पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट- 9 अगस्त को जारी होगी लिस्ट, कैसे जांचे अपना नाम ?

662

Table of Contents

9 अगस्त को जारी होगी 9 वीं इन्स्टालमेन्ट की लिस्ट, कैसे जांचे अपना नाम ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रूपए प्रतिवर्ष का वित्तीय लाभ सरकार द्वारा दिया जाता हैं जो कि तीन किस्तों (रूपए 2000 प्रति क़िस्त) में किसान के बैंक खाते में डाला जाता है | पिछले रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक किसानों को रूपए 2000 की 8 किस्तें दी जा चुकी हैं और 9 वी क़िस्त की तारीख 9 अगस्त बताई गयी है जिसके लिए लिस्ट भी जारी की जा चुकी है | यदि कोई किसान लिस्ट में अपना नाम देखना चाहता है तो यहाँ बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके वह अपना नाम जाँच सकता है |

How to link Pan card with Aadhar [ ई-फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ]

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट को केन्द्र सरकार द्वारा पोर्टल पर जारी कर दिया गया है | PM-Kisan Samman Nidhi की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर लिस्ट में लाभार्थी किसान का नाम जांचा जा सकता है | जिस किसान का नाम भी इस लिस्ट में होगा उसे सरकार द्वारा 6000 रुपये की धनराशि 3 किस्तों (रूपए 2000 प्रति क़िस्त) में दी जायेगी | यह क़िस्त सीधे किसान के बैंक खाते में जमा की जायेगी |

लिस्ट में कैसे जांचें अपना नाम ?

  1. अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  पर क्लिक करें |
  2. वेबसाइट खुलने के बाद Farmers Corner पर जाएँ 
  3. Beneficiaries list (लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी) पर क्लिक करें
  4. आपके सामने एक नयी window खुल जायेगी, यहाँ आने के लिए आप डायरेक्ट लिंक का प्रयोग भी कर सकते हैं | डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है

https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx#

नयी window खुलने के बाद यह सारे स्टेप्स फॉलो करें (पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट)

  • सर्वप्रथम STATE में अपने राज्य को खोजे जिस राज्य में आप निवास करते हैं
  • उसके बाद DISTRICT में क्लिक करके अपना जिला खोजे
  • SUB-DISTRICT में जाकर अपनी तहसील खोजे तथा उसमे क्लिक करें
  • BLOCK में क्लिक करके अपने ब्लॉक को सेलेक्ट कर लें
  • VILLAGE वाली लिस्ट में अपने गाँव का नाम ढूंडकर उसमें क्लिक करें
  • GET REPORT पर क्लिक करें

क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जायेगी उसमें अपना नाम जांचे | यदि उस लिस्ट में आप अपना नाम पाते हैं तो आपको भी केन्द्र सरकार की ओर से 9 वीं इन्स्टालमेन्ट के रूप में 6000 रूपए की धनराशि 3 किस्तों में बैंक खाते में दी जायेगी |

पीएम-किसान-सम्मान-निधि-योजना-लिस्ट

How to link Instagram with Facebook

यदि आपको नहीं हुई है प्राप्त 8 वी क़िस्त की राशि तो यहाँ करें संपर्क

वैसे तो केन्द्र सरकार के द्वारा सभी किसानों के खातों में 8 वी क़िस्त सफलता पूर्वक दाल दी गयी थी किन्तु फिर भी यदि किसी तकनीकी खराबी के कारण आप अपनी 8 वी क़िस्त की धनराशि पाने से वंचित रह गए हैं तो घबराने या परेशान होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है | ऐसी स्थिति में आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606/ 011-23381092 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं | शिकायत दर्ज कराने के बाद जल्द से जल्द अग्रिम कार्यवाही की जायेगी |

आठवीं किस्त की राशि 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंचाई गई थी और यह राशि लगभग 20000 करोड रुपए की थी ।

अधिक जानकारी हेतु यह पढ़ें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वेबसाइट पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

किसान सम्मान निधि योजना (वेबसाइट लिंक )

 

उम्मीद करते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट  से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, यदि आपको यह जाकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि हमारे देश के अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

Previous articleरोचक तथ्य इन हिंदी :15 ऐसे रोचक तथ्यों का पिटारा जो कर देगा आपको सोचने पर मजबूर
Next articleपीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ? 9 अगस्त के बाद आएगा किसान के खाते में पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here