Home blogging Yep.com – गूगल को टक्कर देने आ गया ahrefs का नया Search...

Yep.com – गूगल को टक्कर देने आ गया ahrefs का नया Search Engine

आप सभी जानते ही हैं कि गूगल ज्ञान का महासागर है और यहाँ पर आपको प्रत्येक जानकारी मिल सकती है लेकिन ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहाँ पर competition ना हो और गूगल के पहले से ही कई competitor जैसे Yahoo, DuckDuck Go, Ask.com, Bing इत्यादि हैं लेकिन कोई इसे पछाड़ ना सका | लेकिन अब ahrefs द्वारा भी अपने एक Search Engine को लॉन्च किया गया है जो कि Yep.com है और कहा जा रहा है कि यह गूगल को अच्छी टक्कर दे सकता है | 

इस लेख में हम इस नए सर्च इंजन yep.com के बारे में जानेंगे जिससे आप अंदाजा लगा पायेंगे कि क्या Yep Search Engine भविष्य में कभी google.com को टक्कर दे पायेगा | यदि दे पायेगा तो इस नए search engine में ऐसा क्या है जो गूगल के अन्य competitors में नहीं था |

जानकारियां ही मनुष्य को सही निर्णय लेने में सहायता करती हैं और यदि आपके पास जानकारी नहीं है तो आप कभी सही निर्णय नहीं ले पायेंगे इसलिए प्रत्येक मनुष्य के पास प्रत्येक विषय में जानकारी होना अति आवश्यक है | इस लेख को पढ़ते रहिये और अंत तक आप yep ahrefs से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर लेंगे |

यह भी जानिये :- Ahrefs’ Backlink Checker क्या है और Ahrefs’ Keyword Explorer क्या काम करता है ?

Yep Search Engine क्या है (What is Yep in Hindi) ?

यह सर्च इंजन बाकी सर्च इंजनों की तरह ही एक टूल है जिसे ahrefs द्वारा डेवलप किया गया है और इसका उपयोग भी बाकी search engine और गूगल की तरह ही इनफार्मेशन खोजने के लिए किया जाता है | यह search engine 6 जून2021 को लॉन्च किया गया है लेकिन बात की जाए इस domain की तो यह domain सबसे पहले 1998 में register किया गया था और तब से लेकर इसे कई कम्पनियों द्वारा प्रयोग किया गया और इस दौरान यह domain कभी live हुआ तो कभी बंद पड़ा रहा |

यह भी जानिये :- Google क्या है और गूगल का फुल फॉर्म क्या है ? { Hindi में }

वर्तमान में यह डोमेन ahrefs के पास है और ahrefs ने इस domain को एक search engine के रूप में launch किया है | इस search engine की दो मुख्य बातें जो इसे अन्य सभी सर्च इंजनों से भिन्न बनती हैं और जिनके आधार पर कहा जा रहा है कि यह सर्च इंजन गूगल को टक्कर दे सकता है |

  1. Privacy
  2. Revenue Share

Privacy

इस सर्च इंजन का दावा है कि यह अन्य की तरह अपने users की इनफार्मेशन जैसे उसकी व्यक्तिगत जानकारियां नाम, पता, आयु, लिंग इत्यादि अपने पास एकत्रित नहीं करेगा और आपकी search history भी अपने server पर कभी store नहीं करेगा |

यदि बात की जाए अन्य सभी सर्च इंजनों की तो वे सभी अपने users की व्यक्तिगत जानकारियों को अपने पास रखते हैं जिससे एक तरह से user की privacy भंग होती है |

Revenue Share

Revenue Share को लेकर Yep Search Engine ने अभी तक का सबसे धमाकेदार Revenue Model introduce किया है जिसमें इनका कहना है कि Yep search engine 90/10 revenue-sharing model पर काम करेगा और इसका मतलब यह है कि जितने भी creators इसके साथ काम करेंगे उनकी कमाई का 90 % शेयर्स creator को जाएगा और मात्र 10 % शेयर ये अपने पास रखेंगे |

आंकड़ों की सहायता से इसके Revenue Model को थोडा विस्तार से समझते हैं | मान लीजिये आप yep.com के साथ एक publisher/creator के तौर पर काम कर रहे हैं और यहाँ से आपकी कमाई 100 $ प्रतिमाह होती है तो 100 $ में से 90 $ Publisher/ Creator के पास जाएगा और 100 $ में से 10 $ Yep अपने पास रखेगा |

यदि वास्तव में Yep Search Engine इसी Revenue Model पर काम करेगा तो यह प्रत्येक Publisher और Creators के लिए बड़ी ही खुशी की बात है क्योंकि इसके माध्यम से सभी creators और publishers को उनकी मेहनत की पूरी कमाई मिल पाएगी और वे ज्यादा पैसे earn कर सकेंगे |

यह भी जानिये :- क्या आप Google के Ultimate फीचर I’m Feeling Lucky के बारे में जानते हैं ?

