Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

422

यदि आप कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं और ऑनलाइन सर्विसेज की ओर आपका रुझान ज्यादा है तो आपने भी कभी ना कभी Captcha Code जरूर भरा ही होगा | यह कोड websites पर spam count को कम करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है | तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार में जानते हैं यहाँ हम जानेंगे Captcha Code Meaning in Hindi , कैप्चा कोड कैसे डालें और अन्य कई जानकारियां |

जब आप किसी नयी website में किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन करते हैं या आप कोई फॉर्म भरते हैं तो फॉर्म को submit करने से पहले आपसे Captcha Code भरने को कहा जाता है जिस पर एक box में टेढ़े मेढ़े alphanumeric अक्षर होते हैं जो कभी समझ आते हैं और कभी समझ नहीं भी आते हैं | इन alphanumeric अक्षरों को आपको सही-सही पास के दूसरे box में लिखना होता है |

यदि आप इन टेढ़े मेढ़े अक्षरों की पहचान करके सही सही लिखकर submit कर देते हैं तो आप अपनी प्रक्रिया में आगे बढ़ पाते हैं अन्यथा नहीं | यही टेढ़े मेढ़े Alphanumeric अक्षर Captcha Code कहलाते हैं | भले ही इसका use website में सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता हो लेकिन यह बात भी सत्य है कि यदि एक user  की दृष्टि से देखा जाये तो इस कोड को भरना वेहद ही frustration वाला काम है |

कैप्चा कोड क्या होता है (What is Captcha Code in Hindi) ?

Real user और bots यानि automated user के बीच पहचान करने के लिए tools का प्रयोग किया जाता है और ये सभी tool सक्षम होते हैं real user और automated user के बीच पहचान करने के लिए | इन्ही tools को Captcha Code या CAPTCHAs कहा जाता है | यह tool websites पर होने वाले spam को रोकते हैं और सही user को सही destination पर पहुंचाते हैं |

Full Form of Captcha –Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart

captcha full form

यदि आपसे कोई पूछे कि captcha code का मतलब क्या होता है (Captcha Code Meaning in Hindi) या फिर Captcha Code kya hota hai तो आपका सबसे आसान जबाब यह होना चाहिए कि यह एक ऐसा जरिया होता है जो किसी website की security जांचता है और इसमें लिखा गया कोड बस एक human being  ही समझ सकता है और किसी bot या robot के लिए यह समझ पाना असंभव है |

कैप्चा कोड के क्या उपयोग हैं ?

  1. Website को Spam Count और hackers के प्रकोप से रोकने के लिए कैप्चा कोड का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसे इस प्रकार design किया जाता है कि Spammer और hacker यहाँ तक आसानी से ना पहुँच सकें
  2. जैसा कि Captcha Code एक security tool है जो कि website पर आने वाले Invalid और Unwanted Traffic को control करता है और उसे रोकता है
  3. Online services जैसे internet banking इत्यादि जैसी मुख्य सर्विसेज तक हैकर ना पहुँच सके इसलिए इस security tool का प्रयोग websites पर किया जाता है

यह भी जानिये : What are Cyber Crimes in Hindi और इससे कैसे बचें ?

Captcha Code kaise dale (How to enter Captcha Code) ?

कैप्चा कोड कई प्रकार के होते हैं जिन्हें आप नीचे आर्टिकल में जानेंगे लेकिन उस से पहले यह जानना है कि कैप्चा कोड कैसे डालें ? तो किसी भी website पर यदि आपको कैप्चा कोड दिखता है और आपसे कहा जाता है कि बिना इसे solve करे आप continue नहीं कर सकते तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसी भी प्रकार के कैप्चा कोड को भरना बहुत ही आसान होता है |

सबसे पहले आपको यह identify करना होता है कि इस कैप्चा कोड की क्या requirement है और यह user से क्या करवाना चाहता है | वह जो उत्तर चाहता है उससे सम्बन्धित प्रश्न भी कोड के साथ पूछा जाता है | सावधानी पूर्वक उस प्रश्न को पढ़ें और उसका उत्तर दें, यहाँ पर आपकी नजरों को concentrate करना होता है ताकि आप आसानी से पढ़ सकें जो कोड में लिखा हुआ है |

कैप्चा कोड के प्रकार (Types of Captcha)

  1. Text Captcha
  2. Image Captcha
  3. Audio Captcha
  4. Math Solving Captcha
  5. 3 D Captcha
  6. Ad Injected Captcha
  • Text Captcha में आपको जो security code मिलता है वह alphanumeric हो सकता है, आपको सभी अक्षरों की पहचान सही-सही करके दूसरे box में लिखनी होती है | यदि आप सही अक्षर लिखकर Submit करते हैं तो website में आप continue कर पाते हैं अन्यथा नहीं
  •  Image Captcha में आपको एक puzzle मिलता है जिसमें प्रश्न के आधार पर आपको सही Image की पहचान करनी होती है, यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आप website पर continue करते हैं और यदि आपका अंदाजा गलत होता है तो आपको पुन: chance मिलता है
  • Audio Captcha में आपको एक ऑडियो मैसेज सुनाया जाता है जिसे सुनकर आपको पूछे गए प्रश्न से सम्बंधित जवाव type करना होता है
  • Math Solving Captcha वेहद ही interesting होता है इसमें आपसे गणित का एक सवाल पूछा जाता है जिसका जबाब आपको देना होता है | यह सवाल गणित में किसी भी विषय जोड़, घटना, गुणा, भाग इत्यादि से हो सकता है
  • 3 D Captcha में कोड के रूप में एक 3D image दिखाई देती है जो दिखने में बहुत अजीब होती है और इसे समझ पाना बहुत कठिन होता है लेकिन यदि आप ध्यान लगाकर इस 3 D image को देखते हैं तो आप इसका भी जबाब आसानी से दे सकते हैं
  • Ad Injected Captcha कोड में आपको भिन्न-भिन्न ads दिखाई देते हैं जिन ads में आपसे सवाल पूछा गया होता है और ad को देखकर आपको सही जबाब देना होता है

Captcha Code के फायदे

  • Captcha कोड आपकी website को hackers से सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं
  • Captcha कोड का इस्तेमाल अपनी website में करने से website का spam count कम हो जाता है और यह किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है
  • Bots (Unwanted/Automated user) से आपकी website को दूर रखता है
  • Captcha कोड आपकी website से कोई जरूरी डाक्यूमेंट्स या content को चोरी होने से बचा सकता है
  • सभी banking websites इस security code का इस्तेमाल करती हैं ताकि वे fraud से बच सकें और उनके user भी सुरक्षित रहें
  • Website में Real User और bots (unwanted user) में फर्क करके real user को ही आपकी website में आने की अनुमति देता है

How to Genrate Captcha Codes (English)

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

इस आर्टिकल में आपने जाना कि Captcha Code क्या होते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं ? यहाँ आपने कैप्चा कोड के उपयोग और इनसे सम्बंधित फायदों के बारे में भी जाना | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider style=”double”]

Previous articleTata Neu (सुपर ऐप) मचा देगा देश भर में तहलका, 7 अप्रैल 2022 को होगा लॉन्च
Next articleUK Police Constable Admit Card 2022 [Updated] – उत्तराखंड पुलिस फिजिकल टैस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here