Full Form In Hindi ?

PNR Number kya hota hai ?

PNR की फुल फॉर्म (PNR Full Form in Hindi) पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (Passenger Name Record) होती है और भारतीय रेल टिकट में PNR Number 10 अंकों का एक ऐसा unique code होता है जिसमें यात्रा की पूरी जानकारी होती है | यह unique number प्रत्येक टिकट में बाईं ओर छपा हुआ होता है और इसके आरंभिक तीन अंक बताते हैं कि आपकी journey कहाँ से आरम्भ हो रही है या हुई है |

 

PNR number द्वारा आप घर बैठकर ही इन्टरनेट का प्रयोग करके यह पता लगा सकते हैं कि जो टिकट आपने बुक करवाया है उसका वास्तव में क्या status है, इसका मतलब यह है कि आप अपना सीट का status कि वह confirm है या waiting में है बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं और यदि waiting में है तो कितनी waiting है और कितनी seats confirm होने के बाद आपकी सीट confirm हो जायेगी |

उम्मीद करते हैं कि आपको PNR ka Matlab या PNR Number kya hota hai यह समझ आ चुका होगा | अब इसके बाद मुख्य बात आती है कि PNR No Kaise Check Kare ?

PNR Number Kaise Check Karen ?

PNR Status Check करने के लिए आपको पहले यह पता होना चाहिए कि PNR kya hota hai, PNR kaisa dikhta hai और Ticket me PNR Number kaha hota hai ?

जैसा कि ऊपर लेख में आपको बताया गया है कि PNR 10 अंकों का एक uniqe code होता है जिसमें आरंभिक 3 नंबर यह बताते हैं कि आपकी यात्रा कहाँ से start हुई है, आपको इन 3 नम्बको के साथ बाकी के 7 अंक मिलाकर ही  PNR Status जानने के लिए चाहिए होते हैं, इसका मतलब यह हुआ कि इन 10 अंकों के unique code से आप यात्रा की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

PNR Number को खोजने के लिए आप अपनी टिकट में बाईं और देखिये, आपको 10 अंकों का यह PNR नम्बर आसानी से दिख जाएगा | अब इसके बाद मुख्य जानकारी यह है कि इस PNR नंबर से PNR Status Kaise Pata Kare ?

PNR Status Check कैसे करें ?

PNR Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करना होता है और यदि आपने अभी तक अपना IRCTC Account नहीं बनाया है और जानना चाहते हैं कि IRCTC क्या है, IRCTC ID Kaise Banaye  In Hindi ? तो पहले इस link पर click करके अपनी IRCTC ID बना लें |

और यदि आपने अपनी IRCTC User Id बनायीं हुई है और अपना Login ID and Password भूल गए हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके आप जान सकते हैं कि irctc login id and password कैसे recover करें ?

PNR Status Check करने के लिए Simple Steps 

  • IRCTC की Official Website खोलें और उसे अपनी रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें

  • Login करते ही आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी और उसमें आपको कई सारे option देखने को मिलते हैं, आपको उनमें से PNR Status खोजकर उसमें click करना है
  • Click करते ही आपको नए Page पर भेज दिया जाता है और यह page मुख्यतः PASSENGER RESERVATION ENQUIRY से सम्बंधित होता है

  • इस पेज पर आपको Enter PNR No. का option दिखाई देगा आपको बस उसके सामने वाले box में अपना PNR Number डालना है
  • PNR Number डालकर Submit बटन पर click कीजिये

SMS द्वारा भी किया जा सकता है PNR Status Check, जानिये कैसे ?

PNR status Send SMS on mobile यानि एक मैसेज send करके भी आप अपना पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं, जानेंगे कैसे –

जी हाँ, यदि आपको कंप्यूटर से थोडा बैर है और आप कंप्यूटर के इस्तमाल से बचने का प्रयास करते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपना PNR Status Check कर सकते हैं यानि आप अपनी PNR से सम्बंधित जानकारी ऑफलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक SMS भेजना होता है और SMS भेजते ही आपके पास सम्पूर्ण जानकारी SMS द्वारा ही आ जाती है |

  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज टाइप करें
  • PNR<space> 10 Digit PNR Number
  • टाइप करने के बाद इस मैसेज को 139 पर Send कर दीजिये
  • मैसेज प्राप्त होते ही आपकी PNR सम्बंधित जानकारी आपको मैसेज द्वारा भेज दी जाती है

पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले ?

