Home Courses MBA (एमबीए) क्या है & MBA full form in Hindi

MBA (एमबीए) क्या है & MBA full form in Hindi

एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है जिसमें मुख्यतः व्यवसाय से सम्बंधित जानकारियाँ दी जाती हैं, क्या आप भी MBA kya hota है और इसे करने के बाद आप कैसे नौकरी पा सकते हैं इत्यादि search कर रहे हैं | यदि हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पहुँच गए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको MBA kya hai और इसे कैसे करें के साथ साथ सम्बंधित अन्य कई जानकारियां देने वाले हैं जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं |

इस लेख में एम बी ए की फुल फॉर्म (MBA full form in Hindi) और MBA ke liye qualification kya honi chahiye से लेकर MBA करने के बाद कैरियर विकल्प क्या क्या हैं इत्यादि तक सम्पूर्ण जानकारी हम देने वाले हैं | यदि आप अपने भविष्य को सुधारने के लिए यह कोर्स करना चाहते हैं तो इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को ठीक तरह से पढ़ें |

यदि देखा जाए तो यह भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्स है और अधिकतर विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के प्रयास करते हैं और इसका मुख्य कारण यह है कि इस कोर्स को करने के बाद आपको अपना कैरियर चुनने के लिए बहुत सारे अवसर मिल जाते हैं | तो चलिए MBA की फुल फॉर्म ( MBA full form in Hindi) से इस लेख की शुरुआत करते हैं |

यह भी जानिये :- BBA kya hai [BBA Course Details in Hindi] – BBA Full Form in Hindi

MBA ka Full Form kya hota hai (What is the full form of MBA in Hindi)

MBA full form in Hindi = Master Of Business Administration

हिंदी में इसका अर्थ “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर” होता है और यह 2 वर्ष का मास्टर डिग्री प्रोग्राम है एवं इस कोर्स के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को व्यवसाय से सम्बंधित पढाई करवाई जाती है | इस कोर्स में विद्यार्थियों के अन्दर इस कदर skills का विकास कर दिया जाता है कि वह व्यवसाय से सम्बंधित किसी भी बात को बड़ी आसानी से समझ लेता है और उसके अन्दर इतनी समझ आ जाती है कि वह किसी भी व्यवसाय को बड़ी ही आसानी से आगे बढ़ा सकता है |

एम बी ए क्या होता है (MBA kya hai) & MBA full form in Hindi ?

MBA (Master Of Business Administration) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसमें मुख्यतः व्यवसाय से सम्बंधित जानकारियों के बारे में पढाया जाता है | एमबीए की इस मास्टर डिग्री को कोई भी विद्यार्थी बड़ी ही आसानी से कर सकता है लेकिन उसके लिए विद्यार्थी का ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना ग्रेजुएशन डिग्री के इस कोर्स में दाखिला नहीं लिया जा सकता है |

यह कोर्स उन सभी विद्यार्थियों के लिए हैं जो भविष्य में अपना कैरियर व्यापार से सम्बंधित बनाना चाहते हैं | यह कोर्स पूरे दो साल (MBA Course Duration) का होता है, जिसमें 4 सेमस्टर की सभी परीक्षाओं को पास करना होता है और इस कोर्स में हर सेमेस्टर में कम से कम 8 से 10 विषयों के पेपर होते हैं जिनके माध्यम से छात्रों को सबसे पहले गहराई में प्रशिक्षण प्रदान क्या जाता है और एक सफल व्यवसायी, प्रबंधक और business नेता बनने के लिए आवश्यक कौशल के साथ तैयार किया जाता है |

MBA के दौरान इन दो वर्षों में टीम वर्क, ग्रुप डिस्कशन और सोशल इंटरैक्शन जैसी कई skills प्रत्येक विद्यार्थी के अन्दर develop की जाती है जिससे use भविष्य में परेशानियों का सामना ना करना पड़े | आज के समय में सम्पूर्ण विश्व में MBA करने के लिए कई ऐसे विश्वविध्यालय हैं जो स्टूडेंट्स को उनके क्षेत्र में मास्टर बना देते हैं |

