How to be a Travel Blogger in India – Basic Information

412

How to be a Travel Blogger in India

Travel करने वाले लोग अक्सर खुशनुमा मिजाज के होते हैं और हर किसी के चेहरे पर एक ख़ुशी देखना चाहते हैं, इनमें से कई traveler ऐसे होते हैं जो अपने अनुभव के आधार पर आर्टिकल लिखकर अन्य लोगों को guide करते हैं और छोटी-छोटी जानकारियां देकर उनके सुखी जीवन को और सुखद बनाने का प्रयास करते हैं | इस प्रकार के सभी ब्लॉगर जो travel से सम्बंधित आर्टिकल लिखते हैं Travel Blogger कहलाते हैं |

इस आर्टिकल में हम अपने readers को यह बताने का प्रयास करेंगे कि आप भारत में रहकर Travel Blogger कैसे बन सकते हैं (How to be a Travel Blogger in India) और travel blogger से सम्बंधित कई अन्य जानकारिय जो एक ब्लॉगर को जाननी चाहिए | यदि आपकी भी रुचि travel blogger बनने में है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Blogging क्या होती है पहले यह जानते हैं ?

जब कोई ब्लॉगर अपने blog में नए ideas को दिमाग में रखते हुए उन्हें blog post में लिखता है, उसे बढ़िया तरीके से design कर अपने readers के सामने represent करता है तथा समय समय पर blog post को update करता है, यह सम्पूर्ण प्रक्रिया blogging कहलाती है |

Detail में जानने के लिए नीचे link पर click कीजिये – 

Travel ब्लॉगर कैसे बने (How to be a Travel Blogger in India)

ब्लॉगर तो सब एक समान ही होते हैं लेकिन blogs की कई श्रेणियां होती हैं और श्रेणी के आधार पर travel से सम्बंधित blogs या आर्टिकल लिखने वाले ब्लॉगर को Travel Blogger कहा जाता है | यदि आप भी जगह-जगह जाकर places को explore करते रहते हैं और अपना अनुभव बताकर लोगों की journey को आसान बनाना चाहते हैं तो आप भी एक travel blogger बन सकते हैं |

How to be a Travel Blogger in India

  • ब्लॉग या आर्टिकल लिखने के लिए आपके पास एक website होनी चाहिए, यह वेबसाइट Blogger, WordPress इत्यादि में हो सकती है
  • आपको एक unique नाम की आवश्यकता होगी, जो आपका brand name बनेगा | इसके लिए आपके पास एक domain होना चाहिए
  • आपके सभी डेटा को सुरक्षित संभालकर रखने के लिए आपके पास एक hosting होनी चाहिए

यदि आपने इन सभी के बारे में जानकारी एकत्रित कर ली है तो अब आप अपनी travel blogging की journey को आरम्भ कर सकते हैं और blogging के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाकर इससे लाखों रूपए कमा सकते हैं |

यह भी जानिये :  

क्या Travel Blogger बनना आसान है ?

आज के समय में काम कोई भी आसान नहीं है, मेहनत हर काम को करने के लिए करनी पड़ती है किन्तु जिस चीज में आपकी रूचि होती है वह काम स्वमं आसान हो जाता है | ठीक वैसे ही यदि आपकी रूचि blogging में है और आप अपने अनुभवों को आसानी से किसी और को बता सकते हो और उस से सम्बंधित चीजें अन्य लोगों को समझा सकते हो तो आप एक अच्छे travel blogger बन सकते हैं |

अगर आप एक अच्छे travel blogger बनना चाहते हैं (How to be a Travel Blogger in India) तो आपके अन्दर यह कला होनी चाहिए कि आप जो कुछ भी देख रहें हो उसे आप observe कर पायें यानि कि आप एक अच्छे observer होने चाहिए क्योंकि यही कला आपको एक अच्छा travel blogger बनने में मदद कर सकती है |

Difference b/w travel blogger & travel vlogger ?

आप देख सकते हैं कि यहाँ पर travel blogger और travel vlogger दो शब्दों का प्रयोग किया गया है जो बोलने तथा दिखने में लगभग एक समान है किन्तु इनमें उतना ही फर्क है जितना जमीन और आसमान में | Travel Blogger अपने अनुभवों को किसी आर्टिकल या ब्लॉग में लिखकर express करने का प्रयास करता है और वहीँ पर एक Travel Vlogger अपने अनुभवों को videography के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंचाता है |

Travel Blogger बनने के क्या फायदे हैं ?

  1. यदि आप अच्छे -अच्छे ब्लॉग लिखते हैं और अपने blogs से अपनी खुद की audience बना पाते हैं तो यह बहुत बड़ी बात है और इसका फायदा यह होगा कि आपका brand name को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे
  2. यदि आपके brand name को ज्यादा लोग जानते हैं तो आप ज्यादा online earning कर सकते हैं क्योंकि आपके पास आपके blogs पढने के लिए आपकी खुद की audience है
  3. ये तो जाहिर सी बात है कि आपको घूमने का शौक होगा तभी आपने Travel Blogging को चुना है और travel blogger बनने का एक यह भी फायदा है कि आप ज्यादा से ज्यादा places को explore कर सकते हैं

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी How to be a Travel Blogger in India आपको पसंद आई होगी और यदि आप भी एक अच्छे travel blogger बनना चाहते हैं तो हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं | यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider]

 

Previous articleWhat are Cyber Crimes in Hindi और इससे कैसे बचें ?
Next article5 Best AdSense Alternative for Bloggers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here