Home How To? CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate Online कैसे बनाएं

CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate Online कैसे बनाएं

यदि आप TEC Certificate Online के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपना CSC Center खोलने जा रहे हैं क्योंकि TEC Certificate कोई भी CSC Center खोलते समय एक मुख्य दस्तावेज के रूप में माँगा जाता है और बिना इसके CSC Center Registration बिल्कुल भी संभव नहीं है |

इस लेख में हम आपको TEC Certificate Online से सम्बंधित जानकारियां देने जा रहे हैं, यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि TEC Certificate क्या होता है, TEC Certification Course क्या है और TEC Certificate Online kaise banaye ? यदि आप भी उल्लेख की गयी सभी जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी जानिये :- सीएससी क्या है और सीएससी सेंटर कैसे खोलें ?

TEC Certification Course क्या है ?

यदि आप एक CSC Center खोलकर एक प्रमाणित VLE (Village Level Entrepreneur) बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपका TEC Certification Course करना जरूरी है क्योंकि इस course को करने के बाद ही सरकार द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि आप सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने के लिए सक्षम हैं | इस कोर्स में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित पूर्ण जानकारियाँ दी जाती हैं और साथ ही साथ कंप्यूटर, इन्टरनेट, CSC सेवाओं और डिजिटल तकनीकों का ज्ञान भी इस कोर्स में दिया जाता है |

TEC Certificate क्या है ?

यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो इस बात की पुष्टि करता है कि आपने TEC सम्बंधित एग्जाम को पास किया है और आप एक VLE बनकर CSC Center चलाने के काबिल है क्योंकि आपको TEC Certification Course के दौरान प्रत्येक वह जाकारी दी गयी है जो CSC Center को संचालित करने में प्रयोग होगी |

TEC Certificate CSC द्वारा एग्जाम पास करने पर जारी किया जाता है और इसे पाने के लिए आपको 10 Assessment के बाद एक final exam उत्तीर्ण करना होता है | यदि आप इन सभी exams को उत्तीर्ण कर TEC Certificate प्राप्त कर लेते हैं तो आप एक authorized VLE बन जाते हैं और CSC Center का संचालन कर सकते हैं |

TEC Certificate Online Apply कैसे करें (CSC TEC Registration Process) ?

  • TEC Certificate Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट cscentrepreneur.in पर जाना होता है
  • Home Page पर Login With Us पर click करें

  • Login With Us पर click करते ही आप एक नए Page पर Redirect हो जाते हैं जहाँ पर आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) का विकल्प दिखाई देगा
  • Register पर Click करें

  • Register पर Click करते ही आपके सामने एक Application Form खुल जाता है, इस एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और Submit बटन पर click कर दें

  • Application Form को भरते समय Captcha Code आपको बिल्कुल सही सही भरना होता है इसलिए ध्यानपूर्वक भरें

यह भी जानिए :-  Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

  • Application Form को Submit करने के बाद आपको TEC Registration Fees का Online विकल्प मिलेगा जहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर देनी है
  • फीस जमा करते ही आपका CSC TEC Registration Process पूर्ण हो जाएगा और आपको mail और मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा

CSC TEC Registration Fee

CSC Center द्वरा CSC TEC registration fees Rs 1300/- + GST निर्धारित की गयी है और यह फीस Non Refundable है जो कि कभी भी बापस नहीं की जायेगी |

TEC Certificate Download कैसे करें ?

TEC Certificate Download करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, जब आप TEC Certificate Online Registration की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं उसके बाद आपको 10 Assessment मिलते हैं जिन्हें आपको पूरा करके उनमें उत्तीर्ण होना होता है और उसके बाद आपका एक Final Exam होता है जिस Exam में आपका उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है |

जब आप यह अंतिम परीक्षा पास कर लेते हैं तो CSC Portal पर आपका TEC Certificate Download Link Active हो जाता है अर्थात आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है, जिस पर click करके आप अपना TEC Certificate Download Online माध्यम से ही कर सकते हैं |

TEC Certificate Number Kya hai ?

जब आप TEC Certificate Online Registration करने के बाद इसका final exam उतीर्ण कर लेते हैं तो आपके नाम पर CSC द्वारा एक Certificate जारी किया जाता है जिसमें एक Unique Number लिखा होता है जो कि TEC Certificate Number कहलाता है |

जब आप अपना CSC Center खोलते हैं तो आपको इस TEC Certificate number की आवश्यकता पड़ती है और यदि आपके पास यह नम्बर उपलब्ध नहीं होता है तो इस स्थिति में आप CSC Center के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |

इस लेख में क्या जाना ?

इस लेख में आपने जाना कि TEC Certification Course क्या होता है, TEC Certificate क्या होता है, इस सर्टिफिकेट की क्या महत्ता है और TEC Certificate Online Apply कैसे करें या टीईसी सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ? उम्मीद करते हैं कि CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate Online कैसे बनाएं से सम्बंधित उपरोक्त सभी जानकारियां जिनका उल्लेक इस लेख में क्या गया है आपको पसंद आई होंगी |

यदि आप अपना CSC Center खोलकर एक VLE के रूप में कार्य करना चाहते हैं और TEC Certificate Online से सम्बंधित आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें Comment Box में Comments करके बता सकते हैं और साथ ही साथ आपसे गुजारिश करते हैं कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिल सके |

FAQ’s (TEC Certificate Online)

सीएससी केंद्र कैसे खोलें ?

सीएससी केंद्र खोलने से सम्बंधित पूर्ण जानकारी पढने के लिए link पर click करें – सीएससी केंद्र कैसे खोलें? 

सीएससी का क्या मतलब होता है ?

सीएससी का मतलब कॉमन सर्विस सेंटर होता है जो कि CSC की full form भी है और इसे hindi में जन सेवा केंद्र या सार्वजनिक सेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है |

अधिक जानकारी के लिए दिए गए link पर click करें – सीएससी का क्या मतलब होता है?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स क्या है?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स CSC Center का संचालन करने के लिए एक authorized VLE बनने का एक जरिया है और यदि आप एक CSC Center खोलकर एक प्रमाणित VLE (Village Level Entrepreneur) बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपका TEC Certification Online Course करना जरूरी है क्योंकि इस course को करने के बाद ही सरकार द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि आप सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने के लिए सक्षम हैं |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version