Raghav Juyal Biography in Hindi : उत्तराखंड से भारतीय सिनेमा तक का सफ़र

433

10 जुलाई 1991 में उत्तराखंड में जन्मे राघव जुयाल एक एक्टर, होस्ट, इन्फ़्लुएन्सर और कोरियोग्राफर हैं हैं | उत्तराखंड की राजधानी से निकलकर राघव जुयाल कड़ी मेहनत करके सिनेमा जगत में आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं | इनको जन्म देने वाले इनके परम पूजनीय माता पिता का नाम अल्का जुयाल तथा दीपक जुयाल है | आज के लेख में राघव जुयाल (Raghav Juyal Biography in Hindi) से सम्बंधित जानकारियों के बारे में चर्चा की जायेगी | यदि आप राघव जुयाल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें |

पहाड़ों के बीच हसीन वादियों में रहने वाले राघव जुयाल को प्रकृति से बड़ा प्रेम था और  Travelling का भी सुक था  इसलिए वे मित्रों के साथ अधिकतर घूमते ही रहते थे | राघव जुयाल अपने अनोखे dance style की वजह से लोगों के दिलों में राज करते हैं किन्तु उन्होंने डांस किसी गुरु से नहीं सीखा है और ना ही उन्होंने किसी डांस स्कूल से पढाई की है |

राघव जुयाल का कहना है कि प्राकृतिक वादियों के बीच रहकर वे डांस करना सीखे है और बताते हैं कि गिरते पत्ते और पत्तों से गिरती बूंदों तथा झरनों की आवाज से ही वे अपना कोई स्टेप बना लेते थे और डांस करने लगते थे |

राघव जुयाल जीवनी (एक नजर ) Raghav juyal Biography in Hindi

नाम  राघव जुयाल
उपनाम  रघु / Crockroaxz
जन्मतिथि 10 जुलाई 1991  ( आयु 30 वर्ष 2021 के अनुसार )
जन्मस्थान  देहरादून, उत्तराखंड
माता का नाम  अल्का जुयाल
पिता का नाम  दीपक जुयाल
भाई का नाम  यशस्वी जुयाल
शैक्षणिक योग्यता  बी० कॉम ( डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून )
वर्तमान पेशा  एक्टर, होस्ट, इन्फ़्लुएन्सर और कोरियोग्राफर
पहली फिल्म  सोनाली केबल (2014)

Raghav Juyal Education

Raghav Juyal Biography in Hindi 

राघव जुयाल की प्रारम्भिक शिक्षा दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून से हुई थी और इन्होने अपनी डिग्री ( बी ० कॉम ) डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून से पूरी करी | राघव जुयाल बचपन से ही काफी सरारती थे और स्कूल के समय में वे अपने मित्रों, अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं  को तरह तरह की अटपटी हरकतें करके परेशान किया करते थे और उनका मनोरंजन भी किया करते थे | बचपन से ही उन्हें डांस का सौक था इसलिए पढाई पर उनका interest बचपन से ही कम था और स्कूल तथा कॉलेज में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में राघव जुयाल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे | इसलिए बचपन से ही उनकी फेन फॉलोइंग काफई अच्छी है |

Raghav Juyal Career – कैरियर की कैसे हुई शुरुआत ?

राघव जुयाल के कैरियर की शुरुआत पोपुलर टीवी शो Dance India Dance ( DID ) से हुई, वर्ष 2012 में DID टीवी शो स्टार्ट किया गया था और इसके ऑडिशन चल रहे थे | राघव जुयाल भी  अपनी कला दिखाने ऑडिशन में पहुँच गए और अपना बेस्ट डांस जजों के सामने किया | राघव जुयाल ने अपने डांस से ऑडिएंस के दिलों को तो जीत लिया किन्तु फिर भी सेलेक्ट ना हो पाए | कारण यह बताया जाता है जजों को इनका डांस पसन्द तो आया था किन्तु इन्होने किसी गुरु या डांस स्कूल से शिक्षा नहीं ली थी इसलिए इन्हें ऑडिशन से घर भेज दिया गया था |

ऑडिशन से बाहर होने के बाद भी दोबारा शो में कैसे आये राघव जुयाल ?

