Home Amazing Facts Friendship Day 2021 || फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ?

Friendship Day 2021 || फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ?

Friendship Day 2021: दुनिया भर के कई देश फ्रेंडशिप डे को एक त्यौहार की तरह ही मानते हैं किन्तु फ्रैंडशिप डे को मनाने कि तारिख सम्पूर्ण देश में अलग अलग है | भारत में इसे प्रतिवर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है और वर्ष 2021 में अगस्त का पहला रविवार दिनांक 1 अगस्त को पड़ रहा है इसलिए भारत में फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त 2021 (Friendship Day 2021) को मनाया जाएगा | जाहिर सी बात है यदि आप इस लेख को पढ़ रहे होंगे तो आपके मन में यह जानने की इच्छा जरूर जागेगी कि आखिर फ्रेंडशिप डे कि शुरुआत हुई कैसे ?

सर्वप्रथम यह जानेंगे कि फ्रेंडशिप डे की शुरुआत हुई कैसे ?

आज के समय में फ्रेंडशिप डे को अधिकतर सभी देशों में मनाया जाता है किन्तु सायद सबसे पहले आप यह जानना चाहेंगे कि इसकी शुरुआत कहाँ से हुई ? तो हम अपने पाठकों को बता दें कि फ्रेंडशिप डे की शुरुआत सर्वप्रथम परगुआ से हुई थी , यहीं पर पहली बार 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का ऐलान किया था | किन्तु भारत तथा इसके अलावा अन्य कुछ देशों में इसे अगस्त में ही मनाया जाता है |

इसके साथ साथ ही फ्रेंडशिप डे की शुरात कैसे हुई इससे सम्बंधित कई कहानियां प्रचलित हैं |

एक कहानी के अनुसार कहा जाता है कि World Friendship Day का विचार पहली बार वर्ष 1958 में Dr Ramon Artemio Bracho को आया और उन्होंने इस आइडिया को अपने दोस्तों/ मित्रों  के साथ शेयर किया | जिसके बाद दोस्तों ने इसे वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड (World Friendship Crusade) नाम दिया और ऐसे फ्रेंडशिप डे की  शुरूआत हुई |

Friendship Day 2021

भारतवर्ष में इस साल फ्रेंडशिप डे (friendship day 2021) अगस्त माह की पहले तारीक रविवार यानी 1 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा | फ्रेंडशिप डे को भारत में एक पर्व की तरह ही बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है | इस दिन वे सभी लोग जो अच्छे मित्र होते हैं एक दूसरे को शुभकामनायें देते हैं |

[su_box title=”Friendship Day ” style=”glass”]friendship day 2021 date :- 1 अगस्त 2021 [/su_box]

पहले के समय में फ्रेंडशिप डे के दिन सभी लोग तथा बच्चे अपने मित्रों को फ्रेंडशिप कार्ड बना कर दिया करते थे किन्तु जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता गया वैसे वैसे शुभकामनायें भेजने का जरिया भी बदलता गया | टेक्नोलॉजी के आज के दौर में सभी लोग अपने मित्रों को कॉल करके या मैसेज भेजकर शुभकामनायें देते हैं |

[su_quote]अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं  जिन्हें ना ही हम तोड़ सकते हैं, और ना ही कभी छोड़ सकते हैं [/su_quote]

Friendship day Quotes for Best Friend in hindi

Source (quote) :  123hindistatus.com 

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा

[su_quote]दोस्ती कोई खोज नहीं होती  ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती  अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना  क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती[/su_quote]

जी करता है ये पल रोक लूं

दोस्तों के साथ बिताने को…..

दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत

यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…

[su_quote]दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं, सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है, दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को, मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है[/su_quote]

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है

उम्मीद करतें हैं कि Friendship Day 2021  से सम्बंधित यह लेख आपका अच्छा लगा होगा | हमारी ओर से हमारे सभी पाठकों को फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनायें |

Happy Friendship Day

 

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version