Home Banking What is a Credit Score in Hindi (Credit Score Kya Hota Hai)...

What is a Credit Score in Hindi (Credit Score Kya Hota Hai) and how to Improve it?

अगर आपका किसी भी बैंक में खाता खुला हुआ है या फिर आप नया खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो Credit Score Kya Hota Hai यह जानना उतना ही जरूरी है जितना कि आज के समय के अनुसार बैंक में खाता खुलवाना | अगर आप यह लेख पढ़ रहे हैं और नहीं जानते कि बैंक में खाता कैसे खुलेगा तो आप सम्बंधित link में click करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करकर आसानी से अपना स्वयं का बैंक खाता खुलवा सकते हैं |

इस लेख में What is a Credit Score in Hindi से सम्बंधित जानकारियां जैसे Credit Score Kya Hota Hai, बैंक द्वारा लोन देने से पहले Credit Score क्यों check किया जाता है और यह इतना जरूरी क्यों होता है, आप कैसे फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर check कर सकते हैं, Credit Score कितना होना चाहिए इत्यादि जानेंगे जो कि बेहद आवश्यक जानकारियां हैं इसलिए यदि आप भी सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें |

Credit Score Kya Hota Hai [What is a Credit Score in Hindi]

Credit Score बैंक द्वारा जारी किया गया वह नम्बर होता है जो आपके वित्तीय इतिहास को दर्शाता है जिस इतिहास में आपके पूर्व के ऋणों, क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतानों, और आपके संबंधित वित्तीय गतिविधियों को देखते हुए आपकी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है | यह भी कहा जा सकता है कि क्रेडिट स्कोर वह नंबर होता है जो आपके ऋण के भुगतान और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के तरीके को दर्शाता है |

अधिकतम क्रेडिट स्कोर 850 होता है और यदि आपका क्रेडिट स्कोर सही पाया जाता है तो आपके लिए किसी भी तरह का लोन लेना या फिर क्रेडिट कार्ड लेना आसान हो जाता है क्योंकि प्रत्येक बैंक लोन या फिर क्रेडिट कार्ड देने से पहले आवेदक का क्रेडिट स्कोर ही check करता है | अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक है तो आप सुरक्षित हैं और किसी भी तरह के लोन के लिए apply कर सकते हैं लेकिन यदि किसी कारणवश आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो चुका है तो अब मुख्य यह है कि क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं?

यह भी जानिये :- What is Debit Card in Hindi & What are the Debit card Benefits? – Genuine & Informative Article

क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं [How to Improve Credit Score in Hindi]

यह तो आपको उपरोक्त बताया ही गया है कि क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आपके वित्तीय स्थिति का अनुमान लगाने में उपयोगी होता है और आपकी वित्तीय गतिविधियों पर आधारित होता है जैसे कि आपके ऋण भुगतान और क्रेडिट कार्ड उपयोग | आप निम्न सुझावों का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं –

  • नियमित रूप से भुगतान करें: अपने क्रेडिट कार्ड और ऋणों के भुगतान समय पर करें, अगर आपके पास बाकी राशि है, तो अधिकतम भुगतान करने से बचें
  • क्रेडिट कार्ड के खरीद पर नियंत्रण रखें: अधिक क्रेडिट कार्ड खरीदने से बचें और केवल वही क्रेडिट कार्ड खरीदें जिनकी आप वास्तव में आवश्यकता है | आपको अपनी क्रेडिट लिमिट का कम से कम 30% का उपयोग करना चाहिए
  • नए क्रेडिट कार्डों का अनुरोध न करें: नए क्रेडिट कार्डों के लिए अनुरोध न करें, क्योंकि इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है
  • क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें: समय समय पर अपने क्रेडिट रिपोर्ट की जाँच करते रहें ताकि कुछ गलत होने की स्थिति में आप उस पर सुधार कर सकें
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग सावधानीपूर्वक करें: अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग विवेकपूर्वक करें और अपनी क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर भुगतान करें | अधिक बकाया देने से बचें और नियमित अंतराल पर अपनी बकाया को चुकता करें अपने लोन और क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर भुगतान करें | नियमित भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है |

आपको बताना चाहेंगे कि Credit Score को ही CIBIL Score कहा जाता है इसलिए यदि आपके मन में Credit Score को लेकर यह सवाल है कि Cibil Score kya hai और kaise apna Credit Score Dekhte hai तो भी आप इस लेख को follow कर सकते हैं |

CIBIL Score Check karne ke liye kya chaiye

CIBIL का फुल फॉर्म  Credit Information Bureau of India Limited है जो कि basically एक कंपनी है और सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स के लेन देन का ब्यौरा अपने पास manage करती है | अब सवाल यह है कि CIBIL Score Check karne ke liye kya chaiye?

  • निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पता की आवश्यकता होगी
  • मोबाइल नम्बर जो कि आपके द्वारा आपके बैंक अकाउंट से register किया गया हो
  • Valid Email ID
  • PAN Card

CIBIL Score Kaise Check Kare?

CIBIL Score Check करने के कई तरीके हैं जो आपको इस लेख के माध्यम से बताये जा रहे हैं जिनमें से आप किसी एक का चयन अपनी सुविधानुसार कर बड़ी ही आसानी से घर बैठकर ही अपने CIBIL Score की जांच कर सकते हैं |

  1. CIBIL वेबसाइट के माध्यम से Credit Score की जांच
  2. गूगल में रैंक कर रही popular websites के माध्यम से Credit Score की जांच
  3. WhatsApp के माध्यम से CIBIL Score की जांच
  4. Mobile Application के माध्यम से CIBIL Score की जांच

CIBIL वेबसाइट के माध्यम से CIBIL Score Kaise Check Kare?

  • CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (https://www.cibil.com/)
  • Get Your CIBIL Score‘ विकल्प का चयन करें
  • रजिस्ट्रेशन करें या फिर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो Log In करें
  • अपना पूरा नाम, पता, पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • आपको अपना CIBIL स्कोर दिखाई देगा लेकिन इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको एक निश्चित शुल्क भी देना हो सकता है

Popular Websites द्वारा CIBIL Score Kaise Check Kare?

आज के समय में गूगल में कई सारी Popular Websites हैं जो आपको आपका CIBIL Score की जांच करने में आपकी Help करती हैं जिनमें से कुछ Paid हैं जिसके लिए आपको एक निश्चित शुल्क देना पड़ सकता है और कुछ free हैं जिनका इस्तेमाल कर आप free में अपना CIBIL Score check कर सकते हैं | सभी Popular Websites में से हमने एक website को pick किया है जिसका नाम PaisaBazar है और आज हम इसी वेबसाइट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि CIBIL Score Kaise Check Kare?

WhatsApp द्वारा CIBIL Score Kaise Check Kare?

अगर आप WhatsApp के माध्यम से अपना CIBIL Score Check करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Toll Free Number पर Miss Call करके अपना CIBIL Score पता कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको Toll Free Number +91-8287151151 पर मिस कॉल देनी होती है, जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करते हैं कॉल जाते ही automatically आपकी call disconnect कर दी जाती है जिसके बाद आपको same number से WhatsApp पर मैसेज आता है जहाँ पर आपसे कई तरह की इनफार्मेशन collect की जाती है और आपकी इनफार्मेशन के आधार पर ही आपको आपका CIBIL Score बताया जाता है |

CIBIL Score जानने के लिए WhatsApp पर आपसे पूछी जाने वाली इनफार्मेशन कुछ इस प्रकार है –

  • आपका पूरा नाम
  • जन्मतिथि
  • पुरुष या स्त्री [Male होने पर M और स्त्री होने पर F दबाना होता है]
  • पैन कार्ड नंबर
  • बैंक में दिया गया पता
  • आपके शहर का नाम
  • राज्य को select करना होता है जिसके लिए आपको Shortcut का प्रयोग करना होता है जैसे यदि आपका राज्य उत्तर प्रदेश है तो आपको UP टाइप करना होगा
  • पिन कोड
  • ईमेल

उपरोक्त सभी जानकारियों को देने के बाद आपको Terms & Conditions को agree कर YES लिखकर send करना होता है, जिसके बाद आपके मोबी नम्बर पर एक OTP भेजा जाता है जो कि 6 अंकों का होता है use टाइप कर SEND करें | जैसे ही आप उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं आपको आपका CIBIL Score WhatsApp के माध्यम से बता दिया जाता है |

Mobile Application की सहायता से CIBIL Score Kaise Check Kare?

जी हाँ आप Mobile Application की मदद से भी अपना CIBIL Score Check कर सकते हैं और साथ ही साथ उसे Regular Monitor भी कर सकते हैं और यह App आपको Android Users के लिए Google Play Store और I Phone Users के लिए App Store में उपलब्ध करवाया गया है जिनके link आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं |

Conclusion

उपरोक्त यह लेख Credit Score Kya Hota Hai / What is a Credit Score in Hindi से सम्बंधित था जहाँ पर हमने आपको सम्बंधित प्रत्येक जानकारी देने का प्रयास किया है और आशा करते हैं कि उपरोक्त यह जानकारी आपको पसंद आई होगी | यदि आप इसी तरह के उपयोगी लेख निरन्तर पढना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका एक शेयर हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version