Home How To? How to Register for Covid Vaccine : कैसे करें पंजीकरण ?

How to Register for Covid Vaccine : कैसे करें पंजीकरण ?

Covid 19 से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में टीकाकरण (covid vaccine) अभियान चलाया गया है, वर्तमान में जिसका तीसरा चरण चल रहा है | इस समय 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिसमें कई लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं | स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह टीकाकरण माहामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए अति आवश्यक भी है | इस लेख में बताया जाएगा कि टीकाकरण हेतु पंजीकरण कैसे करवाएं |

How to Register Online for Covid Vaccine / टीकाकरण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Covid-19 का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना वेहद ही आसान है | इसके लिए आपको सर्वप्रथम सरकार द्वारा पंजीकृत वेबसाइट में जाना होगा जहाँ आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी , वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

Ministry of Health and Family Welfare ( लिंक )

cowin.gov.in ( cowin portal )

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आप टीकाकरण के लिए पंजीकरण कि प्रक्रिया प्रारम्भ कर सकते हैं | लिंक पर क्लिक करते ही मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड वेलफेयर का पेज खुलेगा जहाँ आपसे आपका मोबाइल नम्बर माँगा जाएगा | यहाँ आपको वह मोबाइल नम्बर डालना है जो कि चालू अवस्था में हो, क्योंकि इसी नम्बर में एक OTP भेजा जाएगा | OTP डालने के बाद ही आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर पायेंगे |

टीकाकरण के दौरान आपसे एक फोटो आईडी मांगी जाएगी तो आपको सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करना होगा कि आप टीकाकरण के समय कौन सी आईडी ले जाने वाले हैं | जो आईडी आप टीकाकरण के समय ले जायेंगे उसी आईडी कि डिटेल्स  रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर भारी जायेगी | फॉर्म में आपसे आपकी उम्र तथा जेंडर पूंछा जाएगा तथा सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा | रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा होने के बाद रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करना होगा | इस तरह आप covid 19 का टीका लगवाने के लिए स्वमं ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

Covid Vaccine लगवाने के लिए पहचान पत्र के रूप में किस आईडी का प्रयोग करें ?

Covid Vaccine का टीका लगवाने के लिए आपके पास अपना एक पहचान पत्र होना अति आवश्यक है | पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, फोटो चिपका हुआ राशन कार्ड तथा एनपीआर स्मार्ट कार्ड इत्यादि सभी का प्रयोग कर सकते हैं | आपको इनमे से कोई एक पहचान पत्र टीकाकरण के समय ले जाना होगा |

Aarogya Setu Covid Vaccine Registration / आरोग्य सेतु के माध्यम से कराएँ रजिस्ट्रेशन

आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी covid 19 के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, यह एप भारत सरकार द्वारा covid 19 के संक्रमण से बचाव तथा सम्बंधित अन्य जानकारी आम जनमानस तक पहुँचाने हेतु बनाया गया है | आप इस एप के माध्यम से भी आसानी से अपने टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करवा सकते हैं |

कैसे करें covid vaccine के लिए  रजिस्ट्रेशन ?

  • सर्वप्रथम आपको आरोग्य सेतु एप खोलकर CoWin टैब पर जाना होगा, यहाँ आपको वेक्सिनेशन टेब दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी भरनी है और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने हैं |
  • एक मोबाइल नम्बर से 4 लोगों को जोड़ा जा सकता है, इसके लिए आपको add बटन पर क्लिक करना होगा और उनकी भी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • यदि आपके नाम रजिस्टर हो जाते हैं तो नाम के सामने एक्शन का बटन दिखेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा |
  • एक्शन बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कैलेंडर खुल जाएगा जिसमे आप अपनी सुविधानुसार कोई भी डेट पर अपना टीकाकरण बुक करवा सकते हैं |
  • जिस डेट पर आप क्लिक करेंगे उसकी बुकिंग ओपन होनी चाहिए, यह बुकिंग तब ओपन नहीं दिखेगी जब स्लॉट फुल हो चुका होगा |
  • यदि आपका स्लॉट बुक हो जाता है तो जो नजदीकी सेंटर आपने फॉर्म में भरा है वहां जाकर आप covid 19 का टीका लगवा सकते हैं |
  • टीका लगवाते समय आपके पास आपका पहचान पत्र होना अति आवश्यक है |

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको अवश्य पसंद आएगी और इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों से आग्रह करना चाहते हैं कि कोरोना कि तीसरी लहर से बचने के लिए covid vaccine अति आवश्य है, इसलिए भारत सरकार द्वारा चलाये गए वेक्सिनेशन के इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें |[/su_box]

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version