यदि आप अपनी यात्रा के दौरान अपने टिकट की हार्ड कॉपी रखना चाहते हैं और आपने अपना टिकट ऑनलाइन करवाया है तो ऑनलाइन माध्यम से टिकट book करवाने पर आपकी इसकी सॉफ्ट कॉपी send की जाती है, हार्ड कॉपी रेलवे आपको नहीं देता है | किन्तु इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि PNR Number की मदद से आप अपने टिकट की हार्ड कॉपी को निकाल सकते हैं |

यदि आप जानना चाहते हैं कि पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकालें या फिर आप अपने टिकट की हार्ड कॉपी को अभी निकालना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए steps को follow कीजिये, यकीन मानिये कुछ ही समय में आपके टिकट की हार्ड कॉपी आपके हाथों में होगी |

  • सबसे पहले आपको भारतीय रेल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in पर जाना होगा
  • सबसे ऊपर बाईं ओर आपको PNR Enquiry का option दिखेगा जिस पर आपको click करना है

नीचे दिए गए link पर click करके आप direct PNR Enquiry के page पर जा सकते हैं

>Click Here <<

  • अब यहाँ पर आपको अपना PNR Number टाइप करके Submit बटन पर click करना है

  • Submit पर click करके ही आपका टिकट खुल जायेगा जिसे आप सीधे प्रिंट भी कर सकते हैं और उसे pdf format में save भी कर सकते हैं

Note : Print करने के लिए shortcut key = CTRL + P

किसी भी डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालने के लिए आप अपने कीबोर्ड में CTRL बटन के साथ P दबाकर प्रिंट के लिए डायरेक्ट कमांड दे सकते हैं | इस कमांड को देते ही आपके सामने Print Priview खुल जाता है जहाँ से आप अपनी file को save भी कर सकते हैं |

PNR Number ke Fayde (Advantages of PNR Number)

  • PNR Number से किसी भी यात्री की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है
  • PNR Number एक unique 10 अंकों की संख्या है जो केवल एक यात्री के पास तक सीमित होती है इसलिए यात्री की यात्रा सदैव सुरक्षित रहती है और PNR No. से ही PNR Status का पता लगाया जा सकता है
  • PNR Number से आप अपनी यात्रा का booking status जांच सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि आपकी सीट किस बोगी में कौन सी है
  • जिस रेल में आपकी यात्रा तय हुई है उससे सम्बंधित जानकारी भी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
  • PNR Number की मदद से आप अपने टिकट की हार्ड कॉपी भी download कर सकते हैं और उसके बाद उसका प्रिंट आउट निकालकरउसे अपने पास रख सकते हैं
  • IRCTC द्वारा पीएनआर नंबर द्वारा ही PNR Status को update किया जाता है

Conclusion

यदि आपने भारतीय रेलवे टिकट को अपनी यात्रा के लिए बुक करवाया है चाहे उसका माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आप उसका PNR Status 10 digit पीएनआर नंबर की मदद से पता कर सकते हैं | इसका मतलब यह है कि यदि टिकट बुक होने कि स्थिति में यदि आपकी सीट waiting list या फिर RAC में थी और अब आप उसका current status जानना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं |

PNR Status Check करने की प्रक्रियाओं को उपरोक्त इस लेख में बताया गया है, आप पूरे लेख को पढ़कर सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इस लेख में आपको बताया गया है कि –

  1. PNR Number kya hota hai
  2. PNR Full Form in Hindi
  3. PNR Number Kaise Check Karen
  4. PNR Status Check Kaise Kare
  5. PNR Number ke Fayde

यदि आपको लगता है कि PNR से सम्बंधित कोई जानकारी हमसे छूट गयी है और उस जानकारी को इस लेख में होना चाहिए तो आप हमें comment box के माध्यम से सलाह दे सकते हैं | आपका यह comment हमारे लिए फीडबैक का काम करेगा और आपके comment को feedback के तौर पर ही ट्रीट किया जायेगा |

धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो !

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version