Home Business Ideas Herbalife क्या है – आप Join करना चाहते हैं हर्बालाइफ के Best...

Herbalife क्या है – आप Join करना चाहते हैं हर्बालाइफ के Best MLM Business Plan को ?

Herbalife क्या है ~ Herbalife एक Los Angeles, California based एक कंपनी है जिसने अपना व्यापार पूरी दुनिया में फैलाया हुआ है और वर्तमान समय में यह दुनिया के लगभग 94 देशों में कार्यरत है | आज का यह लेख पूर्णतः Herbalife से सम्बंधित होने वाला है जहाँ पर आप जानेंगे कि Herbalife क्या है, Herbalife का बिज़नेस प्लान क्या है और कैसे आप इसके business plan के साथ जुड़ सकते हैं |

इनके अलावा भी आप Herbalife से जुडी कई जानकारियां जैसे हर्बालाइफ का इतिहास (Herbalife Nutrition History in Hindi), Herbalife products से जुडी जानकारियां, हर्बालाइफ के उत्पादों के फायदे और नुकसान से जुडी जानकारियां (Herbalife products sides effect in Hindi/Advantages), हर्बालाइफ के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Business with Herbalife / How to join Herbalife) इत्यादि जानेंगे |

अगर आपने कभी हर्बालाइफ का नाम सुना है और आप नहीं जानते कि Herbalife क्या है तथा यहाँ पर क्या और कैसे काम होता है तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढना चाहिए |

Herbalife क्या है (What is Herbalife in Hindi) ?

हर्बालाइफ एक wellness industry है जो दुनिया भर में स्वास्थ्य सम्बंधित प्रोडक्ट्स तैयार करती है जिनका उपयोग वर्तमान समय में दुनिया भर के लोग कर रहे हैं और इस कंपनी के द्वारा तैयार किये गए प्रोडक्ट्स का फायेदा उठा रहे हैं और साथ ही साथ कई लोग इसके business plan के साथ जुड़कर अपनी अच्छी खासी आमदनी भी कर रहे हैं क्योंकि यह कंपनी MLM (Multi Level Marketing) को आधार बनाकर काम करती है जो कि Network Marketing के अन्तर्गत आता है |

  • Herbalife की शुरुआत 1980 में Los Angeles, California, United States में हुई थी
  • यह कंपनी वैश्विक पोषण, वजन घटाने और त्वचा की देखभाल से सम्बंधित प्रोडक्ट्स तैयार करती है
  • इस कंपनी में लगभग 44,00,000 लोग दुनिया भर में कार्यरत हैं
  • यह कंपनी अपने उत्पादों को दुनिया के 96 देशों में वितरित करती है
  • हर्बा लाइफ ने 2009 में लगभग $2.3 बिलियन की बिक्री करी थी जिससे इस कंपनी को अच्छी कम्पनियों में से एक कंपनी का दर्जा मिलता है
  • इस कंपनी के अन्तर्गत पूरी दुनिया में लगभग 300 लैब्स हैं जहाँ पर सभी उत्पाद कुशल डॉक्टर्स के निगरानी में बनाये जाते हैं

हर्बालाइफ का इतिहास (Herbalife Nutrition History in Hindi)

उपरोक्त लेख को पढ़कर आपने Basic Idea तो लगा ही लिया होगा कि Herbalife क्या है (What is Herbalife) लेकिन हर्बालाइफ का इतिहास जानकर आप इसके बारे में और भी अच्छे तरीके से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

Herbalife की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी जिसके संस्थापक Mark Reynolds Hughes हैं और आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि जब Herbalife के संस्थापक द्वारा इस व्यवसाय की शुरुआत करने की ठानी थी तब उनकी आयु महज 18 वर्ष थी |

इनके इस व्यवसाय को आरम्भ करने के पीछे एक कहानी है, जब 1970 में Mark Reynolds Hughes की 18 वर्ष थी तब उन्होंने अपनी माँ को खो दिया था क्योंकि उनकी माँ एक मॉडल थीं और उन्हें अपने शारीरिक वजन को control करने की आवश्यकता थी |

1970 के दशक में कोई भी डाइट प्लान्स नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें तरह-तरह की पिल्स खानी पड़ती थीं जिसके कई side effect भी हुआ करते थे और यह पिल्स उस समय मजबूरी में खानी पड़ती थीं क्योंकि अगर मॉडल्स का वजन बढ़ता था तो उन्हें अपनी नौकरी खोने का डर बना रहता था |

Mark Reynolds Hughes की माँ को पिल्स के सेवन की वजह से Side effect हो गया था जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी और उन्हें अपनी माँ के चले जाने का गहरा सदमा लगा था जिसकी बाद उन्होंने वजन को कम करने के नुख्से खोजने आरम्भ कर दिए थे |

