Shark Tank India जहाँ मिलती है Entrepreneur को Business के लिए Funding

415

Shark Tank India एक ऐसा मंच है जहाँ पर सभी पुराने तथा नए Entrepreneur को उनके व्यवसाय में मदद के लिए जरुरत के अनुसार funding की जाती है और बदले में fund देने वाले sharks यानि जो इस मंच के judge हैं Entrepreneur की कम्पनी का एक छोटा सा हिस्सा लेते हैं और बदले में professional राय देकर और उनके साथ काम करके उनके business को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं | यदि आप इस मंच Shark Tank India के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

इस आर्टिकल में हम आको बताएँगे कि इस मंच पर ऐसा क्या होता है जो इस समय यह भारत का मनपसंदीदा मंच बना हुआ है और लाखों लोग इसे देखना पसंद करते हैं | इस मंच पर कौन-कौन sharks (Judges) हैं जिन्होंने अपनी journey एक Entrepreneur के रूप में की थी और अभी हजारों करोड़ रूपए के मालिक हैं |

Shark Tank India में Judges के साथ-साथ लाखों लोगों को पसंद आया जुगाडू कमलेश

Shark Tank India पर आये  Entrepreneur जुगाडू कमलेश अब केवल एक नाम नहीं है वह एक brand बन चुका है, उनके किये गए invention और presentation ने shark tank पर बैठे सभी sharks यानि judges का दिल जीत लिया | जुगाडू कमलेश ने scraps का प्रयोग कर एक ऐसी मशीन बना डाली जो farming industry के लिए revolutionary साबित हो सकती है और जुगाडू कमलेश इस मशीन को देश के प्रत्येक किसान तक पहुँचाना चाहता है और इस पर कमलेश की मदद कर रहे हैं Piyush Bansal जो कि Lens Kart के founder and CEO हैं |

Piyush Bansal जुगाडू कमलेश के जज्बे और उसकी मेहनत से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने पैसों की चिंता ना करते हुए लाखों रूपए जुगाडू कमलेश पर लगा दिए और उसके काम को आगे बढ़ाने की ठान ली | Piyush Bansal ने जुगाडू कमलेश को एक ऑफ़र दिया जिसे सुनकर पूरी दुनिया Piyush Bansal की भी Fan हो गयी |

उन्होंने ऑफर दिया कि वे 10 लाख रूपए देंगे जिसके बदले वे कम्पनी का 40 % लेंगे और 20 लाख रूपए लोन देंगे जिसका व्याज 0 % होगा यानि कि उस 20 लाख के बदले किसी भी प्रकार का व्याज नहीं देना होगा और मूल देने के लिए भी कोई समय सीमा नहीं है, जैसे जैसे profit आता रहेगा उस प्रॉफिट में से वो मूल चुका सकता है |

Shark Tank India क्या है ?

Shark Tank जो कि एक American Reality TV Show है जिसे देखकर और उस से प्रभावित होकर भारत में भी Reality TV Show आरम्भ किया गया जो कि Shark Tank India के नाम से पूरे देश में धूम मचा रहा है | इस show को 20 दिसम्बर 2021 को Sony Entertainment Television पर launch किया गया था और तब से इस reality show ने धूम मचाई हुई है |

इस Show पर 7 ऐसे Sharks यानि Judges बैठे हुए हैं जो अपने समय के ऐसे Entrepreneur रह चुके हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों रूपए कमाए हैं और वे सभी अपने पैसे को एक नए Entrepreneur के ऊपर invest करते हैं | इस reality show पर Entrepreneurs आते हैं अपने business ideas को बताते हैं और यदि judges को उनका business scalable लगता है तो वे उस पर पैसे invest करते हैं जिससे Entrepreneur की help भी होती है और judges का पैसा भी बनता है |

कौन हैं Shark Tank India के Sharks (Shark Tank India judges) ?

