Home Computer ZIP File क्या है और कैसे बनाएं – Genuine & Quick Guide...

ZIP File क्या है और कैसे बनाएं – Genuine & Quick Guide by Expert

यदि आप कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं और अक्सर आपका काम कंप्यूटर पर पड़ता रहता है तो आपको इस चीज का ज्ञान होना अति आवश्यक है कि ZIP File क्या है और इसका प्रयोग कहाँ और कैसे होता है क्योंकि यदि आप निरन्तर कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं तो आपको एक ना एक दिन Zip File के बारे में जानना ही होगा | आपने अक्सर देखा होगा कि कंप्यूटर में कई files ऐसी होती हैं जिन्हें आप direct नहीं खोल सकते हैं और उन files का फॉर्मेट अन्य साधारण फाइलों से अलग होता है |

वास्तव में ये Zip Files हो सकती हैं और इस तरह की फाइल को open करने के लिए पहले इन्हें Unzip करना होता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पहले आप इन फाइलों को पहचाने | आज के यह लेख काफी informative होने वाला है जहाँ पर आप जानेंगे कि ZIP File क्या है , Zip File को Unzip कैसे करते हैं , Zip File का इस्तेमाल कब और क्यों किया जाता है और इसके इस्तेमाल के क्या फायदे हैं |

अगर आप ज़िप फाइल क्यों होती है यह विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में आप इसके साथ साथ अन्य कई सम्बंधित जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जो कंप्यूटर के प्रयोग के दौरान आपके दैनिक जीवन में काम आयेंगी |

यह भी जानिये :- What is Computer ? हिन्दी में जानिये सम्पूर्ण जानकारी

जिप फाइल से सम्बंधित सक्षिप्त जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जो फाइलें साइज़ में बहुत बड़ी होती हैं चाहे वह एक सॉफ्टवेयर हो या फिर कोई मूवी जिन्हें एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में भेजना संभव नहीं होता है तो इस स्थिति में आप उन बड़ी फाइलों को Zip format में convert कर देते हैं या कहें उस बड़ी फाइल को आप Zip file बना देते हैं क्योंकि आप ज़िप फाइल को बड़ी ही आसानी से एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में transfer कर सकते हैं या उसे इन्टरनेट में कहीं भी upload कर सकते हैं |

अब मुख्य बात यह है कि जब आप या कोई भी user उस Zip file को download करता है तो वह उस file को डायरेक्ट access नहीं कर सकता है और उसे access करने के लिए पहले उस ज़िप फाइल को Unzip करना पड़ता है जिसकी प्रक्रिया आप आगे जानेंगे | आगे इसी लेख में ZIP File क्या है  के साथ साथ आप यह भी जानेंगे कि किसी भी file को Zip File में कैसे convert किया जाता है और download करने के बाद कैसे किसी Zip file कलो Unzip किया जाता है |

जिप फाइल क्या होती है (What is Zip File in Hindi / Zip File In Hindi)

स्पेस और स्टोरेज की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से तैयार Zip format में आप एक या एक से अधिक फाइलों को एक साथ एक file या एक folder में सुरक्षित रख सकते हैं और एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में बड़ी ही आसानी से transfer कर सकते हैं | किसी फाइल को Zip File में बदलने का मुख्य मकसद यह होता है कि एक बड़ी फाइल को छोटी फाइल में compress करके उसे इन्टरनेट के माध्यम से upload करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सके |

असल में यदि किसी बड़े साइज़ वाली file जैसे सॉफ्टवेयर इत्यादि को Zip file बना दी जाए तो उसका वर्तमान साइज़ बहुत कम हो जाता है और उसे जब Unzip किया जाता है तो वह अपने वास्तविक साइज़ को ग्रहण कर लेता है | Zip फॉर्मेट में बदली गयी file का extension हमेशा .ZIP होता है और इसका साइज़ भी real file से बहुत कम होता है जिसकी वजह से यह इन्टरनेट पर आसानी से शेयर भी की जा सकती है |

Zip File को इस्तेमाल करने की जरूरत क्यों पड़ती है ?

  • यदि आप इन्टरनेट के माध्यम से कसी file को जिसका साइज़ बहुत ज्यादा है upload करके किसी अन्य user के पास भेजना चाहते हैं तो आप file को बिना Zip File में बदले इन्टरनेट में upload नहीं कर सकते हैं और यदि आपकी file कहीं पर upload होती भी है तो उस स्थिति में आपको High Speed Internet , अधिक स्टोरेज इत्यादि की आवश्यकता पड़ेगी और इस प्रक्रिया में आपको काफी समय भी लग सकता है
  • जब आप किसी बड़े साइज़ वाली file को Zip format में बदलते हैं तो automatically वह file compress हो जाती है और उसका साइज़ भी कम हो जाता है
  • आप आपके कंप्यूटर में रखी सभी बड़ी files चाहे वह कोई movie हो या फिर कोई game या सॉफ्टवेयर को Zip file में बदलकर use सुरक्षित रख सकते हैं जिससे आपकी डिवाइस में स्टोरेज भी बचा रहेगा और स्टोरेज की समस्या नहीं होगी
  • Zip File बनाकार आप अपने किसी भी important data को password protected बना सकते हैं जो आपके द्वारा set किये गए password से ही खुलेगा

ज़िप फाइल कैसे बनाएं (Zip File Kaise Banaye) ?

