Home How To? Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen – छोटी मगर मोटी बातें

Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen – छोटी मगर मोटी बातें

वर्तमान समय में एक मल्टीमीडिया फ़ोन तो सबके पास होता ही है और उसमें जब call आती है तो आपको सूचित करने के लिए Ringtone का विकल्प दिया जाता है, हालाँकि यह विकल्प पहले के Non Multimedia मोबाइल फोन में भी दिया जाता था लेकिन बढती हुई टेक्नोलॉजी ने इस पर बहुत सुधार कर दिया है | अब आप अपनी पसंद के अनुसार अपने मोबाइल में रिंगटोन को बार बार बदल सकते हैं |

मान लीजिये कि आपको कोई song पसंद है और आप उसे अपनी रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो आपके मन में ख्याल आता होगा कि अपने मोबाइल में इस गाने को कैसे लगाएं या Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen ? यदि आपको नहीं पता है कि मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Mobile me Ringtone Kaise lagayen ?

यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि फ़ोन की settings में थोडा सा बदलाव करके आप कैसे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल की रिंगटोन को बदल सकते हैं | चलिए जानते हैं कि मोबाइल की settings को change करके Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen

Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen ?

किसी भी मोबाइल में अपनी पसंदीदा रिंगटोन को लगाना बहुत ही आसान है जिसे आप कुछ ही steps को follow करके सीख सकते हैं और अपने मोबाइल में अपने पसंद की कोई भी रिंगटोन लगा सकते हैं |

मोबाइल की Setting में जाएँ

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Setting को खोजकर उसे खोलना होता है इसलिए Setting पर click करें

Sound & vibration

Setting पर click करते ही आपके सामने आपके मोबाइल की setting से सम्बंधित कई सारे विकल्प मिलेंगे जिनमे से आपको Sound & vibration के विकल्प का चयन करना है

 

Ringtone के विकल्प को चुनें

Sound & vibration पर click करते ही आपको पुनः 3 विकल्प Notification, Ringtone और Alarm दिखेंगे जिसमें से आपको Ringtone का चयन कर उस पर click करना है

Choose local Ringtone

Ringtone पर click करते ही आपको फ़ोन के एक ऐसे एप्लीकेशन पर redirect कर दिया जाता है जहाँ से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से रिंगटोन को अपने मोबाइल में set कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन में अब आपको Choose Local Ringtone पर click करना है |

यहाँ पर आपको दो विकल्प Choose Local Ringtone और Pre-installed ringtones मिलते हैं जिनमें से यदि आप Pre-installed ringtones का चयन करते हैं तो यहाँ पर आपको वे सभी रिंगटोन लगानी पड़ेंगी जो पहले से ही आपके फ़ोन में दी गयी हैं और यदि आप अपनी पसंद की रिंगटोन लगाना चाहते हैं तो आपको Choose Local Ringtone पर click करना होगा लेकिन इसके लिए आपको पहले से ही आपकी पसंद की रिंगटोन को अपनी डिवाइस पर डाउनलोड करके रखना होता है |

Choose Local Ringtone पर click करते ही File Manager को चुनें और जहाँ पर भी आपने अपनी downloaded file को रखा है उसे खोजकर उस पर click कर दें | File पर click करते ही आपकी डिवाइस में आपकी पसंदीदा रिंगटोन set हो जाएगी |

गूगल से Ringtone कैसे डाउनलोड करें और Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen ?

