Home Uttarakhand Uttarakhand Technical University – Courses & चयन प्रक्रिया

Uttarakhand Technical University – Courses & चयन प्रक्रिया

Uttarakhand Technical University (UTU), उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित है |यह यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए कई प्रकार के तकनीकी COURSES (पाठ्यक्रम) ऑफर करती है | मुख्यतः जो कोई छात्र इंजीनियरिंग पढना चाहता है वे सभी इस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते है | यह यूनिवर्सिटी  तकनीकी पाठ्यक्रमों में बी टेक (B.TECH), ऍम टेक (M.TECH) तथा पी एच डी (P.H.D) जैसे पाठ्यक्रमों की सुविधा प्रदान करती है और इसके अलावा भी यह अन्य बहुत प्रकार के पाठ्यक्रमों को उपलब्ध कराती है |

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की किसी भी पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए छात्र UTU की ऑफिसियल वेबसाइट http://uksee.uktech.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

Uttarakhand Technical University Courses

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम

  1. बी.टेक (B.TECH)
  2. बी.फार्मा (B.PHARMA)
  3. बी.आर्किटेक्चर (B.ARCHITECTURE)
  4. बीएचएमसीटी (BHMCT)

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम

  1. एम. टेक (M.TECH)
  2. एम.फार्मा (M.PHARMA)
  3. एमबीए (M.B.A)
  4. एमसीए (M.C.A)

रिसर्च प्रोग्राम

  1. पीएचडी (P.H.D)

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

बी.टेक (B.TECH)

  • B.TECH में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु छात्र को 10+2 (इंटरमीडीएट) में फिजिक्स, मैथमैटिक्स तथा केमिस्ट्री विषयों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण होना चाहिए

बी.फार्मा (B.PHARMA)

  • बी.फार्मा (B.PHARMA) में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु छात्र को 10+2 (इंटरमीडीएट) में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी या बोटनी, जूलौजी और मैथ्स विषयों में 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण होना चाहिए

बी.आर्किटेक्चर (B.ARCHITECTURE)

  • बी.आर्किटेक्चर (B.ARCHITECTURE) में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु छात्र को 10+2 (इंटरमीडीएट) में मैथ्स से पास होना चाहिए

बीएचएमसीटी (BHMCT)

  • बीएचएमसीटी (BHMCT) ) में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु छात्र को 10+2 (इंटरमीडीएट) में 55% अंकों  से पास होना चाहिए

एम. टेक (M.TECH)

  • एम. टेक (M.TECH) में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु जरनल श्रेणी के छात्र को बी.टेक (B.TECH) में 60 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
  • एम. टेक (M.TECH) में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु SC/ST श्रेणी के छात्र को बी.टेक (B.TECH) में 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए

एम.फार्मा (M.PHARMA)

  • जरनल श्रेणी के छात्रों को बी.फार्मा में 55% अंक आवश्यक हैं
  • SC/ST श्रेणी के छात्रों को बी.फार्मा में 50% अंक आवश्यक हैं

एमबीए (M.B.A)

  • छात्र को ग्रेजुएट होना आवश्यक है

एमसीए (M.C.A)

  • एमसीए (M.C.A) में आवेदन हेतु B.B.A / B.C.A / B.TECH SCIENCE में 60% अंक चाहिए

Uttarakhand Technical University  चयन प्रक्रिया

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए छात्र को कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है | सर्वप्रथम छात्र को यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तथा ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी | आवेदन करने के लिए http://uksee.uktech.ac.in/ पर जाएँ |

इसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा के बाद छात्रों के अंक के हिसाब से एक मेरिट सूची (MERIT LIST) जारी की जाती है जिसके आधार पार छात्र को काउंसलिंग में बुलाया जाता है | काउंसलिंग में प्रतियोगी द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर पाठ्यक्रम में एडमिसन के लिए पुष्टि की जाती है |

यह भी जानिये : SI Police Qualification in Hindi – यदि बनना चाहते हैं Sub Inspector तो यह जरूर पढ़ें

LIST OF INSTITUTION UNDER UTTARAKHAND TECHNICAL UNIVERSITY

अगर आप जानना चाहते हैं कि उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कौन- कौन से इंस्टिट्यूट आते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सभी कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं “

ADDRESS OF UTTARAKHAND TECHNICAL UNIVERSITY

UTTARAKHAND TECHNICAL UNIVERSITY

SUDHOWALA, PREMNAGAR,  DEHRADUN

PIN- 248007, UTTARAKHAND, INDIA

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसनद आई होगी क्योंकि यदि आप अपने या अपने बच्चे के भविष्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने यूनिवर्सिटी का चयन ठीक प्रकार से किया है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version