किसी भी साधारण फाइल को zip file में बदलना बहुत आसान है लेकिन Zip फाइल को बनाने और उसे Unzip करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपके PC/Laptop में सम्बंधित सॉफ्टवेयर जैसे WinZip या WinRar का होना अति आवश्यक है और आप इन्हें गूगल में search करके बड़ी ही आसानी से download भी कर सकते हैं |

किसी भी फाइल या फोल्डर को Zip file में बदलने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया को follow कर सकते हैं –

  • सबसे पहले उस फाइल या फोल्डर का चयन करें जिसे आपको Zip format में बदलना है या उसकी ज़िप फाइल बनानी है
  • चयनित फाइल या फोल्डर में अपने Mouse से Right click करें
  • Right Click करने पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको Add to Archive विकल्प में click करना है
  • Add to Archive में click करते ही आपके सामने एक छोटी सी window खुल जाएगी जिसमें आपको Archive Format का चयन कर लेना है जिसमें आप Zip को चुनें

  • Zip को चुनने के बाद OK पर click कर दें
  • Ok पर click करते ही आपकी Zip files तैयार हो जायेगी

How To Download WinRAR In Hindi

WinRAR को download करना बहुत ही आसान है और इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होता है जहाँ से आप इस सॉफ्टवेयर को free में download कर सकते हैं |

[su_button url=”https://www.win-rar.com/start.html?&L=0″ target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]WinRAR Software Download Link [/su_button]

 

ज़िप फाइल को अनज़िप कैसे बनाएं (Zip File Ko Unzip Kaise Kare)

किसी भी बनी Zip file को Unzip करना या use साधारण file में बदलने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है जिसे आप कुछ steps में ही सीख सकते हैं | यदि आपने भी कहीं से कोई Zip File को download किया है और आप use access नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीच्व्हे बताई गयी प्रक्रिया को follow करके किसी भी Zip file को Unzip कर सकते है और उसेसाधारण file में बदल सकते हैं |

  • आपको जिस किसी भी file को Unzip करना है सर्वप्रथम उसका चयन कीजिये
  • अब उस पर अपने Mouse द्वारा Right Click कीजिये, click करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से कुछ Extract से सम्बंधित होंगे
  • आपको उन सभी विकल्पों में से Extract File को चुनना है और उस पर click करना है
  • Extract File पर click करते ही आपके सामने एक नई window खुल जायेगी जिसमें आपको Extraction Path चुनना है

  • Extraction Path का मतलब होता है कि आप उस file को कहाँ पर रखना चाहते हैं जो Unzip होकर आपको मिलने वाली है
  • Extraction Path चुने और OK पर click कर दें
  • Ok पर click करते ही आपकी file Unzip हो जाएगी (जो कि फाइल साइज़ के आधार पर समय ले सकती है) और आपको एक साधारण फिल मिल जायेगी जिसे आप access कर सकते हैं

Zip File के प्रकार (Types of Zip File in Hindi)

Zip Files अनेक प्रकार की हो सकती हैं और जिनकी list बहुत लम्बी है इसलिए यहाँ पर हम कुछ प्रमुख Zip Files के नाम बता रहे हैं जिनका प्रयोग अक्सर किया जाता है और सभी users के reviews के आधार पर यह पाया गया है कि निम्न zip file वेहद ही भरोसेमंद हैं | Zip फाइल चाहे जिस प्रकार की भी हो लेकिन सभी का compression method बिल्कुल एक जैसा ही होता है |

  • ZIP (.Zip)
  • TAR (.Tar)
  • GZIP (.Gz)
  • 7Z (.7z)
  • RAR (.Rar)
  • ARJ (.Arj)

ज़िप फाइल के फायदे (Advantage of Zip File in Hindi)

  • ज़िप फाइल के method से बड़ी से बड़ी साइज़ की फाइल को भी Compress किया जा सकता है
  • ज़िप फाइल के द्वारा फाइल को Compress करने पर किसी भी प्रकार के डेटा का Loss नहीं होता है
  • ज़िप फाइल को आसानी शेयर किया जा सकता है
  • यदि आप किसी भी फाइल को ज़िप फाइल में बदल देते हैं तो वह फाइल वायरस से सुरक्षित रहती हैं
  • ज़िप फाइल को पासवर्ड द्वारा भी सुरक्षित किया जा सकता है

ज़िप फाइल के नुकसान (Disadvantage of Zip File in Hindi)

  • यदि आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट Zip File को Unzip करने वाला सॉफ्टवेयर नहीं है तो आपको इसे अलग से डाउनलोड करना होता है

[su_button url=”https://www.win-rar.com/start.html?&L=0″ target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]Download From Here[/su_button]

  • अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में ज़िप फाइल को पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित करने के लिए आपको अन्य Third Party सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है

Interesting :- India’s first Computer { क्या होगा इस कंप्यूटर में जो कीमत थी Rs.10 लाख }

Conclusion (इस लेख में आपने क्या सीखा ?)

इस लेख में आपने जाना कि zip file kya hota hai और उसे Unzip कैसे किया जाता है, ज़िप फाइल के प्रकार के साथ साथ उसके advantages और disadvantages भी आपने जाने |

उम्मीद करते हैं कि ZIP File क्या है और कैसे बनाएं से सम्बंधित उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी होंगी | यदि आपके मन में अभी भी इस लेख से related कोई प्रश्न बचा है तो आप हमसे comment box के माध्यम से पूछ सकते हैं और यदि आपको लगता है कि यह लेख और बेहतर हो सकता था तो आप हमें सलाह देकर हमारी मदद भी कर सकते हैं |

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version