Home Mobile App Meesho App क्या है और Meesho App से 2022 में पैसे कैसे...

Meesho App क्या है और Meesho App से 2022 में पैसे कैसे कमाएं ?

क्या आप जानते हैं Meesho App kya hai और यदि Meesho app download karna hai तो कहाँ से करें, यदि नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम Meesho App से संबंधित बहुत सारी जानकारियां जैसे मीशो क्या है (What is Meesho in Hindi), मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं, meesho app install / meesho app download कैसे करें इत्यादि देने वाले हैं |

उपरोक्त के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले और इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले सभी पाठक इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें | कुछ ही समय में इस मोबाइल एप्लीकेशन ने भारतीय बाज़ार में अपनी ऐसी पकड़ बना ली है कि अधिकतर भारतीय इसकी ओर आकर्षित होते जा रहे हैं | इन्टरनेट की मदद से घर बैठकर online paise कमाने के कई माध्यम हैं और उनमे से ही एक यह भी है लेकिन बाज़ार में यह नया नया आया है इसलिए इसे explore करना बहुत जरूरी है |

2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Meesho App kya hai (What is Meesho App in Hindi) ?

Meesho एक Amazon और Flipkart की तरह ही E-Commerce Platform है जिसे introduce किये हुआ अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन बहुत कम ही समय में यह प्लेटफार्म बहुत ज्यादा famous हो चुका है | इस प्लेटफार्म पर आपको एक छोटी सी सुई से लेकर बड़े से बड़ा समान भी मिल जाता है क्योंकि यहाँ पर प्रत्येक category से सम्बंधित अधिक से अधिक सामान listed हैं जिन्हें आप online घर बैठकर भी खरीद सकते हैं | इस प्लेटफार्म पर बड़ी से बड़ी होलसेल कंपनियों द्वारा अपनेअपने प्रोडक्ट्स को list किया गया है |

इस प्लेटफार्म से सम्बंधित एप्लीकेशन (Meesho App) Google Play Store पर उपलब्ध है और यह निशुल्क है | यहाँ से आप कोई भी listed प्रोडक्ट online तो खरीद ही सकते हैं और साथ ही साथ इनके Our Influencer Program के साथ जुड़कर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं | इनके इस program से जुड़ने की लिए आपको इनकी website पर जाकर Signup करना होता है जो कि बिल्कुल मुफ्त है और Signup करने के बाद इनके listed products को चुनकर उन्हें promote कर उनकी बिक्री को बढ़ाना होता है | यदि कोई customer इनके products को आपके माध्यम से खरीदता है तो उसके लिए आपको 15 प्रतिशत तक का कमीशन मिल सकता है |

Meesho app download karna hai कैसे करें ?

Meesho App को आप आसानी से Meesho की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर Google Play Store से download/install कर सकते हैं |

Download Link –  Click Here

Google Play Store से Meesho app install कैसे करें ?

  • अपने मोबाइल पर Play Store को open करें
  • Search box में Meesho Type करें और search बटन पर click कर दें
  • Install पर click कर दें, आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन install हो जाएगा

Meesho App कैसे use करें (How to use Meesho App) ?

Install करने के बाद आपसे भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा, आप अपनी सुविधानुसार English व हिंदी भाषा का चयन कर सकते हैं | भाषा का चयन करते ही आप एक User के रूप में इसके dashboard पर पहुँच जाते हैं, इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में Signup करना होता है जिसका सम्पूर्ण process नीचे बता जा रहा है |

  • मुख्य डैशबोर्ड में सबसे नीचे दाहिनी ओर Account पर click कीजिये, जहाँ पर आपको Sign Up का बटन दिखेगा, उस पर click कीजिये
  • जिस मोबाइल नम्बर से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसका चयन कीजिये और Send OTP पर click कीजिये
  • आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाता है जिसे fill कीजिये (स्वचलित रूप से भी यह OTP ले सकता है)
  • अब आप एक रजिस्टर्ड Meesho User बन चुके हैं
  • Edit Profile या फिर Add Details पर click करके अपनी सही जानकारियां भरिये

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

Meesho App के  Refer and Earn Program से पैसे कैसे कमाएं ?

  • यदि आप Meesho के Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो Account Section पर Refer & Earn पर click करें
  • Refer a friend बटन पर click करें और अपने मित्रों, सगे सम्बन्धियों इत्यादि को भेज दें

  • App को install करने के बाद Account Section में ही Enter Referral Code पर click करके इस referral code [LNNQG2380595]  का इस्तेमाल करें | इस रेफरल कोड का इस्तेमाल करने पर आपको आपके पहले order पर 15 प्रतिशत तक का discount मिल सकता है |

Meesho Application के Influencer Program से पैसे कैसे कमाएं ?

