Home Technology Varuna Drone (Exclusive Report) – Specifications, Safety Factors & All in 1...

Varuna Drone (Exclusive Report) – Specifications, Safety Factors & All in 1 Article

Varuna Drone – WoW Moment for India, जी हाँ भारत में भी अब एक ऐसा ड्रोन बन चुका है जो एक मानव को लेकर उड़ान भर सकता है और यह भारत निर्मित पहला स्वदेशी ड्रोन है जो 100-130 किलो तक का वजन उठाकर उड़ सकता है | यह ड्रोन भारतीय नौसेना की जरूरतों के लिहाज से बनाया गया है और इसे Varuna (वरुण) नाम दिया गया है |

Varuna Drone का यह V2 Phase है और यह एक Prototype है लेकिन इसके next version V3 पर भी तेजी से काम चल रहा है और बताया यह जा रहा है कि V3 जो नया Drone बनेगा उस पर दो व्यक्ति एक साथ उड़ सकेंगे | इसे बनाने के पीछे कंपनी का मुख्य मकसद यह है कि असल में वे एक सर्टिफाइड Air Taxy लॉन्च करेंगे जो आपके घर की छत पर आये आपको pick करे और आपको safely आपके destination पर पहुंचा दे |

यदि आप Varuna Drone के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियाँ जैसे इस ड्रोन की क्या खासियत है, इसके अन्दर क्या-क्या safety features हैं, Specifications क्या हैं इत्यादि जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Varuna drone in Hindi (वरुण ड्रोन)

वरुण ड्रोन मुख्यतः भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया है क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी Sagar Defence को भारतीय नौसेना की ओर से एक challenge सौंपा गया था कि एक ऐसा ड्रोन बनाओ जो एक युद्धपोत से दूसरे युद्धपोत तक उड़ानभर सके और साथ ही साथ एक condition यह भी रखी थी कि ड्रोन चलते हुए युद्धपोत से उड़ सके |

कंपनी द्वारा भारतीय नौसेना के अधिकारियों को बताया गया कि वो पहले से ही एक ऐसे ड्रोन पर काम कर रहे हैं और यदि उन्हें भारतीय नौसेना का सहयोग मिल जाता है तो वे उसे बड़ी ही आसानी से काफी कम समय में पूरा कर सकते हैं |

आपने कई सारे ड्रोन आसमान में उड़ते हुए देखे होंगे जिनका प्रयोग वर्तमान में वीडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि के लिए किया जाता है लेकिन वरुण ड्रोन (Varuna Drone) उन सबसे काफी अलग है | इस ड्रोन का साइज़ उन सभी ड्रोंस के मुकाबले काफी बड़ा है और यह काफी ज्यादा पावरफुल भी है | यह ड्रोन 100-130 किलो तक का वजन लेकर उड़ सकता है और इसमें एक मानव को भी इधर से उधर ले जाया जा सकता है |

भारतीय नौसेना की जरूरतों के अनुसार इसे ऐसा बनाया गया है कि यह Medical Evacuation में काम आ सकता है और Medical Emergency के दौरान एक मानव को लेकर उड़ सकता है | Varuna Drone को उड़ाने के लिए इसमें लगभग 30 wings हैं और 16 मोटर लगायी गयी हैं |

Varuna Drone की क्या है खासियत ?

  • यह ड्रोन 100-130 Kg वजन लेकर उड़ान भर सकता है 
  • भारतीय नौसेना के लिए Medical Evacuation की स्थिति में काम आ सकता है 
  • मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एक मानव को लेकर उड़ सकता है
  • भारतीय नौसेना के एक जहाज से दूसरे जहाज पर सामान ले जा सकता है 
  • सबसे बड़ी खासियत तो इसकी यह है कि या ड्रोन चलते हुए जहाज पर भी 100-130 किलो वजन की delivery कर सकता है 

Safety Features of Varuna Drone

जब एक व्यक्ति विशेष इस ड्रोन में बैठता है तो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है उसकी सुरक्षा इसलिए इस ड्रोन को सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है , तो चलिए जानते हैं कि क्या-क्या Safety features हैं Varuna Drone में –

  • इस ड्रोन में 4 Auto Pilot Modes हैं जो मनुष्य के मस्तिष्क की तरह ही इस ड्रोन के मस्तिष्क हैं | यदि कोई स्थिति ऐसी आती है जब 1 Auto Pilot Fail हो जाता है तो उस स्थिति में दूसरा Auto Pilot स्वयं इस ड्रोन को takeover कर लेता है और यदि दूसरा fail होता है तो तीसरा और यदि तीसरा fail होता है तो चौथा Auto Pilot ड्रोन को Takeover कर लेता है 
  • Battery Low की स्थिति में यह ड्रोन स्वयं को Safely Land कर सकता है 
  • उड़ान के दौरान किसी पक्षी इत्यादि से टकराता है और इसके किसी Arm की मोटर खराब हो जाती है तो उस स्थिति में भी यह स्वयं बड़ी ही आसानी से बहुत safe तरीके से land हो सकता है 
  • यदि यह ड्रोन आकाश में है और स्थिति ऐसी आ जाए जब इस ड्रोन का पूरा system ही fail हो चुका हो तो इसमें एक Ballistic parachute खुल जाता है जो ड्रोन को सुरक्षा के साथ नीचे उतरने में मदद करता है 

Specifications of Varuna Drone

  • वरुण ड्रोन (Varuna Drone) के अन्दर कुल 16 मोटर लगे हुए हैं और 1 मोटर करीब 40 से 65 किलो का पॉवर generate करता है 
  • इस ड्रोन की उड़ने की क्षमता 30-35 मिनट है 
  • 500 मीटर की ऊँचाई तक यह ड्रोन बड़ी ही आसानी से उड़ सकता है 
  • इस ड्रोन की उड़ने की range 20-22 किलोमीटर है जिसका मतलब यह है कि यह ड्रोन उड़कर 20-22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है 

यह भी जानिये :- Jio AirFiber क्या है – Price, Plans & New Connection (Don’t miss out)

Conclusion

जैसा कि यह ड्रोन भारतीय नौसेना की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है और जब भारतीय नौसेना के Vice- Chief ने इस ड्रोन को पहली बार देखा तो उनके मुख से निकला WoW, जिसका मतलब यह है कि जो यह ड्रोन बनाया गया है वह बहुत शानदार है और इससे कई सारे काम आसान हो सकते हैं | यह ड्रोन पूर्ण रूप से स्वदेशी है और इसे भारत में ही तैयार किया गया है |

आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप उनकी सराहना अवश्य करना चाहेंगे जिन्होंने इस बेहतरीन चीज को बनाया है | 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version