यहाँ पर हम बताने जा रहे हैं 7 ऐसे नाम जिन्होंने कम समय में ज्यादा मेहनत करके खुद को इस काबिल बना लिया है कि Entrepreneur में उनका नाम सर्वोपरि है | करोड़ों के मालिक और इस reality show के judges के नाम (shark tank India judges name) की list नीचे दी गयी है |

S.No. Name Company & Position
1 Ashneer Grover MD & Co-Founder of BharatPe
2 Anupam Mittal Founder & CEO of shaadi.com
3 Aman Gupta Co-Founder & CMO of boAt
4 Peyush Bansal Founder & CEO of Lenskart
5 Vineeta Singh Founder & CEO of Sugar Cosmetics
6 Namita Thapar CEO of Emcure
7 Ghazal Alagh Founder of MamaEarth

 

Shark Tank India judges

Ashneer Grover

Ashneer Grover जो कि BharatPe के मैनेजिंग डायरेक्टर और Co-Founder हैं तथा आजकल Sony TV पर आ रहे Reality Show Shark Tank India पर Shark बनकर तहलका मचा रहे हैं | यदि आप Shark Tank India देखते हैं तो हम आपको बता दें कि उस show पर गंभीर दिखने वाला चेहरा Ashhneer Grover जी का ही है | इनका जन्म 14 जून 1982 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था और इन्होने अपना ग्रेजुएशन IIT Delhi से Civil Engineering में किया है और ग्रेजुएशन के बाद इन्होने IIM Ahmedabad से एमबीए किया |

Anupam Mittal

अनुपम मित्तल shaadi.com के founder और CEO हैं तथा आजकल Sony TV पर चल रहे Reality Show Shark Tank India पर एक Shark के रूप में देखे जा रहे हैं जहाँ पर ये Entrepreneurs पर अपना पैसा invest करते हैं | इनका जन्म 23 दिसम्बर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था और यदि इनके कैरियर की बात की जाए तो इन्होने 1997 में भारतीय ऑनलाइन सेवा shaadi.com आरम्भ किया था जिसकी शुरुआत इन्होने sagaai.com के रूप में की थी |

इनका यह idea इतना ज्यादा प्रचलित हुआ कि देश भर के कई लोगों ने इनके काम की सराहना की और इनकी website के माध्यम से कई लोगों को उनका जीवनसाथी भी मिला | अनुपम मित्तल यहाँ रुके नहीं और कई famous brand जैसे makaan.com, मौज एप इत्यादि भी introduce किये जिस पर इन्हें अपार सफलता भी मिली | इसके अलावा इन्होने अपना पैसा कई जगह invest किया हुआ है जिससे इनके पास करोड़ों की आमदनी है |आज कल शार्क टैंक इंडिया पर judge बनकर Entrepreneurs पर पैसा invest कर रहे हैं और अपने काम को expand कर रहे हैं |

Aman Gupta

अमन गुप्ता boAt कंपनी के सह संस्थापक और CMO हैं और साथ ही साथ आजकल Shark Tank India पर एक शार्क यानि judge की भूमिका निभा रहे हैं | इस रियलिटी शो पर इनका उद्देश्य यह रहता है कि ये ज्यादा से ज्यादा Entrepreneurs को एक मौका दे सकें जिससे वह अपने काम को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सके |

अमन गुप्ता का जन्म 4 मार्च 1982 को नयी दिल्ली में हुआ था और इन्होने दिल्ली पब्लिक स्कूल,आरकेपुरम नयी दिल्ली से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी और अपने ग्रेजुएशन की पढाई भी इन्होने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से पूरी की जिसके बाद अपने पिता की सलाह मानते हुए इन्होने CA की पढाई के लिए ICAI में दाखिला लिया किन्तु इनकी रूचि इस पढाई से बीच में ही ख़त्म हो गयी थी फिर भी इन्होने अपने CA के कार्यक्रम को पूरा किया और भारत के सबसे कम उम्र के CA बने |

CA पूरा करने के बाद अमन गुप्ता सिटी बैंक में शामिल हो गए और उन्होंने वहां पर सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया किन्तु यहाँ भी इनका मन नहीं लगा और पत्नी के सुझाव को मानते हुए इन्होने एमबी ए में दाखिला ले लिया | ये तब से रुके नहीं हैं और अब boAt कंपनी में सह संस्थापक और CMO के रूप में कार्यरत हैं और करोड़ों रूपए कमा रहे हैं |

