Clubhouse :- ऑडियो आधारित पहला (1st) सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन

359

Clubhouse :Elon Musk, मार्क जुकरबर्ग तथा अन्य कई सेलिब्रिटी करते हैं इस एप्लीकेशन का प्रयोग…

आज के समय में प्रत्येक age group के लोग  फिर वो चाहे एक बच्चा हो या बुजुर्ग  social media पर समय बिताना पसंद करते हैं, यह देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम अपने पाठकों के सामने बताने जा रहे हैं एक ऐसे सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन के बारे में जिसे लोगों की पसंद के अनुसार तैयार किया गया है |

यह सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन Clubhouse App है और यह पूरी तरह से ऑडियो आधारित सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जी हाँ इस एप्लीकेशन में आप voice (आव़ाज) के जरिये आपस में बात करेंगे और अपने विचार अलग-अलग लोगों के सामने रख पायेंगे | जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक ऑडियो आधारित सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप्लीकेशन है तो आप इसमें किसी और माध्यम जैसे कि text या फिर video के जरिये बात नहीं कर पाएंगे और ना ही इसमें किसी भी प्रकार के attachment को भेज पायेंगे |

यदि आप इस तरह के किसी एप्लीकेशन को खोज रहे थे या फिर आप एक नया experience लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम अपने पाठकों को Clubhouse App के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं |

क्लब हाउस क्या है – What इस Clubhouse in Hindi ?

Clubhouse एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपने दोस्तों, सगे-सम्बन्धियों तथा अनजान लोगों से voice (आव़ाज) के जरिये chat कर सकते हैं, जी हाँ अब आप सामने वाले इंसान से chatting बोलकर करने वाले हैं | इस app में अलग-अलग विषयों पर अलग rooms बनाये जाते हैं और आप अपना interest देखते हुए किसी भी room को ज्पोएँ कर सकते हैं जहाँ पर आप उस विषय से सम्बंधित तरह-तरह के सवाल एक दूसरे से पूछ सकते हैं |

एक नयी तथा अलग सोच को रखते हुए Clubhouse app को रोहन सेठ तथा पॉल डेविडसन द्वारा develop किया गया है | प्रारम्भ में इस एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन इसकी लोकप्रियता तब बढ़ी जब Tesla के CEO Elon Musk को इसका प्रयोग करते हुए देखा गया |

Clubhouse को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था और प्रारम्भ में यह app केवल iPhone users के लिए ही था किन्तु मार्च 2021 से  android user भी इस एप्लीकेशन का use कर पा रहे हैं |

clubhouse

क्या Clubhouse का इस्तेमाल सुरक्षित है – Is Clubhouse a safe app ?

यदि आप Clubhouse को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं और आपके मन में थोडा सा भी ख्याल यह आ रहा है कि यह एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं तो आप बिल्कुल निश्चिन्त हो जाइए क्योंकि यह app बिल्कुल सुरक्षित है | इस एप्लीकेशन को सुरक्षित कहने का आधार यह है कि यह एप्लीकेशन अन्य एप्लीकेशन कि तरह आपसे आपकी फोटो गैलरी और वीडियो को access करने की permission नहीं मांगता है |

यह एप्लीकेशन केवल आपकी voice की permission मांगता है और यह जरूरी भी है क्योंकि यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से ऑडियो आधारित है | यह आपके ऑडियो मैसेज को सुरक्षा कि दृष्टि से अस्थाई रूप से स्टोर भी करता है ताकि कोई भी यूजर इस एप्लीकेशन का गलत इस्तेमाल ना कर सके |

कैसे करें डाउनलोड ?

जैसा कि हमने अपने पाठकों को बताया कि यह एप्लीकेशन पहले सिर्फ iPhone users के लिए हुआ करता था किन्तु अब इसे android user भी download कर सकते हैं | इस app को डाउनलोड करने के लिए iPhone यूजर को Apple App Store तथा android यूजर को Google Play Store पर जाना होता है |

  • Store पर जाकर Search Box में Clubhouse type करें तथा search करें
  • Install के option पर click करें
  • Install पर click करते ही यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन पर download होने लगेगा
  • Download होते ही आप इस एप्लीकेशन को use कर सकते हैं

Club House official website – clubhouse.com

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आपसे गुजारिश है कि एक बार इस app को अवश्य use करें और एक नया experience लें | हम अपने पाठकों से गुजारिश करना चाहते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा सगे सम्बन्धियों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस नए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जान सकें और इसका उपयोग कर सकें |

यह भी पढ़ें :-

Previous articleGoogle Kya Hai और गूगल का फुल फॉर्म क्या है ? { Hindi में }
Next articleUnique Blog Ideas (Top 5 Ideas) – Blogging Topics for Beginners in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here