History of Yep.com

Yep.com से आपने यह अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि यहाँ पर हम इस domain यानि yep.com के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं | आपको क्या लगता है कि Ahrefs ने इस domain के साथ अपने search engine को 6 जून 2021 में लॉन्च किया है तो यह domain 2022 में ही register हुआ होगा |

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, वास्तव में yep.com का इतिहास बहुत पुराना है और साथ ही साथ यह domain भी बहुत पुराना है और इसे सबसे पहले 1998 में रजिस्टर किया गया था और वर्ष 2000 में यह domain बेब साईट स्टोरी का एक पोर्टल के तौर पर उसका एक part हुआ करता था और 2001 आते आते यह domain बंद हो गया था |

काफी समय बंद रहने के बाद इस domain को  2004 से इन्टरनेट पर एक search Engine Cum Web Directory के रूप में देखा गया, इसके बाद yep.com एक website builder हुआ करता था |

वर्तमान में यह domain ahrefs के पास है और जब इस domain को ahrefs द्वारा खरीदा गया तो यह एक expired domain था | अब ahrefs ने मई 2022 में इस domain को एक search engine के रूप में लॉन्च किया है जिसे गूगल का competitor कहा जा रहा है |

Technical Aspects of Yep.com

  • वर्तमान में तेजी से viral हो रहे नए search engine का नाम Yep है और यह अपने Beta phase में है और इसे आप yep.com पर जाकर access कर सकते हैं 
  • इसकी Privacy [Policy ही इसकी USP है और यह एक माध्यम हो सकता है users को अपनी ओर attract करने का क्योंकि अपनी Personal information किसी और के पास रखना किसी को पसंद नहीं होता है 

  • इस Search Engine के पास गूगल की तरह ही अपना index है जो कि गूगल के अलावा अन्य किसी search engine के पास नहीं है
  • इस सर्च इंजन के पास अपना index होने का मुख्य कारण ahrefs है क्योंकि ahrefs द्वारा ही इस tool को develop किया गया है और ahrefs 2010 से continuously इन्टरनेट को crawl कर रहा है और सभी website के data को collect कर रहा है 
  • Technically यदि देखा जाए तो इस search engine को लॉन्च हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन इसके पास पहले से ही पिछले 12 सालों का लाखों websites का data उपलब्ध है 
  • Ahrefs के पास 3121 servers हैं और ये सारे सर्वर 23 लाख GB RAM use करते हैं 
  • Yep प्रत्येक दिन 3 करोड़ नए pages को discover करता है और यदि बात की जाए Yep की indexing list की तो यहाँ पर अभी 10 बिलियन pages मौजूद हैं 
  • Yep.com ahrefs के bots का प्रयोग कर रहा है और ahrefs bot robot.txt के सभी रूल्स और standard instructions को follow करता है 

Conclusion

उपरोक्त लेख में आपने Yep Search Engine के बारे में जाना और उपरोक्त जानकारी के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि इसके features और technical aspects बाकी अन्य सभी सर्च इंजनों से अलग है जो इसे उन सभी से बेहतर बनाते हैं | Yep ने इन सभी विशेषताओं को देखकर खुद को गूगल का बहुत बड़ा competitor बताया है लेकिन जैसे जैसे यह काम करता रहेगा वैसे ही इससे सम्बंधित जानकारियां हम आपको देते रहेंगे |

उम्मीद करते हैं की उपरोक्त सभी जानकारियां आपको पसंद आई होंगे और इस लेख को पढने के बाद इससे सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आपको किसी अन्य platform पर नहीं जाना पड़ेगा और यदि आप yep.com से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप comments के माध्यम से हमसे सवाल पूछ सकते हैं | 

आपके कीमती समय के लिए आपका धन्यवाद !

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version