Home How To? How to Quick Fix Error “WhatsApp Web No Valid QR code detected”...

How to Quick Fix Error “WhatsApp Web No Valid QR code detected” ~ Step-by-Step Effortless Process

क्या आप भी WhatsApp को WhatsApp Web के माध्यम से अपने PC या फिर Laptop में use करते हैं और क्या आप भी WhatsApp की ओर से आने वाली ERROR “WhatsApp Web No Valid QR code detected” का सामना कर रहे हैं (Are you getting a “No valid QR code detected” error on WhatsApp?) और WhatsApp Web को use करने में असमर्थ हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है जहाँ पर हम आपको इस Error को कैसे ठीक करें और फिर से WhatsApp Web कैसे चलाएं जैसी मुख्य जानकारी देने वाले हैं |

यदि आप भी WhatsApp Web की इस Error “WhatsApp Web No Valid QR code detected” से परेशान हैं और इसका समाधान चाहते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यहाँ पर हम आपको Step-by-Step Effortless Process के माध्यम से इस error का समाधान बताने वाले हैं |

Why We Get the Error “WhatsApp Web No Valid QR code detected”?

अगर आपके WhatsApp Web में error के रूप में “WhatsApp Web No Valid QR code detected” का error दिखा रहा है जिसका मुख्य कारण WhatsApp की ओर से कुछ Technical error बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि bug/glitch की वजह से आपको यह error show हो रही है |

Research से यह पता चला है कि कई सारे users इस error को face कर रहे हैं और सभी के साथ एक ही तरह की दिक्कत हो रही है | WhatsApp की यह error Google Chrome और Microsoft edge दोनों में ही देखी जा रही है |

App को बार बार Reinstall करने और Wi-Fi Connection को restart करने जैसी किसी भी प्रकार की activity का इस error पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है | मेरे कई मित्रों द्वारा भी यह बताया जा रहा है कि यह WhatsApp का कोई Bug हो सकता है जिसका सामना कई सारे users पिछले कुछ दिनों से कर रहे हैं |

जैसा कि मुझे लगा कि प्रत्येक user एक ही तरह का error का सामना कर रहा है तो WhatsApp जल्द ही इसके समाधान हेतु इसे fix करने के लिए कोई update release करेगा, जिसके बाद ही यह error ठीक हो सकेगी |

Research के आधार पर देखा यह गया है कि WhatsApp Web No Valid QR code detected error की यह समस्या किसी particular country की ना होकर Worldwide समस्या बनी हुई है, जिसके लिए WhatsApp को जल्द ही कोई कदम उठाना होगा |

How to fix “WhatsApp Web No valid QR code detected” on WhatsApp

उपरोक्त के अनुसार जैसा बताया गया है कि यह एक WhatsApp की ओर से कोई Technical Error हो सकती है या फिर यह कोई Bug/ glitch हो सकता है जिसे WhatsApp के नए update से ही सही किया जा सकता है | लेकिन कभी कभी होता यह है कि इस प्रकार की समस्याएं आपके मोबाइल की cookies इत्यादि से भी उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए एक बार नीचे बताई जा रही process को follow करके इसके समाधान का निवारण करने का प्रयास किया जा सकता है |

How to Delete Cookies from your Browser (Chrome)?

  • सबसे पहले अपनी Browser को open करें और उसे Login कर लें
  • Top Right Corner पर 3 dots में click करने के बाद Settings पर click करें
  • Settings के अन्दर Privacy and Security के विकल्प में click करें, जिसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देने लगेंगे
  • Clear Browsing data को चुने और उस पर click करें
  • जिसके बाद Basic Settings के अन्दर Time Range में All Time चुनकर Cookies and other Site data के आगे Check कर Clear Data पर Click कर दें, आपकी डिवाइस की सारी cookies delete हो जाएँगी

इसके बाद आप WhatsApp Web के माध्यम से अपने WhatsApp Account को अपने PC/Laptop में QR Code के माध्यम से Login करने का प्रयास कर सकते हैं | यदि आपका WhatsApp Account Login हो जाता है तो इसका मतलब यह है कि आपकी WhatsApp Web No Valid QR code detected वाली error ठीक हो चुकी है |

Conclusion

उपरोक्त लेख में आपने यह जाना कि WhatsApp में आ रही इस error “WhatsApp Web No Valid QR code detected” का सामना बस आप ही नहीं बल्कि world के बहुत सारे users कर रहे हैं इसलिए आपको चिंता करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है और जल्द ही WhatsApp इसका समाधान हमारे लिये लेकर आ ही जायेगा | जब तक आप उपरोक्त process को follow कर अपनी समस्या का निवारण करने का प्रयास कर सकते हैं क्योंकि हर बार स्थिति एक जैसी नहीं होती है, हो सकता है कि आपके साथ वह समस्या ना हो रही हो जो बाकी अन्य users के साथ हो रही है |

उपरोक्त के अलावा आप एक बार WhatsApp को login करने से पहले QR Coad को Zoom in करके login करने का प्रयास भी कर सकते हैं शायद आपकी समस्या का समाधान इन्ही दो तरीकों से हो जाए | आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल [How to Quick Fix Error “WhatsApp Web No Valid QR code detected” ~ Step-by-Step Effortless Process] पसंद आया होगा और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें क्योंकि जब आप हमारा कोई भी आर्टिकल शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी आर्टिकल्स लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है |

Related Articles :-

WhatsApp Kya Hai ? – Interesting Case study in 1 Article
Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye – Priceless & Unique Tricks
How to Hide Online Status on WhatsApp [WhatsApp New Feature]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version