What is Dream 11 in Hindi- Cricket की एक अलग दुनिया

401

What is dream 11 in Hindi : सपनों की इस दुनिया में सपने होते हैं साकार

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में खेला और पसन्द किया जाता है, इस खेल को खेलने वाले लोग चुनिन्दा होते हैं जो कई लाखों करोड़ों लोगों को पछाड़ कर यहाँ पहुँचते हैं | आप सभी Cricket से तो भली-भांति परिचित होंगे ही इसलिए आज के आर्टिकल में हम क्रिकेट से सम्बन्ध रखने वाले एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे लोगों द्वारा अत्यधिक पसन्द किया जा रहा है |

हम बात कर रहे हैं Dream 11 की, जी हाँ यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो क्रिकेट से सम्बंधित है और इस आर्टिकल में इस एप्लीकेशन Dream 11 से सम्बंधित जानकारियां दी जायेंगी, यहाँ हम जानेंगे कि ड्रीम 11 क्या है (What is Dream 11 in Hindi) और इसका प्रयोग कर कोई भी लाखों रूपए कैसे जीत सकता है | यदि आप इस एप्लीकेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

कैसे यह एप्लीकेशन (Dream 11) लोगों को कर रहा है अपनी ओर आकर्षित ?

Dream 11 का लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का मुख्य कारण Real Money है, यह एक ऐसा app है जहाँ पर लोग अपनी एक टीम बनाते हैं जिसमें वे अपने पसंदीदा players का चयन करते हैं जिनकी performance के आधार पर उन्हें points मिलते हैं | चुने गए सभी खिलाडियों की performance के आधार पर जिसकी टीम के points सबसे ज्यादा होते हैं वह विजेता बन जाता है और उसे Dream 11 की ओर से Real Money ट्रान्सफर कर दिया जाता है |

Dream 11 क्या है (What is dream 11 in Hindi )

ड्रीम 11 की स्थापना 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ के द्वारा की गयी थी, इन दोनों ने मिलकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत में प्रीमियम फेंटेसी खेलों की शुरुआत की थी | इस कंपनी के द्वारा 2014 में सूचना दी गयी थी कि 1 मिलियन उपयोगकर्ताओं के द्वारा इसमें रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है और 2006 में यह संख्या 2 मिलियन पहुँच गयी थी | उसके बाद इस कंपनी ने ऐसी छलांग लगायी कि सबके होश उड़ गए क्योंकि 2018 में उपयोगकर्ताओं की संख्या 45 मिलियन हो चुकी थी जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है |

2018 में अचानक संख्या का बढ़ जाना जायज था क्योंकि इस वर्ष जाने माने तथा सबके चहीते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को इसका ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था तथा साथ ही साथ “दिमाग से धोनी” कैम्पियन चलाया गया था |

Dream 11 एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर इस एप्लीकेशन के उपयोगकर्ता IPL Match के दौरान अपनी अपनी टीमें बनाते हैं जिनमे वे अपने पसंदीदा प्लेयर्स को चुनते हैं | उन players की परफॉरमेंस के आधार पर points बनते हैं, जिस टीम के points सबसे ज्यादा होते हैं उसे रिवॉर्ड मनी दिया जाता है | खेल के दौरान मिलने वाले points को dream 11 द्वारा निर्धारित किया गया है |

ड्रीम 11 में टीम बनाते समय सबसे अच्छी बात यह है कि आप दोनों टीमों में खेलने वाले खिलाडियों में से किसी भी खिलाडी को चुनकर अपनी एक अनोखी टीम बना सकते हैं |

Dream 11 app – कैसे करें डाउनलोड ?

Dream 11 app को download करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं, यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, जिस मोबाइल में आप इस app को install करना चाहते हैं सुनिश्चित करें कि वह मोबाइल नम्बर आपके मोबाइल डिवाईस में डला हो |

Official Website Link

What is Dream 11 in Hindi

उम्मीद करते हैं कि what is dream 11 in Hindi से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आपको भी क्रिकेट का ज्ञान है और अपना भाग्य अपनाना चाहते हैं या अपनी तटीम बनाकर मैच का आनन्द लेना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को अवश्य download करें और इस आर्टिकल को अन्य क्रिकेट प्रेमियों को अवश्य शेयर करें |

Disclaimer

यदि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपना भाग्य आजमा रहे हैं और आपको किसी भी प्रकार की धन हानि होती है तो उसके जिम्मेदार आप स्वमं होंगे | इस आर्टिकल को लिखकर हमारा उद्देश्य बस आप तक जानकारी पहुँचाना था |

यह भी पढ़ें :

Previous articleYono SBI क्या है ? कैसे करें Yono SBI app Download और कैसे use करें
Next article2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ? How to Create a YouTube Channel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here