How to use Phone Pay (PhonePe) & how to add bank in Phone Pay ?

400

Digital Payment के इस दौर में PhonePe एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसने सभी बैंक को आपके घर पर लाकर रख दिया है और इसको use करना देश के हर नागरिक को आना चाहिए ताकि उन सभी का काम आसान हो सके | आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि PhonePe का प्रयोग कैसे करें (How to use Phone Pay) और अपना बैंक अकाउंट PhonePe से कैसे link करें (how to add bank in Phone Pay) ?

यदि आप भी PhonePe का इस्तेमाल करके अपने जीवन को आसान बनाना चाहते हैं और PhonePe के use (How to use Phone Pay ) को सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

PhonePe क्या है ?

Phone Pe एक मोबाइल एप्लीकेशन जिसकी मदद से कई कार्य जैसे Money Transfer, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, shopping इत्यादि घर बैठे बैठे किये जा सकते हैं | इस मोबाइल एप्लीकेशन ने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है | यह एप्लीकेशन UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है और NPCI द्वारा इसका संचालन किया जाता है | यह Payment Application भारत के लिए भारतियों द्वारा बनाया गया है |

ऑफिसियल वेबसाइट : https://www.phonepe.com/

PhonePe के बारे में – 

  • साल 2016 में FlipKart ने PhonePe का अधिग्रहण किया और PhonePe एप्लीकेशन live हो गया
  • 2017 में 10 मिलियन एप्लीकेशन डाउनलोड होने वाला पहला UPI based एप्लीकेशन बना और Apple Play Store तथा Google Play Store में 1st Finance app की rating दी गयी
  • 2018 में PhonePe ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर micro apps लॉन्च किये तथा NPCI द्वारा excellence as a UPI merchant का अवार्ड हासिल किया
  • 2019 में PhonePe ने अपने app पर 2 बिलियन transections को cross किया और top 10 most trusted digital brands में अपना नाम बनाया
  • 2020 में Liquid funds, Super funds और 7 अन्य प्रोडक्ट लॉन्च किये

PhonePe का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Phone Pay)

PhonePe का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने mobile पर PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, नीचे दिए गए link पर आप सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |

फ़ोन पे का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए गए steps फॉलो कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम Google Play Store से PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.phonepe.app” target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

  • डाउनलोड करने के बाद जब आप एप्लीकेशन open करेंगे तो आपको Register Now दिखेगा जिस पर आपको click करना है
  • मोबाइल नम्बर(बैंक अकाउंट से लिंक हो), नाम, पासवर्ड डालें और Send OTP पर click करके OTP डालकर Continue पर click करें
  • आपका फ़ोन पे अकाउंट तैयार है, अब आपको अपने फ़ोन पे अकाउंट से बैंक को जोड़ना होगा ताकि आप डिजिटल तरीके से भुगतान कर सकें

PhonePe में बैंक कैसे जोड़ें (How to add bank in Phone Pay)

अभी तक आपने जाना कि How to use Phone Pay और अब आप जानेंगे कि नीचे दिए गए steps को follow करके आप अपने PhonePe account से बैंक को जोड़ सकते हैं जिसके बाद आप कहीं पर भी भुगतान कर सकेंगे और पैसे direct आपके खाते से कटेंगे |

  • PhonePe एप्लीकेशन को open करें
  • My Money (सबसे नीचे दाहिनी ओर) के option पर click करें

How to add bank in Phone Pay

  • Bank Accounts पर click करें
  • Add New Bank Account पर click करें
  • बैंक सर्च करें और जिस बैंक पर आपका खाता है उस बैंक को select करें

How to add bank in Phone Pay

  • आपके ATM के आखिरी 4 digit पूछे जायेंगे, पूछे जाने पर अंत के 4 digit भरें
  • OTP द्वारा verify करें
  • UPI पिन set करें
  • इस तरह आपका बैंक अकाउंट आपके phonepe account से add हो जायेगा

PhonePe से पैसे transfer कैसे करें (How to transfer money from Phone Pay Wallet)

PhonePe एप्लीकेशन से money transfer करना बहुत आसान है लेकिन पैसों का लेन देन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट आपके phonepe से link हो, यदि आपने अभी तक बैंक अकाउंट को link नहीं किया है तो ऊपर आर्टिकल में बैंक को add करने की process बताई गयी है और कुछ steps follow करके आप बहुत आसानी से अपने बैंक को PhonePe से add कर सकते हैं |

Money transfer करने के लिए नीचे दिए गए steps फ़ॉलो कीजिये-

  1. PhonePe एप्लीकेशन को open कीजिये
  2. Transfer Money खोजिये
  3. आप तीन तरहों से पैसे transfer कर सकते हैं, पहला मोबाइल नम्बर डालकर दूसरा bank details डालकर और तीसरा UPI id डालकर
  4. उपरोक्त में से किसी एक को चुनिए और पैसे transfer कीजिये

How to transfer money from Phone Pay Wallet

Note : यदि आप मोबाइल नम्बर के माध्यम से money transfer करना चाहते हैं तो पहले सुनिश्चित कीजिये कि लाभार्थी का नम्बर फ़ोन पे से link है या नहीं और यदि आप बैंक डिटेल्स भरकर money transfer करना चाहते हैं तो आपके पास लाभार्थी का account number, IFSC कोड होना आवश्यक है |

यह भी जानिये : How to Change Mobile Number in Google Pay ?

PhonePe की history कैसे delete करें (How to delete Phone Pay History)

PhonePe की history डिलीट करने से मतलब है कि आप वह सारे transection डिलीट करना चाहते हैं जो आपने आपभी तक अपने फ़ोन पे अकाउंट से किये हैं | इसकी history को delete करना बहुत आसान है और इसमें एक सुविधा यह भी है कि यदि आप पूर्ण रूप से history को delete नहीं करना चाहते हैं तो filter का प्रयोग कर सकते हैं |

History को delete करने के लिए सर्वप्रथम आप अपना PhonePe एप्लीकेशन open करें और एप्लीकेशन के अंत में दाहिनी ओर देखें, आपको history का tab दिखेगा, उस पर click करें | यदि आप month wise और categories wise हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो चयन करें और filter पर click करें | filter पर click करते ही आपको CLEAR का option दिखेगा, उस पर click कर दें |

इस तरह आप वेहद ही आसानी से अपने PhonePe एप्लीकेशन की history को delete कर सकते हैं |

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल How to use Phone Pay (PhonePe) & how to add bank in Phone Pay ? आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के जरिये आपके कई सवालों का जबाब भी आपको मिल गया होगा | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल How to use Phone Pay अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुँच सके | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

 

Previous articlePM Kisan Samman Nidhi Yojana Official Website से PM kisan ekyc कैसे करें ?
Next articleFacts in Hindi – Amazing/ Psychological/ Science/ Life/ GK/ Cricket/ Motivational

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here