PAN Card kaise banaye & documents required for pan card ?

404
PAN Card क्या होता है यह तो आप सभी जानते ही होंगे और आप में से कई अपना पैन कार्ड बनवा भी चुके होंगे, यदि आपने अपना पैन कार्ड बनवा लिया है तो भी आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम पैन कार्ड से जुडी कई जानकारियां देने वाले हैं और यदि आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप यह सोच रहे होंगे कि Pan Card kaise banaye ?
आप बिल्कुल सही आर्टिकल तक पहुंचे हैं, यहाँ हम यह तो बताएँगे ही कि Pan Card kaise banaye और साथ ही साथ कई जानकारियां जैसे पैन कार्ड का क्या प्रयोग है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए पड़ सकती है (documents required for pan card), Pan card update कैसे करें, पैन कार्ड में अपना नाम कैसे change करें (how to change name in pan card) इत्यादि | यदि आप पैन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Table of Contents

पैन कार्ड का प्रयोग कहाँ किया जाता है  (What is the use of pan card) ?

पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक ऐसा कार्ड है जिसके यदि फायदों की बात की जाए तो उन फायदों को जानकर आप हैरान रह जायेंगे और यदि आपने पैन कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो आप तुरंत इस कार्ड को बनवाने के लिए apply कर देंगे |

बैंक में खाता खुलवा सकते हैं 

यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं क्योंकि खाता खुलवाने के लिए कई दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और अन्य कई ID’s की जरुरत पड़ती है लेकिन पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके बिना आप अपना बैंक खता नहीं खुलवा सकते हैं |

टैक्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

जैसा कि पैन कार्ड हमारे बैंक खाते से link होता है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से हम टैक्स से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | पैन कार्ड की मदद से हम यह पता लगा सकते हैं कि हमारे खाते पर कितना लेन देन हो रहा है और सरकार भी इसी के माध्यम से नजर रखती है कि किसी के खाते पर गैर कानूनी लेन देन तो नहीं हो रहा है | इसके माध्यम से हमें यह भी पता लगता है कि हैं टैक्स के दायरे में आते हैं या नहीं और यदि आते हैं तो टैक्स भरा गया है नहीं |

यह भी जानिये : How to link Pan card with Aadhar

पैन कार्ड कैसे बनवाएं (PAN Card kaise banaye) ?

ऑनलाइन आवेदन कर आप घर बैठे बैठे बड़ी ही आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको नीचे दी गयी पूर्ण process को follow करना होगा

  • NSDL (National Securities Depository Limited) की ऑफिसियल website पर जाएँ या फिर रजिस्ट्रेशन करने हेतु Direct Link पर click करें
  • Click करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म open हो जायेगा
  • Form को सावधानी पूर्वक भरें
  • जैसे ही आप फॉर्म भरकर Submit पर click करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिस पर आपका टोकन नम्बर लिखा होता है उसे साबधानीपूर्वक कहीं note कर लीजिये और Continue with PAN Application Form पर click कीजिये
  • क्लिक करते ही आपको 5 Phases देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार हैं
    1. Guidelines
    2. Personal Details
    3. Contact & other details
    4. AO Code
    5. Documents Details

आपको एक एक करके सभी जानकारियों को भरते जाना है और अपना रजिस्ट्रेशन complete कर लेना है और अंत में आपको Submit करना होता है | इस तरह आप पैन कार्ड बनवाने के लिए online registration करना होता है |

pan card registration form

यह भी जानिये : नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?

पैन कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ( Documents Required for Pan Card)

PAN Card kaise banaye यह तो आपने ऊपर जान ही लिया है लेकिन अब आपका यह जानना भी अति आवश्यक है कि पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है | यदि आपको यह पहले से ही पता होगा तो कोई दस्तावेज ना होने की स्थिति में आप पहले से तैयार रहेंगे और उसकी जगह किसी अन्य दस्तावेज का इंतजाम कर लेंगे |

मुख्यत: दस्तावेजों के रूप में आपको एक दस्तावेज पहचान पत्र के रूप में, दूसरा दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र के रूप में, तीसरा दस्तावेज पते के सबूत के रूप में चाहिए होता है और साथ ही साथ आपके पास पासपोर्ट साइज़ के कुछ फोटोज चाहिए होते हैं | नीचे आप जानेंगे कि आप किन- किन दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते हैं |

पहचान पत्र के रूप में 

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड (फोटो सहित)
  • पेंशन कार्ड (फोटो सहित)
  • सांसद,विधायक,पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा signature किया हुआ प्रमाण पत्र

पते के सबूत के रूप में

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी की गयी पासबुक जिसमें पता दिया गया हो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • गैस कनेक्शन बुक

जन्म प्रमाण पत्र के रूप में

  • दसवीं कक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट/ मार्कशीट (जन्मतिथि लिखी हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र

यह भी जानिये :

  1. Uidai क्या है और कैसे बनवाएं PVC Aadhar Card online ?
  2. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?
  3. ई आधार डाउनलोड कैसे करें ? { Unique Identification Card }

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

उम्मीद करते हैं कि PAN Card kaise banaye & documents required for pan card ? से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और किसी ना किसी तरह आपको अपना पैन कार्ड बनवाने में इस आर्टिकल के द्वारा मदद मिली होगी | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि भारत के ने नागरिकों तक यह आर्टिकल पहुँच सके और इसे पढ़कर वे सभी नागरिक अपना पैन कार्ड बनवा सकें जिन्होंने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है |

[su_divider]

Previous articleShark Tank India जहाँ मिलती है Entrepreneur को Business के लिए Funding
Next articleUttarakhand Technical University – Courses & चयन प्रक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here