Home Mobile App Gaura Shakti App – क्या है, कैसे install करें तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...

Gaura Shakti App – क्या है, कैसे install करें तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? संपर्क : 112

Gaura Shakti App : महिलाओं, बच्चियों और अन्य जनता पर हो रहे अत्याचारों को ध्यान में रखते हुए और उनके रोकथाम हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया गया है, हम आपको बता दें कि हाल में ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा Gaura Shakti नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है जहाँ पर कोई भी महिला / बालिका या जनता ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकती है | आज के आर्टिकल में हम अपने पाठकों को Gaura Shakti App से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं, यदि आप भी इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें |

क्या है गौरा शक्ति एप्लीकेशन (What is Gaura Shakti App) ?

उत्तराखंड पुलिस द्वारा लांच किया गया Gaura Shakti App महिलाओं, बच्चियों तथा अन्य जनता के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ पर कोई भी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है और उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस पोर्टल पर दर्ज की गयी शिकायतों पर तुरन्त एक्शन लिया जाएगा |

इस एप्लीकेशन की मदद से महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बुजुर्गों तथा अन्य के साथ मारपीट तथा अन्य अपराधों से सम्बंधित शिकायत दर्ज होते ही सम्बंधित थाने के enquiry officer या Cheetah Police द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जायेगी |

Gaura Shakti App Download / कैसे करें डाउनलोड ?

How to Download Gaura Shakti App… गौरा शक्ति एप को Google Play store से आसानी से डाउनलोड/ इनस्टॉल किया जा सकता है, उत्तराखंड पुलिस द्वारा लांच किये गए Gaura Shakti App को डाउनलोड/ इनस्टॉल करने के लिए आप Direct link का भी प्रयोग कर सकते हैं |

Toll Free Number – 112

आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए गौरा शक्ति के टोल फ्री नम्बर 112 का भी प्रयोग कर सकते हैं 

यह भी जाजिये : Baroda M-CONNECT is now bob World – 1 सितम्बर 2021 तक स्वचलित रूप से नए एप्लीकेशन में हो जायेंगे माईग्रेट

Gaura Shakti App Online Registration / कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

  • Google Play Store से Gaura Shakti App इनस्टॉल करें 
  • भाषा चुनें ….. हिन्दी/ English
  • पूछी गयी जानकारियां भरकर Register बटन पर क्लिक करें

गौरा शक्ति एप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आपको play store से इस app को install करना होगा | install करने के बाद एप को open करें, वह आपसे भाषा चयन के लिए पूछेगा , अपनी सुविधा अनुसार अपनी भाषा चुनें | भाषा चयन के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, email आईडी, मोबाइल नम्बर, इमरजेंसी मोबाइल नम्बर भरना है | 

सभी जानकारियां भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करके आप गौरा शक्ति एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा जहाँ पर आपको कई आप्शन मिलते हैं | इसी डैशबोर्ड की मदद से आप उत्तराखंड पुलिस के इस पोर्टल में online complaint लिखवा सकते हैं |

SOS क्या है ?

इस मोबाइल एप्लीकेशन में कई आप्शन जैसे ऑनलाइन शिकायत, मेरी शिकायतें, पुलिस अधिकारी संपर्क, मेरी प्रोफाइल, संपर्क :112, सोशल मीडिया, निकटतम पुलिस स्टेशन, कानूनी अधिकार दिए गए हैं और इनके अलावा इस एप्लीकेशन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बटन (SOS) दिया गया है जिसका प्रयोग महिलाएं तथा बालिकाएं आपातकालीन स्थिति में कर सकती हैं | इस एस. ओ. एस. बटन पर क्लिक करते ही तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी |

Gaura Shakti Application पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें ?

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए Gaura Shakti Application के Dashboard पर जाएँ और Online Complaints पर क्लिक करें | Online Complaints पर क्लिक करते ही एक छोटा सा फॉर्म भरकर Submit करना होता है |

यदि आपके पास आपकी शिकायत से सम्बंधित कोई फोटो या वीडियो है तो उसे आपको इसमें अपलोड करना होता है उसके बाद आप अपना District (जनपद) भरते हैं और उसके बाद आप अपनी लोकेशन डालेंगे तथा आपकी जो शिकायत है उसे Description Box में लिखकर अपनी शिकायत को Submit कर देंगे |

उम्मीद करते हैं कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गयी महिलाओं, बच्चियों तथा अन्य जनता के लिए गौरा शक्ति मोबाइल एप्लीकेशन से सम्बंधित जानकारी आपको पसन्द आई होगी | आपसे गुजारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी पहुँच पाए और उत्तराखंड का प्रत्येक नागरिक इसका लाभ उठा सके |

अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में…

  1. 1gb Whatsapp Latest Version 2021
  2. 2Phone Pay App कैसे डाउनलोड करें और इसे कैसे use करते हैं
  3. 3How to Change Mobile Number in Google Pay

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version