Home blogging Web Push Notification क्या है और 1 & Only best Web Push...

Web Push Notification क्या है और 1 & Only best Web Push Notification for Blogging

Web Push Notification के इस नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Blogging में इसका क्या use हो सकता है, यदि नहीं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यह एक plugin है जिसे WordPress में install किया जाता है और इसके माध्यम से Websites के सभी users को notification भेजा जाता है | इस Notification में लिखा होता है कि यदि आप हमारे सभी post के notification प्राप्त करना चाहते हैं तो Continue पर click करें अन्यथा Not Now पर click करें | इस notification को अपने अनुसार आप customize भी कर सकते हैं |

उपरोक्त के माध्यम से हमने बस यह बताने का प्रयास किया है कि Web Push Notification का क्या काम होता है और यह कैसे काम करता है | इस लेख में आप इससे सम्बंधित कई मुख्य जानकारियां प्राप्त करेंगे जो आपकी blogging journey में काफी सहायक साबित हो सकती हैं | इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Web Push Notification क्या है, यह कैसे काम करता है और आपको कौन से plugin का प्रयोग करना चाहिए जो कि आप के लिए best हो |

यह भी जानिये :-  Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

Web Push Notification को पहले थोडा संक्षेप में समझ लेते हैं फिर आगे के लेख में इसे विस्तारपूर्वक जानेंगे | यह एक ऐसी service हैं जिसे एक plugin के माध्यम से इनके users तक पहुंचाया जाता है और जब user इसका इस्तेमाल अपनी WordPress website में करता है तो उसे इस plugin का बहुत फायदा मिलता है क्योंकि Web Push Notification एक ऐसी service है जिसमें readers को एक notification तब प्राप्त होता है जब website में कोई नया पोस्ट publish किया जाता है या फिर पुराने publish किये गए लेख में किसी तरह का बदलाव किया जाता है |

यह भी जानिये :- How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनाएं ?

Web Push Notification क्या है (What is Push Notification in Hindi) ?

Web Push Notification एक तरह का मैसेज ही है जो users के पास एक Pop-up के रूप में पहुँचता है और जब इसे किसी वेबसाइट के लिए enable किया जाता है तो उस website को open करने पर यह website user की मोबाइल डिवाइस या फिर web browser पर Pop up करता है | यदि कोई भी user इस popup मैसेज को allow करता है तो उसके पास भविष्य में publish किये गए सभी लेखों और यदि किसी लेख में बदलाव किया गया है तो उसका notification तुरंत पहुँच जाता है, जिससे उसे पता लग जाता है कि इस वेबसाइट पर अभी अभी कोई नया पोस्ट publish किया गया है |

Push Notification की शुरुआत 2009 में सबसे पहले Apple द्वारा की गयी थी और first push notification भी Apple द्वारा ही अपने users को भेजा गया था | Push Notification को 2 तरह के API पहला Push API और दूसरा Notification API को मिलाकर तैयार किया जाता है |

Web Push Notification के फायदे

Web Push Notification एक website owner और उसके उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए ही लाभदायक है क्योंकि यह दोनों तरफ के लोगों को फायदा पहुंचाता है और उनके काम को आसान बनाता है –

  • यदि आपको किसी वेबसाइट का content अच्छा लगता है और आप उसे पढने के लिए regular उस website को visit करते हैं तो इस स्थिति में यदि आपने Web Push Notification  को allow किया है तो आपके पास प्रत्येक उस post का notification स्वयं आ जायेगा जो उस वेबसाइट पर recently Publish किया गया है
  • Website Owner को इससे यह फायदा होता है कि उसकी वेबसाइट पर एक ही user बार बार आ जाता है जिससे उसकी website का re-engagement बढ़ जाता है जो कि किसी भी वेबसाइट के लिए उसका एक ranking factor है
  • इसकी मदद से नयी post की जानकारी को अपने सभी website users तक बड़ी ही आसानी से भेजा जा सकता है और सभी को एक साथ notify किया जा सकता है
  • Web Push Notification के माध्यम से एक website owner अपने सभी users के साथ एक connection बनाकर रख सकता है
  • Web Push Notification की मदद से आपके subscriber count में इजाफा होता है

Limitation of Web Push Notification

दुनिया में आज तक ऐसी कोई चीज नहीं बनी जिसके Advantages के साथ साथ कुछ Disadvantages ना हों, यहाँ पर हम Web Push Notification की कुछ limitation बताने जा रहे हैं और इन limitations को इसके disadvantages भी कहा जा सकता है |

