Home How To? How to take Screenshot in Laptop ?

How to take Screenshot in Laptop ?

[ Screenshot in Laptop ]आज के युग में ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जाने लगा है जिसके लिए लैपटॉप तथा कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है | समय के साथ साथ तकनीकें भी बढती जा रही हैं | तकनीकें काम को आसान बना देती है इसलिए यह मानव जीवन के लिए वरदान साबित हो रही हैं |

कंप्यूटर तथा लैपटॉप में काम करते करते कभी हमें यह लगता है कि स्क्रीन में दिख रहे डाटा को हम अभी पढ़ पाने में असमर्थ है और इसे बाद में पढ़ लेंगे, ऐसी अवस्था में हम उस स्क्रीन को कैप्चर करना चाहते हैं | आज के लेख में हम पाठकों को यही बताएँगे कि यदि ऐसी कोई सिचुएशन आपके सामने आती है तो आपको क्या करना होगा | [ How to take Screenshot in Laptop ]

कंप्यूटर तथा लैपटॉप से स्क्रीनशॉट कैसे लें ?

[ How to take Screenshot in Laptop ] कंप्यूटर तथा लैपटॉप से स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है, इसे आप बहुत ही आसानी से कम समय में कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं कि स्क्रीनशॉट कैसे लेना होता है |

  • स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपके की-बोर्ड पर Printscreen / PrtSc  का बटन देखना होगा, यह बटन आपको की-बोर्ड कि सबसे ऊपर वाली रो में दाहिने हाथ कि ओर दिखेगा, इस बटन को दबायें |
  • MS Word या MS Paint खोलें तथा Ctrl V से इसे paste कर दें, स्क्रीनशॉट paste हो जायेगा |
  • फाइल को क्रॉप करके save कर लें |

Windows 7,8 तथा 10 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए इनबिल्ट एक सॉफ्टवेयर दिया गया है जिसे कई users द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है | इस सॉफ्टवेयर को Snipping Tool के नाम से जाना जाता है |

How to Use Snipping Tool ? [Screenshot in Laptop]

  • स्टार्ट बटन पर क्लिक करके search में जाकर Snipping Tool टाइप कीजिये तथा Open कीजिये
  • कमांड के द्वारा भी इसे Open किया जा सकता है | कमांड द्वारा Open करने के लिए Window + R प्रेस कीजिये, डाईलोग बॉक्स Open होगा, उस बॉक्स में Snipping Tool टाइप करके Enter करें |
  • Snippingtool टाइप करते समय स्पेस नहीं देना है
  • New स्क्रीनशॉट लेने के लिए New पर क्लिक कीजिये

  • Selection टाइप करना होगा
  • माउस की सहायता से उस एरिया को select करें जिसका स्क्रीनशॉट लेना है

  • window में कैप्चर इमेज आ जाएगी जिसे आपको save कर लेना है

उम्मीद करते हैं कि यह लेख कभी ना कभी आपके काम जरूर आएगा, इसमें बताया गया कि आप अपने लैपटॉप से स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं  (how to take screenshot in your laptop)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version