Peyush Bansal

दोस्तों lens kart का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जिसके founder & CEO पियूष बंसल जी है और ये आजकल Shark Tank India पर एक Shark/ Judge की भूमिका भी निभा रहे हैं जो कि एक reality show है और Sony TV पर दिखाया जाता है | पियूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था और इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के डॉन बोस्को स्कूल से पूरी की थी |

पियूष बंसल ने Lens kart की शुरुआत 2010 में अमित चौधरी और Sumeet Kapahi के साथी मिलकर की थी और इन्होने मिलकर एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था और इनका यह idea काफी कम समय में बहुत ज्यादा हिट हो गया | Lenses बेचने से आरम्भ किया गया सफ़र आज आसमान की बुलंदियों को छू रहा है | पहले ये अपने पोर्टल में बस Lenses बेचा करते थे और समय के साथ साथ इन्होने अपने बिजनेस को इतना ज्यादा बड़ा कर लिया है कि इस क्षेत्र में इनका मुकाबला करना बहुत ही मुश्किल है |

Vineeta Singh

बिजनेस के क्षेत्र में महिलाएं भी किसी पुरुष से कम नहीं हैं जिसका उदाहरण भारत की विनीता सिंह हैं जो पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलती है और देश विदेश में अपनी छवि एक महिला बिजनेस वुमन के रूप में बना रखी हैं | विनीता सिंह सुगर कॉस्मेटिक की Founder & CEO है और वर्तमान में Sony TV पर दिखाए जा रहे reality show की judge हैं जिसका नाम Shark Tank India है |

विनीता सिंह इस show के माध्यम से कई Entrepreneurs को मौका दे रही हैं और उनके बिजनेस में पैसे invest करने के साथ साथ अपना कीमती समय भी दे रही हैं | दिल्ली में पैदा हुई विनीता सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली से की और ग्रेजुएशन के लिए IIT मद्रास चली गयी जहाँ से इन्होने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपनी पढाई की और उसके पश्चात इन्होने अपनी एमबीए की पढाई IIM अहमदाबाद से पूरी की |

Namita Thapar

भारत में यदि बिजनेस वुमन की बात की जाए तो श्रेणी में नमिता थापर का नाम भी आता है जो कि Emcure की CEO हैं, Emcure एक Pharmaceutical कंपनी है और यह एक leading global brand है | Shark Tank India में नमिता थापर भी एक judge की भूमिका निभा रही हैं और Entrepreneurs को मौके दे रही हैं |

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और इनकी प्रारंभिक शिक्षा भी पुणे से ही पूरी हुई थी | ग्रेजुएशन के लिए इन्होने पुणे यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहीँ से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया | अपनी चार्टर्ड अकाउंट की डिग्री लेने के पश्चात अग्रिम पढाई के लिए नार्थ कैरोलीना चली गयी और वहां ड्यूक यूनिवर्सिटी से अपनी MBA की पढाई पूरी करी |

Ghazal Alagh

भारत की बिजनेस वुमन में Ghazal Alagh का नाम भी श्रेष्ट स्थान पर है जो कि MamaEarth की founder हैं और वर्तमान में Shark Tank India में judge की भूमिका निभा रही हैं | गजल का जन्म  2 सितम्बर 1988 को गुडगांव में हुआ था और इनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यही से हुई है और उसके बाद इन्होने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी BCA की पढाई पूरी की |

Online Streaming (shark tank India time)

Sony TV पर यह Reality Show सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन 9:00 PM पर दिखाया जाता है और यदि किसी कारणवश आपका यह show छूट गया है तो भी आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि 11:30 PM पर इसका Replay भी दिखाया जाता है | Sony TV के अनुसार इस प्रोग्राम के लिए 62,000 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें से मात्र 198 companies का चयन किया गया जो Sharks के सामने अपने Ideas को present कर सकते थे |

Sony Tv पर आप इस Reality Show की पूरी series देख सकते हैं किन्तु आप Sony TV पर इस show को देखने में असमर्थ हैं तो आप इसे फ्री (watch shark tank online free) में YouTube पर भी देख सकते हैं |

यह भी जानिये :

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं की Shark Tank India से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस आर्टिकल में जुगाडू कमलेश के बारे में जानकर भी आपको अच्छा लगेगा | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल जको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleविधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?
Next articlePAN Card kaise banaye & documents required for pan card ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here