यदि आप भी व्यावसायिक क्षेत्र में रुचि रखते हैं और आपने अपना ग्रेजुएशन complete कर लिया है तो आपको भी इस मास्टर डिग्री प्रोग्राम का हिस्सा अवश्य बनना चाहिए क्योंकि इसे करने के बाद आपके अन्दर कुछ ऐसी skills का विकास होगा जो आपको आपके व्यावसायिक क्षेत्र में असफल नही होने देगा |

एमबीए के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for MBA)

  • एमबीए एक post graduation है degree है इसलिए इसे कोर्स को करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना आवश्यक है अर्थात आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है
  • बीटेक, बीएससी, बीए, बीबीए, बीकॉम इत्यादि से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स अपनी higher study के तौर पर MBA प्रोग्राम को चुन सकते हैं
  • MBA करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 % अंक होने चाहिए और यदि आप आईआईएम में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके 60 % अंक होने अनिवार्य हैं
  • 12 वीं कक्षा में 60 % अंक होने अनिवार्य हैं
  • MBA में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एक्साम्स का आयोजन करवाया जाता है जिसमें आपको उत्तीर्ण होना होता है और एग्जाम की cutoff और मेरिट में आपकी position निर्धारित करती है कि आपको MBA के लिए कौन सा collage मिलेगा
  • कुछ विश्वविद्यालय ऐसे हैं जहाँ पर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना आवश्यक नहीं है लेकिन दाखिला लेने के लिए आपके 12 वीं कक्षा और ग्रेजुएशन का score अच्छा होना चाहिए

Admission Process (एमबीए प्रवेश प्रक्रिया)

एमबीए में प्रवेश पाने के दो तरीके हैं, पहला यह है कि आप किसी ऐसे institute को चुने जो योग्यता के आधार पर MBA में प्रवेश देते हैं और दूसरा विकल्प यह है कि आप MBA में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दो, जिसकी मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको एमबीए में प्रवेश मिलता है |

List of MBA Entrance Exam

  1. Common Admission Test (CAT)
  2. Narsee Monjee Admission Test (NMAT)
  3. Xavier’s Aptitude Test (XAT)
  4. Symbiosis National Aptitude Test (SNAP)

Common Admission Test (CAT)

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारत में एमबीए प्रवेश के लिए किसी एक आईआईएम द्वारा आयोजित सबसे बड़ी प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। भारत में टॉप एमबीए कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कैट परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता होती है क्योंकि एमबीए के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज आमतौर पर प्रवेश के समय CAT स्कोर मांगते हैं |

CAT Registration CAT Selection Process

Narsee Monjee Admission Test (NMAT)

NMAT परीक्षा नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से GMAC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक विश्विद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है और जो इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है उसे इस इंस्टिट्यूट में MBA करने के लिए ऑफर किया जाता है | प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दाखिला लेने से पहले इस इंस्टिट्यूट में Group Discussion और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार भी होता है |

NMAT Application NMAT Eligibility

Xavier’s Aptitude Test (XAT)

XAT एक ऐसा एंट्रेंस एग्जाम है जिसे qualify करने के बाद आप लगभग 170 संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं | भारत में कई ऐसे top level collages हैं जो XAT के score के आधार पर दाखिला देते हैं | XAT की प्रवेश परीक्षा को एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित करवाया जाता है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी अपना पंजीकरण करते हैं और इस एंट्रेंस एग्जाम का हिस्सा बनते हैं |

Symbiosis National Aptitude Test (SNAP)

