Home How To? How to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे...

How to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे कमायें ?

क्या आप को पता था कि paytm से भी app को refer करके पैसे कमाए जा सकते हैं यदि नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि how to refer in paytm और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | paytm refer and earn कितना आसान है इस बात को बोलना, जी हाँ जितना आसान इसे बोलना है उतना ही आसान इस से पैसे कमाना है, अब आप बोलेंगे कैसे ? तो इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढना पड़ेगा जिसके बाद ही आपको पता चल पायेगा कि आप को paytm को refer कैसे करना है (How to Refer in Paytm)

Paytm क्या है (What is paytm in Hindi) ?

Paytm भारत का सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान और commerce प्लेटफार्म है जहाँ पर आप कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं | यह आपको paytm wallet की सुविधा देता है जिसका उपयोग करके आप शून्य लागत पर किसी को भी धन ट्रान्सफर कर सकते हैं | paytm का उपयोग कर आप पेट्रोल पम्प, किराने की दुकानों, होटल एवं रेस्त्रोरांत, टेक्सी, मल्टीप्लेक्स इत्यादि जगहों पर भुगतान आसानी से कर सकते हैं | यही नहीं इसकी मदद से आप अपना मोबाइल बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल के साथ साथ अन्य कई प्रकार के बिल भी बड़ी आसानी से जमा करवा सकते हैं |

यह तो paytm का एक छोटा सा परिचय था क्योंकि इस आर्टिकल में हमारा उद्देश्य मात्र यह है कि इस एप्लीकेशन को refer करके इससे पैसे कैसे कमायें | refer करने के लिए आपका यह जानना अति आवश्यक है कि paytm refer कैसे करें (How to Refer in Paytm)

Paytm Refer and Earn – Paytm में refer कैसे करते हैं (How to Refer in Paytm) ?

How to refer in paytm यह जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स follow करने होते हैं जो वेहद ही आसान हैं और इन सभी steps को follow करने पर आप आसानी से जान जायेंगे कि paytm में refer कैसे करते हैं और इसके माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं |

  • paytm mobile एप्लीकेशन खोलें (ना होने की स्थिति में पहले install करें)
  • Top Right Side पर आपको search का symbol दिखेगा उस पर click करके Refer & Earn टाइप करें तथा search करें
  • आपके सामने Refer & Earn दिखेगा उस पर Tap करें
  • अब आपके सामने एक page खुलेगा जिस पर आपका referral link दिया गया है उसे copy करके आप अपने किसी भी friend या रिश्तेदार को भेज सकते हैं
  • link को शेयर करने के लिए आप अन्य माध्यमों जैसे WhatsApp, SMS, Share Me, Facebook, Gmail इत्यादि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

[su_button url=”https://p.paytm.me/xCTH/c4cf5d98″ target=”blank” style=”flat” size=”5″]Download Now[/su_button]

Refer करने पर कितना पैसा मिलता है ?

यदि आप अपने किसी भी मित्र या रिश्तेदारों को paytm app शेयर करते हैं और वे आपका link का use करते हुए app को download करके उससे अपना पहला UPI money transfer करते हैं तो आपको 100 रूपए मिलते हैं  और आप इससे 10,000 रूपए तक का cashback earn कर सकते हैं |

1 refer = Rs 100

10 refer = Rs 100 *10 = Rs 1000

100 refer = Rs 100 *100 = रूपए 10,000 

Paytm में अकाउंट कैसे बनायें (How to Create Paytm Account) ?

  1. अपना paytm एप्लीकेशन open करें
  2. Create a New account पर TAP करें
  3. अपना वह मोबाइल नम्बर लिखें जो आप paytm में use करना चाहते हैं तथा ईमेल डालकर एक पासवर्ड बनायें
  4. Create a New account पर TAP कर दें
  5. जिस नम्बर को आपने दिया है उस पर एक OTP भेजा जाएगा, OTP type करके Submit पर click करें
  6. अपना प्रथम और आखिरी नाम और जन्मतिथि लिखें
  7. Create Account पर click कर दें
  8. आपका paytm account बनकर तैयार हो जाएगा

Paytm में KYC कैसे करें (How to do KYC in Paytm) ?

  1. अपने मोबाइल में अपना paytm account  खोलें
  2. paytm एप्लीकेशन में “My Profile Setting” पर जाएँ
  3. Complete your KYC” पर TAP करें
  4. स्वमं से सम्बंधित राज्य एवं जिले को चुनें
  5. आपकी भरी गयी जानकारी के अनुसार आपके पास Nearest KYC centers की list दिखेगी जिसमें से आप अपनी सुविधानुसार कोई भी center चुनें और वहां जाकर सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जमा करवा दें |
  6. आईडी के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड ले जाना ना भूलें

यह भी जानिये : Paytm Affiliate क्या है और paytm affiliate marketing registration कैसे करें ?

Full Form of KYC – Know Your Customer

Paytm की सहायता से भुगतान कैसे करें (How to Pay through Paytm) ?

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि paytm भारत का सबसे बड़ा भुगतान और commerce प्लेटफार्म है और आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कहीं भी कभी भी कैसा भी भुगतान कर सकते हैं | आगे के आर्टिकल में आप जानेगें कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से भुगतान कैसे करें ?

  1. Paytm एप्लीकेशन खोलने के बाद Pay पर Tap करें
  2. अब आप जिस भी लाभार्थी को भुगतान करना चाहते है या तो उसका QR कोड scan करें या फिर उसका mobile number टाइप करें
  3. जितने का भुगतान करना है वह amount भरें
  4. यह पैसे आपके paytm wallet से debit होंगे यदि आपके wallet में पैसे नहीं हैं तो यह direct आपके बैंक अकाउंट से कट जायेगा (आपका बैंक link होना चाहिए)
  5. इस तरह आप कितना भी भुगतान आसानी से कर सकते हैं

यह भी जानिये : Adsense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आप भी paytm का प्रयोग करते हैं और उसे refer करके earning नहीं कर रहे हैं तो जल्द से जल्द आप भी अपने link को शेयर करके अपनी online earning कर सकते हैं | आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी अधिक लोगों तक पहुँच सके |

[su_button url=”https://p.paytm.me/xCTH/c4cf5d98″ target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes”]Download Paytm & Enjoy Your Earning[/su_button]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version