Home How To? Good Morning Images वाली Image Website Kaise Banate Hai?

Good Morning Images वाली Image Website Kaise Banate Hai?

Website Kaise Banate Hai || Image Website Kaise Banate Hai || Website Kaise banaye

आपने गूगल में कई तरह की Images देखी होंगी जिनमें से आपने Good Morning Images भी देखी होंगी जिनका उपयोग शायद आपने भी कभी ना कभी तो किया ही होगा और गूगल से उन images को download कर अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों इत्यादि को भेजा भी होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ये सभी Good Morning Images या इस तरह की अन्य images आती कहाँ से है और इन्हें कौन बनाता है |

अगर आप भी इच्छुक हैं कि आप अपने talent का use कर इस तरह की image वाली website यानि Image Website बनायें और आप नहीं जानते कि Image Website Kaise Banate Hai तो आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढना चाहिए जहाँ पर आप जानेंगे कि Image Website Kaise banaye और उसका SEO कैसे करें |

Image Website Kaise Banate Hai?

Website बनाने का तरीका एक ही होता है जिसके लिए कुछ आवश्यक चीजें जैसे Hosting, Domain, WordPress इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है जिनका इस्तेमाल कर आप बड़ी ही आसानी से कोई भी website बना सकते हैं | Image Websites बस एक माध्यम है अपने विचारों को एक image के माध्यम से अपने उपयोगकर्तायों तक पहुंचाने का जिसका तरीका Normal Websites से थोडा अलग होता है जहाँ पर आपके Unique Contant की आवश्यकता ना होकर एक अच्छी image की आवश्यकता होती है जिसमें आप अपने विचारों को दर्शाते हैं |

जैसा कि Title में लिखा है कि Good Morning Images वाली Image Website Kaise Banate Hai तो इसका मतलब मात्र यह है कि यहाँ पर हम एक ऐसी website का उदाहरण लेकर आपको समझाने का प्रयास करेंगे जहाँ पर “Good Morning” Category को focus किया गया है और आप किसी भी Niche को चुनकर अपने लिए एक Unique Website बना सकते हैं |

Example of a Image Website – HappyDayStarts.com

Website Kaise banaye?

Website चाहे Affiliate Marketing से सम्बंधित हो, कोई Personal Blog हो, Small Business Website हो, Portfolio Website हो, Non Profitable Website हो, E Commerce Website या फिर कोई Image Website हो सभी को बनाने का तरीका एक ही है बस ये सभी इनके design के अनुसार अलग अलग दिखाई देती है और इनमें use होने वाले कुछ Plugins इन्हें अलग बनाते हैं |

Website को बनाने के लिए कुछ चीजें अति आवश्यक होती हैं जिनके बिना एक अच्छी Website बनाना नामुमकिन है और वे सभी चीजें कुछ इस प्रकार है –

  1. Hosting (What is Web Hosting)
  2. Domain (Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?)
  3. Platform like WordPress (WordPress क्या है ?)

Website बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain की आवश्यकता होगी जिसे आप GoDaddy या अन्य किसी भी जिस platform के बारे में आप जानते हैं से खरीद सकते हैं क्योंकि एक domain ही आपकी website या फिर आपके business की एक पहचान बनता है |

इसके बाद आपको एक Hosting की आवश्यकता होगी जिसे आप Hottinger से Online खरीद सकते हैं और यह आपकी website के सम्पूर्ण data को store कर सुरक्षित रखने का काम करता है |

अब आपको Website बनाने हेतु WordPress की आवश्यकता होगी जो कि एकदम free platform है जहाँ पर आप अपनी website बिना coding के बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं |

यह भी पढ़ें :- How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनाएं ?

Image Website बनाने के लिए Free Images कहाँ से लायें ?

अगर आप गूगल में अपनी Image Website के लिए Images Search करते हैं तो आपको लाखों images नजर आयेंगी लेकिन उनमें से कई images ऐसी होती हैं जिन्हें उनके owner download करने की permission नहीं देते हैं और इस स्थिति में यदि आप उन images को अपनी website में use करते हैं तो उन पर Copyright आने की सम्भावना होती है जिससे आपका काफी नुकसान हो सकता है |

Image Download करने के लिए आप Pixabay जैसी Websites का use करें जहाँ पर आपको Copyright Free Images मिल जाती हैं या फिर आप Canva Tool के माध्यम से खुद की Unique Images बनाकर उनका use अपनी website में करें |

Official Website of Canva – www.canva.com

Conclusion

इस आर्टिकल में आप यह तो जान ही गए होंगे कि Image Website Kaise Banate Hai? और यदि आप इसे अपने career बनाना चाहते हैं तो आप एक अच्छी Image Website बनाकर Google Adsense के माध्यम से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं |

यह भी पढ़िए :- Google Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें – Tips & Tricks

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख “Website Kaise Banate Hai” आपको पसंद आया होगा और यदि आपको यह लेख अच्छा और informative लगा हो तो इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत कीमती है और इसका कारण यह है कि जब भी आप हमारे आर्टिकल्स को शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए समय समय पर इस तरह के उपयोगी post लिखते रहते हैं |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version