विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?

562

विधवा पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा उन माँ बहनों की आर्थिक सहायता के लिए आरम्भ की गयी है जिन्होंने दुर्भाग्यवश अपने जीवन साथियों को खो दिया है | अनहोनी को तो कोई नहीं टाल सकता लेकिन विधवा शब्द को सुनना और इस शब्द के साथ जिन्दगी बिताना बहुत ही मुश्किल है | विधवा पेंशन योजना के तहत उन सभी महिलाओं को भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो अपने जीवनसाथी को खो चुके हैं |

इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि Vidhwa Pension Yojana क्या है और Vidhwa Pension कैसे देखें ? यदि आप इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

विधवा पेंशन योजना क्या है (What is Vidhwa Pension Yojana in Hindi)

देश भर में कई ऐसी विधवा महिलाएं ऐसी हैं जिनका जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो जाता है और सभी माँ बहनों की इसी समस्या को देखते हुए देश भर में विधवा पेंशन योजना चलायी गयी जिससे उन सभी महिलाओं की सहायता हो सके जिन्होंने अपने सर से पति का साया खो दिया है |

Vidhwa Pension Yojana का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए देश के सभी राज्यों द्वारा यह कदम उठाया गया है और अपने अपने राज्यों के निवासियों के लिए राज्य का एक पोर्टल बनाया गया है जहाँ पर जाकर आर्थिक सहायता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है |

कोई भी लाभार्थी जो जिस राज्य से सम्बंध रखता है वहां के पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं उसके लिए आपको गूगल पर कुछ इस तरह से search करना होता है, यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आप up vidhwa pension (विधवा पेंशन up) गूगल में खोजें, यदि आप बिहार से हैं तो आप vidhwa pension bihar खोजें, यदि आप झारखंड से हैं तो आप vidhwa pension jharkhand टाइप करें, यदि आप हरियाणा से हैं तो आप vidhwa pension haryana सर्च करें और यदि आप मध्य प्रदेश से हैं तो आपको vidhwa pension mp खोजना होगा | आप जिस भी राज्य से सम्बंध रखते हैं आपको उस राज्य के नाम से खोजना होगा |

आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके डायरेक्ट किसी भी राज्य के विधवा पेंशन पोर्टल को open कर सकते हैं –

[su_button url=”https://explanationinhindi.com/how-to/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82/” target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]विधवा पेंशन पोर्टल[/su_button]

यह भी जानिये : विधवा पेंशन कैसे चेक करें ?

विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता

  1. केवल विधवा महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं
  2. महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  3. पुनर्विवाह के पक्षात किसी भी विधवा महिला को इस योजना का लाभ नहीं ,मिलेगा
  4. यदि महिला के बच्चे वयस्क हैं और उनकी देखभाल करने में सक्षम हैं तो महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन यदि परिस्थिति ऐसी है कि वस्यक बच्चे भी देखभाल करने में असमर्थ हैं तो महिला पंजीकरण करने के बाद योजना का लाभ ले सकती है

क्या-क्या दस्तावेज चाहिए (Vidhwa Pension Yojana के लिए दस्तावेज़) ?

  • आवेदन कर रही विधवा महिला का आधार कार्ड
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नम्बर

विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें (vidhwa pension online apply) ?

इच्छुक लाभार्थी Vidhwa Pension के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को follow करके अपना online registration कर आर्थिक सहायता ले सकते हैं |

  • आवेदिका जिस राज्य में रहती है (जिस राज्य का मूल निवास हो) उस राज्य का online portal खोलना होगा
  • Vidhwa Pension Portal Link
  • ऊपर link पर click करके आप किसी भी राज्य का पोर्टल open कर सकते हैं
  • Home Page पर Widow Pension या निराश्रित महिला पेंशन option खोजें, उत्तर प्रदेश के लिए यह option होम पेज पर Menu पर है
  • इस आप्शन पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुलेगा जिस पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर click करना है
  • click करते हैं आपके सामने एक फॉर्म open हो जाता है जिसे पढ़कर सावधानीपूर्वक भरना होता है
  • सम्बंधित सभी जानकारी भरें और मांगे गए दस्तावेजों को upload करके Captcha कोड भरकर Submit Button पर click कर दें

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे पढ़कर आप अवश्य इस योजना का लाभ उठाएंगे, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वे सभी महिलायें इस योजना से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें जिन्हें जरुरत है | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social ,media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleआधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?
Next articleShark Tank India जहाँ मिलती है Entrepreneur को Business के लिए Funding

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here