अगर आप हर्बालाइफ का इतिहास विस्तार्पूर्वल जानना चाहते हैं तो आप विकिपीडिया के माध्यम से इसे विस्तार में जान सकते हैं –

History of Herbalife in Hindi – विकिपीडिया

MLM Business Plan of Herbalife (Herbalife का बिज़नेस प्लान क्या है)

जैसा कि आपको बताया गया है कि आप Herbalife के Business Plan के साथी भी जुड़ सकते हैं और इसके Official Business Partner बनकर अपनी अच्छी आमदनी कर सकते हैं | यह एक MLM (Multi Level Marketing) business plan है जहाँ पर आपको अपने नीचे कई सारे Consumers को जोड़ना पड़ता है और जब वे आपसे जुड़कर इस कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो उनकी खरीद का कुछ कमीशन आपको मिल जाता है |

Herbalife प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ व्यापार करने का मौका देती है और निशुल्क Distributorship प्रदान करती है जहाँ पर Distributer को प्रत्येक प्रोडक्ट की खरीद पर कमीशन दिया जाता है जिससे distributer का मुनाफा होता है |

Herbalife Company के साथ जुड़कर और Products खरीद कर क्या फायेदा मिलेगा ?

  • Best Quality Products मिलेंगे
  • Up-To 20%-40% का Discount मिलेगा
  • असीमित Referral Income कमाने का अवसर मिलेगा
  • Family के साथ Foreign Trips पर जाने का अबसर मिलेगा
  • आपके साथ जुड़ेगा एक Source of Income
  • Herbalife की ओर से Distributer को 1 साल और उपभोक्ता को 1 महीने कि पैक प्रोडक्ट रिफंड पालिसी दी जाती है जिसे आप इस अंतराल में वापस भी कर सकते हैं
  • Products को बेचने पर कमीशन अच्छा मिल जाता है
  • Products काफी बेहतरीन और उपयोगी हैं जिसकी वजह से काम करने या इन प्रोडक्ट्स को बेचने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है
  • Herbalife के सभी Products के लिए Customer Reviews काफी अच्छे हैं जिनकी वजह से Customers को प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए राजी करना आसान हो जाता है

हर्बालाइफ के उत्पाद (Herbalife products)

Herbalife Nutrition All Products

यह भी जानिये :- 

हर्बालाइफ के उत्पादों के नुकसान से जुडी जानकारियां (Herbalife products sides effect in Hindi)

Herbalife के उत्पादों को कुशल डॉक्टर्स की निगरानी में तैयार किया जाता है इसलिए इनके उत्पादों द्वारा कोई डायरेक्ट नुकसान नहीं है लेकिन उपभोक्ताओं के Reviews के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यदि आप Herbalife के उत्पादों का सेवन करते हैं तो आपको इनके उत्पादों का सेवन तब तक करना चाहिए जब तब आपको 100% रिजल्ट ना मिल जाए |

कई उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक वे उत्पादों का सेवन करते हैं तब तक उन्हें अच्छा रिजल्ट मिलता है लेकिन यदि वे आधे समय में ही उत्पादों का सेवन करना छोड़ देते हैं तो वे वापस उसी स्थिति में आ जाते हैं जहाँ से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी |

उपरोक्त का कारण यह भी है कि Herbalife के उत्पाद इस category में अन्य उत्पादों की अपेक्षा थोड़े महंगे है इसलिए कई लोग इसके उत्पादों को afford नहीं कर पाते हैं और वे बीच में ही इसके उत्पादों का सेवन बंद कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें 100 % रिजल्ट नहीं मिल पाटा है और उन्हें निराश होना पड़ता है |

Frequently Asked Questions (FAQ)

Herbalife क्या है ?

हर्बालाइफ एक wellness industry है जो दुनिया भर में स्वास्थ्य सम्बंधित प्रोडक्ट्स तैयार करती है जिनका उपयोग वर्तमान समय में दुनिया भर के लोग कर रहे हैं और इस कंपनी के द्वारा तैयार किये गए प्रोडक्ट्स का फायेदा उठा रहे हैं |

Herbalife की विशेषता क्या है ?

Herbalife की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके उत्पाद काफी बेहतरीन और उपयोगी हैं और यदि कोई एक बार इनका इस्तेमाल कर लेता है तो वह परिणाम के अनुसार Herbalife को अच्छे Reviews ही देता है जिनके आधार पर नए उपभोक्ताओं को जोड़ना काफी आसान हो जाता है |

Conclusion

इस लेख में आपने जाना Herbalife क्या है, हर्बालाइफ का इतिहास, उत्पादों के फायदे और नुकसान, Business plan इत्यादि और हम आशा करते हैं कि Herbalife से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी रहा होगा | अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें क्योंकि आपका एक like और share हमें इस तरह के उपयोगी लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है |

Business Ideas 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version