Home blogging How to Rank in the First Page of Google – Unbelievable Tips...

How to Rank in the First Page of Google – Unbelievable Tips & Tricks [Always No-1]

अगर आप चाहते हैं कि आप Ek Mahine Mein GOOGLE Ke First Page Mein Rank Kare तो आपका यह जानना आवश्यक है कि How to Rank in the First Page of Google और आज का यह लेख इसी सवाल और इसके जबाब से सम्बंधित होने वाला है जहाँ पर आप जानेंगे कई सारी Tips & Tricks जो कि Unbelievable हैं |

इस सवाल का जबाब उन सभी bloggers के लिए जरूरी है जो ब्लॉगिंग करते हैं या ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखने का सोच रहे हैं | आप चाहे नए ब्लॉगर हैं या पुराने ब्लॉगर हैं आप सभी के लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि नम्बर 1 केवल एक हो सकता है और यदि आप यह जान जाते हैं कि How to Rank in the First Page of Google तो आप भी नम्बर 1 बन सकते हैं |

How to Rank in the First Page of Google

Google एक Search Engine है जहाँ पर आपको एक ही सवाल के कई जबाब मिल जाते हैं और कौन सा जबाब no.1 पर है या गूगल के 1st page पर यह काफी मायने रखता है क्योंकि किसी भी सवाल का जबाब अक्सर हमें पहले page पर ही मिल जाता है और दूसरे page पर जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है |

यदि आप एक content creator या एक ब्लॉगर हैं तो आप भी चाहेंगे कि आपका आर्टिकल हमेशा नम्बर 1 पर ही रहे और यदि नम्बर 1 पर नहीं भी है तो at least वह गूगल के 1st page में तो रैंक करे | गूगल के प्रथम page में किसी भी आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए आपको कुछ factors को follow करना होगा जिनकी मदद से आप गूगल के फले page में आसानी से आ सकते हैं |

How to Rank in the First Page of Google के लिए वे सभी factors कौन से हैं यदि आप जानना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें –

  • गूगल की algorithm को follow करें
  • Keyword Research
  • Keyword Placement
  • SEO (Search Engine Optimization)
  • Image Optimization
  • Theme Selection
  • Quality Content लिखें

गूगल की algorithm को follow करें

आप यह तो जानते ही होंगे कि गूगल एक search engine है और यह एक algorithm पर काम करता है, हालाँकि गूगल की algorithm को समय समय पर update कर दिया जाता है और इसे समझ पाना लगभग नामुमकिन ही है लेकिन यदि आप गूगल के काम करने के तरीको को समझ लेते हो तो आप बड़ी ही आसानी से गूगल में 1st page में रैंक कर सकते हैं |

अगर आप चाहते हैं कि आपका आर्टिकल हमेशा नम्बर 1 पर ही रहे तो आपको गूगल और उसके काम करने के तरीके को समझना होगा जिसके लिए आप गूगल के सभी डाक्यूमेंट्स पढने का प्रयास करें जहाँ से आपको काफी unique जानकारियां मिल सकती हैं और ये सभी डाक्यूमेंट्स आपको गूगल में ही उपलब्ध हो जाते हैं |

Keyword Research

गूगल में number 1 में रैंक करने या प्रथम page पर अपनी जगह बनाने के लिए Keyword Research एक अहम् factor है क्योंकि गूगल अपने users की queries के आधार पर ही Keywords के अनुसार ही result दिखाता है और यदि आप Keyword research करके अपने आर्टिकल को नहीं इखते हैं तो आपका आर्टिकल गूगल में कभी नहीं दिखेगा |

Keyword Research करने के लिए आप अपने दिमाग के साथ साथ Keyword Finder tools का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अगर आप एक Free Long Tail Keyword Research Tool के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link को follow करके इस बेहतरीन tool से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |

Keyword Placement

किसी भी आर्टिकल को गूगल के प्रथम page पर रैंक करवाने के लिए उस आर्टिकल में सही Keyword Placement बहुत जरूरी है | कई ब्लॉगर Keyword research करके बहुत अच्छे अच्छे keywords तो खोज लेते हैं लेकिन उन्हें यह idea बिल्कुल भी नहीं होता है कि आर्टिकल को लिखते समय Keyword Placement कैसे की जाती है और वे प्रयास करते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा keyword अपने आर्टिकल में place कर सकें |

लेकिन अधिक मात्रा में keywords को एक ही आर्टिकल में place करना भी गलत है और वह Keyword Stuffing की category में आ जाता है और किसी आर्टिकल के De- Rank होने में Keyword Stuffing का बहुत बड़ा role है इसलिए Keyword Stuffing से बचें |

SEO (Search Engine Optimization)

SEO का किसी भी आर्टिकल को गूगल के प्रथम page पर रैंक करवाने में सबसे मुख्य रोल होता है और अगर आपको नहीं पता कि SEO क्या होता है तो आपका इससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी को जानना वेहद ही जरूरी है | अगर आपको गूगल में 1st page में रैंक करना है तो आपको SEO Friendly आर्टिकल लिखना होगा |

Image Optimization

किसी भी आर्टिकल को रैंक करवाने के पीछे उस आर्टिकल में प्रयोग की जाने वाली images का भी मुख्य role होता है और यदि आर्टिकल में प्रयोग की गयी images Well Optimized हैं तो आपके आर्टिकल की गूगल के प्रथम page पर रैंक होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं |

अगर आपका आर्टिकल रैंक नहीं भी हो रहा है और आपकी सभी images Optimized हैं तो वे गूगल के Image Section में भी आ सकती हैं जहाँ से आपको traffic आपके आर्टिकल में convert हो सकता है |