जब आप अपने मोबाइल में फ़ोन सेटिंग में जाकर Choose Local Ringtone विकल्प का प्रयोग करके रिंगटोन set करने का प्रयास करते हैं तो इस स्थिति में आपकी मोबाइल डिवाइस पर रिंगटोन या सम्बंधित file का होना अति आवश्यक है | यदि आपके मोबाइल में कोई रिंगटोन पहले से download नहीं है और आप नहीं जानते कि गूगल से Ringtone कैसे डाउनलोड करें तो आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करना होगा जिन्हें follow करके आप बड़ी ही आसानी से अपनी डिवाइस में अपनी पसंदीदा रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं |

रिंगटोन डाउनलोड करने के कई तरीके हैं लेकिन इस लेख में हम आपको दो मुख्य तरीकों की जानकारी देंगे जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा आसान हैं –

  1. Third Party Websites का प्रयोग करके रिंगटोन डाउनलोड करें
  2. YouTube से Ringtone डाउनलोड करें 

यह भी जानिये :-  2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें? How to Create a YouTube Channel

Third Party Websites से Ringtone कैसे Download करें ?

वर्तमान समय में इन्टरनेट पर ढेर सारी third party websites उपलब्ध है जो तरह तरह की ringtones बनाकर अपनी वेबसाइट में upload करती हैं जिन्हें आप गूगल में search कर सकते हैं | जैसे ही आप गूगल में Ringtones टाइप करके search करते हैं तो आपके सामने लाखों result आ जाते हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है आप भी उसी का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन पर रिंगटोन को download कीजिये |

Search करने पर सबसे पहला result zedge.net का दिखाई देगा और आपको इसी का इस्तेमाल करके रिंगटोन को download करना है | जैसे ही आप उपरोक्त link पर click करते हैं या फिर google search result से इस link पर click करते हैं तो आप सीधे इसकी website पर land हो जाते हैं, इस website का interface काफी आसान और वेहद ही खूबसूरत है |

  • इस website पर लाखों ringtones उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने फ़ोन में download कर सकते हैं , इसमें एक search bar का विकल भी मिल जाता है जिसमें आप अपनी पसंद की कोई रिंगटोन search करना चाहें तो कर सकते हैं |
  • जिस file को आपको download करना है उस file को double click करें 
  • Double click करते ही आपके सामने वह file खुल जायेगी और दाहिनी ओर download का विकल्प भी दिखने लगेगा, आपको उस डाउनलोड बटन पर click करना है 
  • Download बटन पर click करते ही आपकी पसंदीदा file या रिंगटोन आपके मोबाइल डिवाइस में download हो जायेगी 

YouTube से रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें ?

YouTube से तो आप सभी लोग परिचित होंगे ही और यह भी जानते होंगे कि YouTube से direct कोई भी वीडियो download नहीं कर सकते हैं इसलिए YouTube Videos को Download करने के लिए हमें कुछ अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं |

YouTube Video Download कैसे करें ? 3 Best और बेहद आसान तरीके

उपरोक्त link पर click करके आप जान सकते हैं कि YouTube Video को कैसे download किया जाता है, जब आप यह जान जायेंगे कि वीडियो को कैसे download करें तो आपको YouTube पर अपनी पसंद की रिंगटोन को search करना है और उसे download कर लेना है |

यदि आप YouTube से वीडियो download करना जानते हैं तो आप बहुत ही आसी से YouTube से Ringtone को download कर सकते हैं |

Conclusion

उपरोक्त लेख Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen को पढ़कर आप यह तो समझ ही गए होंगे कि किसी भी मोबाइल में रिंगटोन को set करना कितना आसान है किन्तु कभी कभी ऐसा होता है कि छोटी छोटी बातें अक्सर दिमाग से निकल जाती हैं और हमें उन्हें दोबारा जानने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ता है |

यदि आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह तो बिल्कुल भी नहीं है कि आप इस छोटी सी बात से अनजान हैं कि Mobile Me Ringtone Kaise Set Karen बस आपके दिमाग से थोड़ी सी यह छोटी जानकारी हट चुकी थी और use एक revision की जरुरत थी और आपकी इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए हामरे द्वारा भीं भिन्न विषयों पर छोटी छोटी जानकारियां एक लेख के रूप में लिखी जाती हैं |

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें motivate करने के लिए comment box में दो शब्द अवश्य लिखें और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version