Home blogging Domain Meaning in Hindi और xyz domain free में कैसे लें ?

Domain Meaning in Hindi और xyz domain free में कैसे लें ?

Focus Keyword : Domain Meaning in Hindi

जैसे कि हर किसी domain का एक extension होता है वैसे ही .xyz भी एक domain extension है जिसका प्रयोग कई bloggers द्वारा किया जाता है | वैसे तो .xyz भी paid डोमेन है लेकिन हम इस आर्टिकल में यह बताएँगे कि .xyz domain को free में कैसे लें और साथ ही साथ हम यह बताने वाले हैं कि डोमेन का हिंदी मतलब क्या होता है (domain meaning in Hindi), यदि आप सम्बंधित जानकारी जानने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

XYZ Domain Free में कैसे लें ?

  • .xyz की ऑफिसियल वेबसाइट open करें
  • उस domain name को search करें जो आपने सोचा है
  • जो आपने सोचा है यदि वह domain name उपलब्ध नहीं होगा तो आपके सामने not available का मैसेज दिखेगा और साथ ही साथ कुछ suggestions दिखेंगे, आप उनमे से भी किसी domain को चुन सकते हैं
  • चयनित domain name पर click कीजिये
  • add पर click करके go to checkout पर click कीजिये
  • चयन कीजिये कि आपको domain कितने समय के लिए चाहिए, उसी के अनुसार आपको आपके domain का price दिखेगा जो आपको भुगतान करना है किन्तु घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम domain को free में लेने वाले हैं
  • डोमेन का समय 1 साल चुनिए
  • Next पर click कीजिये
  • Add-ons पर No Thanks पर click करके Next पर Tap कीजिये
  • अब promotional कोड को apply करके आप टोटल Due Amount को Zero (0) कर सकते हैं [प्रमोशनल कोड गूगल पर search करें, आपको कई कोड्स मिल जायेंगे]
  • मांगी गयी सभी details भरकर Submit Order पर click कर दें
  • इस तरह आप .xyz domain free में हासिल कर सकते हैं

Domain Meaning in Hindi (डोमेन मतलब इन हिंदी) 

अधिकार क्षेत्र ,कार्य क्षेत्र, जागीर, शासन क्षेत्र  और बेब पता इत्यादि नामों से domain को हिंदी में जाना जाता है |

उदाहरण से समझते हैं कि डोमेन क्या है ?

Domain एक ऐसा कार्य क्षेत्र/अधिकार क्षेत्र/ जागीर है जहाँ पर एक ब्लॉगर कार्य करता है और उस पर पूर्ण रूप से उसी का अधिकार होता है, जैसे explanationinhindi.com मेरा डोमेन है और मै यहाँ पर तरह तरह के informative blogs लिखता हूँ जिस पर पूर्ण रूप से मेरा अधिकार है | यह भी कहा जा सकता है कि Domain एक brand name है जिसकी सहायता से आप domain के मालिक को खोज सकते हैं |

यदि आप मेरे blogs निरन्तर पढ़ते हैं और वे आपको अच्छे लगते हैं और आप चाहते हैं कि मेरे लिखे हुए अन्य ब्लॉग आप खोजें तो उसके लिए आपको मेरे domain name कि आवश्यकता होगी | जैसे मेरा domain नाम explanationinhindi.com है और आप मेरे blogs खोजना चाहते हैं तो आपको इस domain को URL में डालना होगा जिसके बाद आप मेरे सभी blogs बड़ी आसानी से देख पायेंगे |

यह भी जानिए :- Buy Best Hosting for WordPress Blog / Website ऐसे खरीदें और पाए फ्री Domain & SSL

Domain Name in Hindi

Domain Meaning in Hindi से आपने यह अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि Domain Name क्या है ? फिर भी हम इसे (Domain Name in Hindi) को विस्तारपूर्वक बताने का प्रयास करेंगे जिससे आप ज्यादा अच्छी तरह समझ पायेंगे जो आप समझना चाहते हैं | जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि Domain Name किसी domain का नाम होना चाहिए | जी हाँ आप बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं क्योंकि किसी कार्य क्षेत्र/ अधिकार क्षेत्र/जागीर/web address का एक particular नाम ही Domain Name कहलाता है |

यदि आप कोई कार्य क्षेत्र चुनते हैं जिस पर आप काम करना चाहते हैं उसके लिए आपको एक नाम की आवश्यकता होगी और एक नाम का चयन करके आप फैसला कर लेते हैं कि आपको इस नाम का domain लेना है | अब क्या करें ?

Domain को रजिस्टर करवाने के लिए कई प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप अपना domain name रजिस्टर करवा सकते हैं | आप domain को register करवाने के लिए GoDaddy, namecheap, domains.google, hostinger, hostgator इत्त्यादी websites का सहारा ले सकते हैं तथा इनमें से किसी एक को चुनकर यहाँ से अपना domain name रजिस्टर करवा सकते हैं |

यह भी जानिये : Domain Name search कैसे करें ?

Popular Domain का चयन कैसे करें ?

आरंभिक समय में कोई भी डोमेन popular domain नहीं होता लेकिन कुछ बाते हैं जो domain लेते समय ध्यान रखनी चाहिए और वे बाते ही एक domain को बाद में एक popular domain में बदलने में सहायक होती हैं |

  • Domain जितना ज्यादा छोटा होगा उसके popular होने के chances उतने ही ज्यादा होते हैं क्योंकि छोटा डोमेन easy to learn होता है और आसानी से किसी को भी याद हो जाता है
  • जिस domain को आप लेने की सोच रहे हैं उस domain में कोई ऐसे keyword का use हुआ हो जो keyword widely प्रयोग होता हो
  • डोमेन में कोई high value keyword हो और उसका कोई average sale price कम्पनी द्वारा निर्धारित पहले से ही किया गया हो

यह भी जानिये : How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनायें ?

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल “Domain Meaning in Hindi और xyz domain free में कैसे लें ?” आपको पसंद आया होगा और कहीं ना कहीं आपकी blogging journey में यह सहायक अवश्य होगा | यदि आप चाहते हैं कि हम सभी साथ में grow करें तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी आसानी से spread हो सके |

[su_divider]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version