Image का प्रयोग आर्टिकल में करते समय कुछ बातें ध्यान में अवश्य रखनी चाहिए –

  • Image में Alt Text का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है
  • फोटो क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए
  • Image को हमेशा compressed form में ही upload करें
  • Image में Caption जरूर लिखें
  • Image का description लिखना ना भूलें

Theme Selection

Website बनाते समय आपको ध्यान में यह रखना है कि जिस theme का प्रयोग आप अपनी website में करने वाले हैं उसका interface ज्यादा complicated ना हो और वह थीम Mobile friendly हो ताकि किसी भी मोबाइल में आसानी से चल सके | यदि आप Theme Selection सोच समझ कर और research करने के बाद करते हैं तो आपके आर्टिकल की गूगल के प्रथम page पर रैंक होने की सम्भावना बढ़ जाती है |

Quality Content लिखें

Quality Content मतलब एक ऐसा आर्टिकल लिखें जिसे कहीं से Copy ना किया गया हो और उसमें ज्यादा से ज्यादा Powerful Words का प्रयोग किया गया हो | आर्टिकल को पढ़ते समय reader को बिल्कुल भी यह नहीं लग्न चाहिए कि यह जानकारी उसके काम की नहीं है इसलिए Keyword से related आपके content का होना जरूरी है |

आर्टिकल लिखते समय ध्यान यह रहे कि आर्टिकल की Formatting भी SEO का एक अहम् हिस्सा है इसलिए Proper Paragraphs इत्यादि बनाकर ही Content को अपनी website में upload करें |

आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल How to Rank in the First Page of Google का जबाब मिल गया होगा और यहाँ पर बतायी गयी सभी Tips & Tricks आपकी ब्लॉगिंग को आसान बनाने में सहायक होंगी |

Google के First Page में Rank करना क्यों जरूरी है ?

आपने यह तो जान ही लिया कि How to Rank in the First Page of Google लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि Google के First Page में Rank करना क्यों जरूरी है और क्यों लोग इतनी ज्यादा मेहनत करते हैं first page में आने के लिए, तो चलिए हम आपके साथ कुछ आंकड़े शेयर करते हैं जिससे आप आसानी से समझ पायेंगे कि गूगल में नम्बर 1 में रहने की क्या फायदे हैं और क्यों लोग हमेशा 1st page में रैंक करना चाहते हैं |

गूगल का traffic distribution मुख्य कारण है किसी भी आर्टिकल को गूगल के first page पर लाने के लिए क्योंकि जो आर्टिकल या वेबसाइट गूगल में नम्बर 1 में होगा उस website में सबसे ज्यादा traffic land करेगा और जो दूसरे नम्बर पर होगा उस पर थोडा कम traffic जायेगा और इसी तरह आर्टिकल की position के अनुसार traffic कम होता जाता है |

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे traffic का लगभग 30 % traffic गूगल में रैंक कर रही पहली वेबसाइट में चला जाता है फिर उसके बाद लगभग 15 % traffic दूसरे नम्बर की वेबसाइट, 10% traffic लगभग तीसरे नम्बर की वेबसाइट में जाता है और जितना traffic बचता है वह थोडा थोडा उसके बाद listed websites में बाँट जाता है |

Tips for How to Rank in the First Page of Google

यहाँ पर मैं आपके साथ कुछ Tips शेयर करने वाला हूँ और यदि आप इन्हें follow करते हैं तो आप काफी कम समय में गूगल के first page में अपने आर्टिकल को रैंक करवा सकते हैं और एक बार follow करने के बाद बार बार आपको How to Rank in the First Page of Google जैसे किसी भी सवाल को गूगल में search करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

  • Website की Visibility बढायें ताकि सारा का सारा content साफ़ साफ़ दिख सके और readers को पढने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो | अगर आपकी वेबसाइट Google Adsense से Monetize है तो आर्टिकल में Ads केवल उन्ही स्थानों पर place करें जहाँ पर content को पढने में दिक्कत ना हो

Google Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें – Tips & Tricks

  • प्रयास यह करें कि Readers का आपकी वेबसाइट के प्रति trust gain हो ताकि वे बार बार आपकी website को visit करें और इसके लिए आपको quality content लिखना होगा और regular अपनी website में आर्टिकल लिखने होंगे ताकि visitor को लगे कि मुझे मुझसे सम्बंधित सारी जानकारी इस एक website से ही मिल जायेगी और मुझसे इसके अलावा कोई और दूसरी website को visit नहीं करना पड़ेगा |
  • Website की Speed को maintain रखें ताकि 1 click में ही आपकी website खुल जाए और आपकी वेबसाइट में आने वाले readers को wait ना करना पड़े

Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि How to Rank in the First Page of Google और साथ ही साथ आपने यह जाना कि गूगल में first page पर रैंक करना इतना ज्यादा जरूरी क्यों है | अगर आपका आर्टिकल गूगल के first page पर नहीं दिखेगा तो आपके आर्टिकल तक कोई पहुँच नहीं पायेगा और आपका उस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य ही ख़त्म हो जाएगा |

आशा करते हैं कि उपरोक्त लेख आपको पसंद आया होगा और कहीं ना कहीं उपरोक्त जानकारी आपकी ब्लॉगिंग के दौरान काम अवश्य आई होगी | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें और अगर आप इस लेख में किसी भी तरह का कोई सुधार चाहते हैं तो आप हमें comment section के माध्यम से अवश्य बताएं ताकि हम इस लेख को आपके और आपकी जरूरतों के अनुसार पूर्ण रूप से तैयार कर सकें |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version