  • Web Push Notification http को support नहीं करता है और इसका मतलब यह है कि यह केवल उन websites को support करेगा जो https प्रोटोकॉल को follow करती हैं और जिनमे https Enable होता है
  • यह सर्विस iOS support नहीं करती है इसलिए यदि आपकी audience iOS traffic based है तो आपको इसका फायदा नहीं मिल पायेगा
  • यदि आपको लगता है कि जिस service को आप use कर रहे हैं या फिर इसका भविष्य में इसका use करने वाले हैं वह सभी browsers में काम करती है तो यह आपकी ग़लतफ़हमी है क्योंकि कुछ ही ऐसे browsers हैं जो Web Push Notification को support करते हैं
  • यह एक API based सर्विस होती है और API के साथ तरह-तरह की JavaScript का भी प्रयोग किया जाता है जो कि आपकी website की loading speed को काफी कम कर सकती हैं
  • Web Push Notification आपकी website के लिए एक negative पॉइंट भी साबित हो सकता है क्योंकि बहुत सारे readers ऐसे होते हैं जो pop up मैसेज को देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और इनसे irritate हो जाते हैं जिसकी वजह से शायद वे आपकी वेबसाइट को दोबारा visit ही ना करें

Best Web Push Notification Plugin with zero investment

इस समय इन्टरनेट पर यदि आप Web Push Notification सर्च करते हैं तो आपको लाखों result देखने को मिल जाते हैं जिनमें से कुछ paid service होती हैं और कुछ free होती हैं लेकिन जो free services होती हैं उनमें बहुत सारी limitation देखने को मिल जाती हैं | इस लेख में हम अपनी research और अनुभव के आधार पर एक ऐसा Web Push Notification service provider लेकर आये हैं जिसकी सर्विस आपको भी पसंद आ सकती है |

यहाँ पर हम बात कर रहे हैं Perfecty Push की जो कि एक WordPress plugin है (web push notifications example) और आपकी वेबसाइट की ओर से आपके readers को यह push notification भेजता है | इसे आप WordPress के plugin section में जाकर install और activate कर सकते हैं |

Perfecty Push को कैसे install और activate करें ?

  • सबसे पहले अपने WordPress को login करें और उसके डैशबोर्ड पर जाएँ
  • जहाँ पर आपको plugin का section दिखेगा जिस पर आपको click करना है
  • Add New पर click करें
  • Search Bar में Perfecty Push टाइप करें और अपने keyboard में enter बटन को दबा दें
  • आपके सामने Perfecty Push Notifications आ जायेगा, अब आप इसे install करके activate कर लें
  • Activate करते ही यह आपके WordPress Dashboard में बाईं ओर दिखेगा जिस पर click करके इसकी Setting में जाकर push notification को अपने अनुसार customize कर सकते हैं

Web push notifications website/ Web Push Notification Plugins

जैसा कि आपको पहले ही बताया गया है कि इन्टरनेट पर search करने पर Web Push Notification से सम्बंधित लाखों result सामने आ जाते हैं और यदि आप एक सही website और एक अच्छे plugin की तलाश कर रहे हैं तो हम अपनी research के आधार पर आपको कुछ plugin suggest करना चाहते हैं और यदि आपको इनमें से कोई भी पसंद आता है तो आप इनका इस्तमाल कर सकते हैं |

  1. PushEngage Web Push Notifications
  2. PushAssist
  3. Pushcrew
  4. Smart Notification WordPress Plugin
  5. AdPush
  6. FoxPush
  7. Sendpulse
  8. OneSignal
  9. PushWoosh
  10. MoEngage

Web push notifications tutorial

Conclusion

इस लेख में आपने Web Push Notification के बारे में जाना, यहाँ आपने जाना कि Web Push Notification kya hai (What is Web Push Notification in Hindi), इसके क्या फायदे एवं क्या नुकसान हैं | यदि आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो एक बार इसके Pro & Corns के बारे में अवश्य पढ़ें और उसके बाद ही निर्णय लें कि आपको यह अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं | उम्मीद करते हैं कि आपको उपरोक्त जानकारी पसंद आई होगी |

यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं और इसका इस्तेमाल करें या नहीं इसका निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो इस पूरे लेख को अवश्य पढ़ें, इस लेख को पढने के बाद आपके लिए निर्णय लेना काफी आसान हो जायेगा | यदि इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comments के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं, यहाँ पर आपके प्रत्येक सवाल को consider किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि आपके प्रत्येक सवाल का जबाब आपको मिले |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version