Dance India Dance के ऑडिशन से तो इन्हें बाहर कर दिया गया था किन्तु इन्होने अपनी यूनिक परफॉरमेंस से ऑडिएंस के दिल में घर कर लिया था और इनका वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ और उसे बहुत पसन्द भी किया गया | जब वह वीडियो Dance India Dance के सुपर जज मिथुन चक्रवर्ती ने देखा तो वह वीडियो उन्हें भी बहुत अच्छा लगा और उन्होंने राघव जुयाल के बारे में जजों से पूछा |

जजों के द्वारा सारी कहानी बताने के बाद निर्णय लिया गया कि राघव जुयाल को शो में बुलाया जाएगा और वाइल्ड कार्ड एंट्री का उपयोग करते हुए राघव जुयाल को शो में बुलाया गया | फिर क्या था , राघव जुयाल ने कड़ी मेहनत करके सुपर जज के निर्णय की इज्जत रखी और अपनीं परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लिया |

राघव जुयाल को कहा जाता है Slow Motion King 

राघव जुयाल को भारतवर्ष में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में Slow Motion King के नाम से जाना जाता है | ये अपने डांस के यूनिक स्टाइल स्लो मोशन के लिए जाने जाते हैं और इनका डांस जनता द्वारा बहुत पसन्द किया जाता है | इन्होने slow motion में इतना ज्यादा काम किया है और अपने आप को इतना परफेक्ट बना लिया है कि जब ये कोई डांस slow motion में करते है हैं तो ऐसा लगता है कि इनके आसपास की चीजें थम सी गयी हों और डांस को एडिटिंग करके दिखाया जा रहा हो |

इन्होने कई अभिनेताओं तथा अभिनेत्रिओं ( सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, विपाशा बासु, कैटरीना कैफ इत्यादि ) के सामने डांस की प्रस्तुति की है, इनका डांस देखकर सभी दंग रह जाते है और इनके डांस की सराहना करते हैं |

राघव जुयाल की फ़िल्में और टीवी शो ( Name of Raghav Juyal Movie & TV Shows )

S.No Raghav Juyal Movie Name Year 
 सोनाली केबल 2014
एबीसीडी 2 2015
नवाबजादे 2018
बहुत हुआ सम्मान 2020
स्ट्रीट डांसर 2020
वेधलोक 2021 मे रिलीज़ होगी
युधरा 2022 मे रिलीज़ होगी

Raghav Juyal Net Worth, Height, Waight & Relationship

राघव जुयाल की प्रति माह इनकम बता पाना मुश्किल होगा क्योंकि किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस की इनकम फिक्स नहीं होती है | यदि बात की जाए इनकी Net Worth की तो यह कहा जा सकता है कि राघव जुयाल लगभग 28 से 30 करोड़ के मालिक हैं

राघव जुयाल की लम्बाई 5’10 ” या 178 सेन्टीमीटर है और इनका वजन लगभग 68 किलोग्राम है जिसमें समय समय पर वदलाव होते रहता है | राघव जुयाल सादिसुदा नहीं हैं और यदि बात की जाए इनकी गर्लफ्रेंड की तो इस प्रकार का कोई भी खुलासा स्वयं राघव जुयाल द्वारा कभी नहीं किया गया है | शक्ति मोहन जो कि एक डांसर है वे राघव की प्रिय मित्र हैं जिनका नाता राघव जुयाल के साथ जोड़ दिया जाता है |

यह भी पढ़िए  –

 

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं कि Raghav Juyal Biography in Hindi आपको पसन्द आई होगी इस लेख में हमने राघव जुयाल से सम्बंधित वे सभी जानकारियां बताई है जो राघव जुयाल के फैन्स को पता होनी चाहिए | यदि आपको हमारा यह लेख पसन्द आया तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |[/su_box]

Previous articleNora Fatehi Biography in Hindi : नोरा ने जीत लिया सभी युवाओं का दिल, जानेंगे कौन है ये हुस्न की मलिका
Next articleMirabai Chanu Biography in Hindi :ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की 1st भारोत्तोलन खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here