मीशो एप्लीकेशन आपको ऑफर देता है कि आप उनके Our Influencer Program को join करें और उनके products को promote कर उन्हें बिकवाकर अपना कमीशन बनायें | इसके लिए आपको इनके इस प्रोग्राम को join करना होता है जो कि निशुल्क है |

  1. partners.meesho.com पर जाएँ और Join Now for Free पर click करें
  2. Click करते ही आपके सामने Influencer Program के रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म open हो जाता है
  3. उस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नम्बर fill करके I agree Terms & Conditions के सामने checkbox में click कर Next बटन पर click कीजिये
  4. अपनी website और Chenal से सम्बंधित category को चुनें जिसके माध्यम से आप इनके प्रोडक्ट्स को promote करने वाले हैं
  5. Category के सामने Website/Chenal का link दीजिये
  6. आप जिस भी category में काम करते हैं उनके सामने tick mark कीजिये और next पर click कर दीजिये
  7. Next पर click करते ही आपके सामने एक मैसेज flash होगा जिस पर लिखा होगा कि आपका एप्लीकेशन successfully submit हो गया है और हमारी team सभी इनफार्मेशन जांचेगी और जल्द ही verify करेगी | इसका मतलब यह है कि आपका अकाउंट Review के लिए जा चुका है और जल्द ही आपको पता चल जाएगा कि आप उनके इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकते हैं या नहीं |

Influencer Program से सम्बंधित Frequently asked questions

मीशो का Influencer Program क्या है (What is Meesho’s Influencer Program) ?

मीशो के Influencer Program के तहत आप Meesho और उसके Products को अपने fans और followers के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं | प्रत्येक सफलतापूर्वक हुए order पर आप 15% तक का कमीशन पा सकते हैं |

How can I earn using my content?

इस एप्लीकेशन से पैसे earn करने के लिए free account बनाकर इनके Influencer Program को join करना होगा | यदि आपका अकाउंट verify और approve हो जाता है तो इनके Influencer Dashboard का access मिल जाता है जिसके बाद आप प्रोडक्ट के unique tracking link को generate करके उसे promote कर आप 15 % तक का कमीशन पा सकते हैं |

How much can I earn through this program?

इस प्रोग्राम के अन्तर्गत आप किसी भी sale का 15 प्रतिशत तक कमीशन पा सकते हैं |

कैसे हुई मीशो की शुरुआत ?

IIT Delhi से ग्रेजुएट Vidit Aatrey (विदित आत्रे) और Sanjeev Barnwal (संजीव बरनवाल) ने मीशो की शुरुआत साल 2015 में इस सोच के साथ की थी कि उन्हें उन सभी छोटे व्यापरियों को एक online platform देना है जो अपने products को online बेचने में सक्षम नहीं हैं | इन दोनों की इस सोच ने देश भर में क्रांति ला दी और छोटे से छोटा व्यापारी भी मीशो से जुड़कर आज अपना व्यवसाय कर रहा है |

आरंभिक समय में Meesho का नाम My Shop था जिसका मतलब होता है मेरी दुकान, जैसे जैसे समय बढ़ता गया इसमें छोटे मोटे बदलाव होते रहे और एक दिन कम्पनी निर्माताओं ने इसके पुराने नाम My Shop को बदलकर Meesho कर दिया जो कि वेहद ही attractive है |

कंपनी का नाम (Name of the Company) मीशो (Meesho)
संस्थापक (Founder) संजीव बरनवाल और विदित आत्रे
CEO विदित आत्रे
CTO संजीव बरनवाल
Headquarter (मुख्यालय) कर्नाटक की राजधानी Bengaluru में

Meesho App ke kya fayde hai (Advantages of Meesho App in Hindi) ?

मीशो एप्लीकेशन से आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं तो तो एक जायज सी बात है क्योंकि यह एक e commerce platform है लेकिन साथ ही साथ आप इसके माध्यम से लाखों रूपए भी कमा सकते हैं | आप चाहे किसी job में हैं, आप गृहणी हैं, आप स्टूडेंट हैं या फिर आप एक बिजनेस मेन हैं कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यहाँ से हर कोई पैसे कमा सकता है |

  • यह एक ऐसा online प्लेटफार्म है जहाँ पर सारा सामान होलसेल दामों पर मिलता है
  • इसके first order पर भारी छूट मिल जाती है
  • Reviews के अनुसार इस प्लेटफ़ॉर्म पर listed सभी products की quality अच्छी है
  • यह कोई फ्रॉड नहीं है इसका अंदाजा आप इनके संस्थापक की प्रोफाइल से लगा सकते हैं | इस platform के दो संस्थापक हैं और दोनों फ़ोर्ब्स की top 30 में शामिल हैं
  • Free Return policy और बेहतरीन customer support इस वेबसाइट को अन्य से अलग बनाता है
  • इस प्लेटफार्म पर अपने items list करके आप अपने व्यवसाय को भी बाधा सकते हैं
  • यहाँ पर zero investment से आप अपना बिजनेस आरम्भ कर सकते हैं
  • Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं
  • Influencer Program से पैसे कमा सकते हैं
  • इनके बेहतरीन feature Lottery Spin से पैसे कमा सकते हैं

बिना पैसे दिए Mesho में अपनी Online Shop (ऑनलाइन दुकान) कैसे खोलें ?

आशा करते हैं कि Meesho एप्लीकेशन से सम्बंधित उपरोक्त जानकारियां आपको पसंद आई होंगी और आप भी मीशो ऐप के माध्यम से पैसे कमाने की शुरुआत जल्द ही करेंगे | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये, शेयर करने के लिए आप किसी भी social media handle का प्रयोग कर सकते हैं |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version