नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ? [ Ration Card online Uttarakhand ]

472

नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें यह जानने से पहले यह जान लीजिये कि राशन कार्ड क्या होता है, कितने प्रकार का होता है तथा इसको बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुररत होती है | इस आर्टिकल में हम राशन कार्ड से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी के बारे में बात करने जा रहे हैं | यदि आप भी राशन कार्ड बनाना चाहते हैं या बनाना नहीं च्जहते हैं किन्तु इसके बारे में जानकारी रखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज उन गरीब लोगों के लिए जारी किया जाता है जिन्हें अपना दैनिक जीवन जीने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है | यह दस्तावेज प्रत्येक राज्य में राज्य सरकार द्वारा सभी जाँच-पड़ताल करने के बाद ही जारी किया जाता है | राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में कोई भी गरीब कभी भूखा ना सोये इसलिए इस कार्ड के माध्यम से उन्हें सरकारी रेट (उचित मूल्य) पर अनाज जैसे गेहूं,चावल, दाल,चीनी इत्यादि वितरित किया जाता है |

यह भी जानिये : LIC Kanyadan Policy क्या है ? जानिये इससे कैसे होगा आपकी बिटिया का भविष्य Secure

भारत सरकार के द्वारा एक नयी पहल “One Nation One Card” भी आरम्भ की गयी है जिसका उद्देश्य यह है कि कोई भी राशन कार्ड धारक एक ही राशन कार्ड से पूर्ण भारत में किसी भी राज्य में बिना किसी दिक्कत के राशन पा सकेगा | यह पहल उन गरीब परिवारों को देखते हुए शुरू की गयी है जो अपने भरण पोषण के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य काम खोजते-खोजते पहुँच जाते हैं |

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि भारत देश के सभी राज्यों में आवेदन के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाये गए हैं जहाँ से आप राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं |

जैसे कि मैं देवभूमि उत्तराखंड का निवासी हूँ जो कि भारत देश का एक खूबसूरत राज्य है और मैं यही बताने वाला हूँ कि उत्त्ताराखंड में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? आप जिस राज्य में रहते हैं वहां की ऑफिसियल वेबसाइट खोलकर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं |

यदि आप राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि राशन कार्ड को बनाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्रक्रिया आरम्भ नहीं की गयी है बस ऑफिसियल website में आपको यह सुविधा मिल जाती है कि आप यहाँ से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे घर में आराम से बैठकर भर सकते हैं और कभी भी जमा करवा सकते हैं | एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करवाने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र जाना होगा ,वहीँ से आपके फॉर्म को process किया जाएगा |

राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

नए राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.uk.gov.in/ पर जाना होगा जहाँ से आप एप्लीकेशन फॉर्म को आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे |

  • ऊपर दिए गए link को open करें जो कि एक ऑफिसियल वेबसाइट का link है
  • Home Page पर बायीं ओर download का option दिखेगा जिस पर आपको click करना होगा
  • Download पर click करने के बाद आपके सामने कई फॉर्म खुल जायेंगे जिसमें से आपको Ration Card Application Form का चयन करना है
  • इस पर click करते ही एक नयी window खुलेगी जहाँ से आप फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं या pdf format में use save कर सकते हैं

https://fcs.uk.gov.in/

नए राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप नए राशन कार्ड के लिए apply कर रहे हैं तो आपका यह जानना अति आवश्यक है कि इसको बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है | नीचे दस्तावेजों की list दी जा रही हैं जिनका आपके पास होना अति आवश्यक है या कहें इन दस्तावेजों के बिना आप राशन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं |

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. आय के विवरण से सम्बंधित दस्तावेज (आय प्रमाण पत्र)
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. मोबाइल नम्बर (चालू अवस्था में)
  8. ईमेल आईडी (वैकल्पिक)

यह भी जानिये : विधवा पेंशन कैसे चेक करें ?

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

राशन कार्ड मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं जिन्हें अलग-अलग वर्गों के परिवार में उनकी आय के अनुसार वितरित किया जाता है –

  1. APL Card (Above Poverty Line)
  2. BPL Card (Below Poverty Line)
  3. AAY Card (Antyodaya Anna Yojana)

Above Poverty Line Card (APL)

एपीएल कार्ड (APL card) उस वर्ग के परिवारों में वितरित किया जाता हैं जो गरीबी रेखा से थोड़े ऊपर होते हैं किन्तु इनके पास भी इतना सामर्थ्य नहीं होता हैं कि ये अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से कर सकें | APL कार्ड धारकों को 15 किलो राशन मासिक सरकारी दरों पर दिया जाता है |

Below Poverty Line Card (BPL)

BPL Ration Card उस वर्ग के परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे होते हैं और अपना जीवन यापन बड़ी ही कठिनाइयों के साथ कर रहे होते हैं | इनकी सालाना आय रूपए 1 लाख से कम होती है और महंगाई के इस दौर में यह एक बड़ी ही छोटी राशि है | इस वर्ग के परिवारों को BPL ration card दिखाने पर 25 किलो प्रति माह राशन सरकारी दरों पर दिया जाता है |

Antyodaya Anna Yojana (AAY Card)

यह कार्ड उस परिवार को दिया जाता है जिनकी दैनिक तथा आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होती है और जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार ना होने की वजह से उनकी आय नहीं होती है | AAY कार्डधारकों को सबसे ज्यादा राशन 35 किलो प्रतिमाह अंत्योदय अन्न योजना के तहत दिया जाता है और यह राशन जिस कीमत पर दिया जाता है वह भी नाम मात्र है |

राशन कार्ड के लाभ (Advantages of Ration Card)

यदि आप नए राशन कार्ड को बनवा रहे हैं या आपने राशन कार्ड बनवा लिया है तो अब इसके फायदे भी जान लीजिये कि राशन कार्ड का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जा सकता है –

  • यदि हम राशन कार्ड से मिलने वाले लाभों की बात कर रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि राशन कार्ड के माध्यम से अनाज उचित मूल्यों पर मिल जाता है जिससे कोई भी गरीब परिवार यहाँ से राशन लेकर अपना तथा अपने परिवार का पेट भर सकता है |
  • राशन कार्ड को दिखाकर सरकारी राशन की दूकान से अच्छी गुणवत्ता का अनाज सरकारी मूल्य पर मिलता है
  • राशन कार्ड का प्रयोग कई सरकारी कार्यों जैसे बैंक में खाता खोलने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने इत्यादि में address proof के तौर पर किया जाता है, क्योंकि इसे एक आधिकारिक दस्तावेज मन जाता है |

इस आर्टिकल में आपने जाना कि नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए अभी कोई ऑनलाइन पोर्टल नहीं बनाया गया है किन्तु आप ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आसानी से online form को डाउनलोड करके उसे घर में भरकर जमा करवा सकते हैं | साथ ही आपने जाना कि राशन कार्ड क्या है, कितने प्रकार के होते हैं तथा राशन कार्ड के क्या-क्या लाभ हैं |

यदि आपको उपरोक्त जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें. शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleLIC Kanyadan Policy क्या है ? जानिये इससे कैसे होगा आपकी बिटिया का भविष्य Secure
Next articleVan Dhan Yojana क्या है तथा इसमें TRIFED का क्या Role है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here