Home Mobile App Pocket FM Novels क्या है और इससे कैसे कमाएं 70-80 हजार/महीना ?

Pocket FM Novels क्या है और इससे कैसे कमाएं 70-80 हजार/महीना ?

Pocket FM Novels  एक ऐसा प्रोग्राम और mobile application है जिसने धूम मचा रखी है, अभी तक आपने किसी भी कहानी को टेलीविजन में देखा होगा लेकिन क्या किसी ने आपको कोई कहानी ऐसे सुनाई है जैसे कोई माँ अपने बच्चों को लोरी सुनाया करती थी | जी हाँ अब आप कोई भी कहानी ठीक वैसे ही सुन पायेंगे जैसे आपकी माँ या दादी माँ आपको लोरी सुनाया करती थी | और यह संभव हो पाया है Pocket FM Novels की बजह से |

यह एक mobile application है जिसमें आप कभी भी कहीं भी कोई भी कहानी सुन सकते हैं | आप सफ़र कर रहे हैं और बोर हो रहे हैं तो बस अपने मोबाइल में हैड फ़ोन लगाकर किसी भी मनोरंजक कहानी को चला दीजिये, आपको एहसास होगा कि आपकी माँ आपको कोई कहानी सुना रही है और आप अपने सफ़र में बोर भी नहीं होंगे |

Pocket FM क्या है ?

Pocket FM एक ऑनलाइन ऑडियो प्लेटफार्म है जो अपने users के लिए Audiobooks, Podcasts कई भाषाओँ जैसे हिन्दी, तमिल एवं बंगाली में provide करवाता है , यहाँ यूजर Audiobooks को सुनते हैं जिन्हें creators द्वारा लिखा जाता है | Pocket FM में Audiobooks में कई categories हैं –

  1. Classic Audiobooks
  2. Romantics Audiobooks
  3. Crime Audiobooks
  4. Biography Audiobooks
  5. History Audiobooks
  6. Horror Audiobooks
  7. Society & Culture Audiobooks
  8. Suspense & Thriller

यह भी जानिये : Clubhouse :- ऑडियो आधारित पहला (1st) सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन

Pocket FM Novels क्या है तथा इससे कैसे कमायें 70-80 हजार रूपए महीना ?

Pocket FM Novel एक writer benefit program है जहाँ से writers कहानियां लिखकर हजारों रूपए कमा सकते हैं और अभी तक इस program से लगभग 5000 लोग जुड़ चुके हैं और अच्छी खासी earning कर रहे हैं |

इस प्रोग्राम के द्वारा writers को ऐसी opportunity दी जा रही है कि वे इस प्रोग्राम के साथ काम करके 10 लाख रूपए से भी ज्यादा वार्षिक ऑनलाइन earning कर सकते हैं | यदि कोई user इसमें लगातार काम करता है और अपना 100 % effort लगता है तो वह आसानी से 70-80 हजार रूपए महीना कम सकता है |

Important Tips for writing Stories

Pocket FM App कैसे download करें ?

Pocket FM ऑनलाइन ऑडियो प्लेटफार्म है जिसका एक एप्लीकेशन भी बनाया गया है और इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, इसे download करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा | Play Store पर जाकर Pocket FM खोजें तथा Install करें |

Pocket FM Novels के लिए Registration कैसे करें ?

  • www.pocketfm.com पर जाएँ
  • Write at Home Earn Stable Income के नीचे Start Writing पर click करें
  • Be a Pocket FM Writer पर click करें
  • मोबाइल नम्बर fill करके Continue पर click करें
  • आपके फ़ोन पर एक कोड भेजा जायेगा जिसे आपको fill करना है, Fill करने के बाद Continue पर click करें
  • नाम तथा ईमेल आईडी भरें तथा अपनी भाषा चुनें और Continue पर click करें
  • आपका Pocket FM Novels पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चूका है अब आप अपनी कहानियां इसमें लिख सकते हैं

Pocket FM Novels Program में Writer’s Benefit

  • यदि आपकी story 2,50,000 words की हो जाती है तो वह audiobook के लिए eligible हो जाती है और यदि वह unique है और उसे Pocket FM की टीम select करती है तो उसे audiobook में publish कर दिया जाता है और आप Pocket FM’s VIP Royalty Program का हिस्सा बन जाते हैं जहाँ से आपको आपका शेयर मिलने लगता है |
  • यदि आपके first 50,000 words publish होते हैं तो आपको Pocket FM की ओर से रूपए 5000 का reward दिया जाता है |
  • यदि आपके 70,000 words से ज्यादा publish होते हैं तो आपको Pocket FM Novels program की ओर से रूपए 8000 का reward दिया जाता है |
  • यदि आपकी story में word count 1,50,000 हो जाते हैं तो आपको अलग से 2500 रूपए का reward दिया जाता है |
  • यदि आपकी story में word count 2,50,000 हो जाता है तो अलग से आपको रूपए 5000 का reward दिया जाता है |
  • 2,50,000 word count के बाद तो आप Pocket FM’s VIP Royalty Program का हिस्सा बन ही जाते हैं और आपको regular आपका शेयर मिलने लग जाता है |

[su_divider]

उम्मीद करते हैं कि आपको Pocket FM और उसके बहुत ही अनोखे प्रोग्राम Pocket FM Novels से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी पसंद आई होगी और आप इस प्रोग्राम की ओर अवश्य रुचि दिखा रहे होंगे | यदि आपको writing में थोडा सा भी interest है तो आप इस program से अच्छा खासा पैसा कम सकते हैं |

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, इसे शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version