SNAP सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी द्वारा ओयोजित कराई जाने वाले नेशनल लेवल की एक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है जिसे उतीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को group discussion और interview के लिए बुलाया जाता है और फाइनल result के आधार पर उम्मीदवारों को सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के 16 सिम्बायोसिस कॉलेज में एम बी ए की पढाई करने के लिए ऑफर किया जाता है |

Career in MBA

यदि आप आज के समय में MBA करते हैं तो आपके लिए कैरियर से सम्बंधित बहुत सारे scope हैं क्योंकि वर्तमान समय में भारत में बहुत सारी देशी और विदेशी कम्पनियां अपना बिजनेस डाल रही हैं और उनके व्यवसाय को manage करने और बढ़ाने के लिए बहुत सारे professional बिजनेस मेनेजर और कॉर्पोरेट मेनेजर की आवश्यकता पड़ती है जो उनके व्यवसाय में अच्छी growth कर सकें | ऐसे में यदि आपने किसी अच्छे institute से MBA किया है और आपको अच्छा ज्ञान है तो आप यहाँ पर आसानी से नौकरी पा सकते हैं |

किसी कम्पनी को ऊँचाई तक ले जाने में उनके worker और अच्छे management का बहुत बड़ा हाथ होता है और ऐसे में प्रत्येक कम्पनी को उसका स्टाफ ऐसा चाहिए होता है जो अपनी knowledge के आधार पर कंपनी को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दे | MBA के इस कोर्स में आपके अन्दर कुछ ऐसी skills का विकास किया जाता है जिनके आधार पर आप किसी भी कंपनी व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और कम्पनी को ऐसे ही management experts की आवश्यकता होती है |

MBA की डिग्री के बाद आप निम्न पदों पर किसी भी कंपनी में job पा सकते हैं जहाँ पर आपको अणि skills का प्रयोग कर कंपनी के व्यवसाय को बढ़ाना होता है –

  1. प्रबंधक (Manager)
  2. बिक्री प्रबंधक (Sales Manager)
  3. विपणन प्रबंधक (Marketing Manager)
  4. मानव संसाधन प्रबंधक (HR Manager)

MBA करने के लिए किस कोर्स (Stream/Branch) को चुनें ?

Master Of Business Administration (MBA) खुद में ही एक बहुत बड़ा कोर्स है और इसके अन्तर्गत ढेर सारी specializations हैं जिनमें से एक का चुनाव आप अपने MBA को पूरा करने के लिए कर सकते हैं और यह चुनाव आपके interest के आधार पर होना चाहिए क्योंकि यदि आप अपने interest के अनुसार चयन करेंगे तभी आप इस कोर्स को पूरा कर पायेंगे और अपने क्षेत्र में सफल हो पायेंगे |

  1. MBA in Business Management
  2. MBA in Event Management
  3. MBA in Finance
  4. MBA in Information Technology
  5. MBA in Health Care Management
  6. MBA in Human Resource Management
  7. MBA in Logistics Management
  8. MBA in Marketing Management
  9. MBA in Rural Management
  10. MBA in Airlines
  11. MBA in Operations Management
  12. MBA in Hotel Management
  13. MBA in Business Analytics
  14. MBA in Media Management
  15. MBA in Brand Management
  16. MBA in Hospital Management

एमबीए करने के फायदे क्या हैं ?

  • MBA करने के बाद आपको कैरियर के बेहतर आप्शन मिल जाते हैं
  • कंपनी में आपका पद बड़ा होता है और साथ ही साथ बड़े पद के अनुसार आपको high salary ऑफर की जाती है
  • आपका सामना कुछ ऐसे highly qualified लोगों से होता है जिनसे हमेशा ही कुछ नया सीखने को मिलता है
  • आप अक्सर एक ब्रांड के साथ काम करते हैं जिससे आपकी भी एक ब्रांड वैल्यू बनती है

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल MBA क्या है आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के माध्यम से MBA से सम्बंधित आपने कई जानकारियां प्राप्त कर ली होंगी जो MBA के दौरान आपके काम आ सकेंगी |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version