Home blogging AI Based Free Unique Hindi Content Generator

AI Based Free Unique Hindi Content Generator

अगर आप किसी भी Search Engine में Hindi Content Generator या फिर इससे सम्बंधित tool या website खोज रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप एक Blogger हैं और आपने अपनी Blogging Journey आरम्भ किये ज्यादा समय नहीं हुआ है | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि यदि आपको ब्लॉगिंग करते हुए कुछ समय हो चुका होता तो शायद अब तक आप गूगल को समझ गए होते और Hindi Content Generator जैसे बेकार Keyword को search नहीं कर रहे होते |

इस आर्टिकल को आरम्भ करने से पहले मैं बस आपसे यह पूछना चाहता हूँ कि क्या आप जानते हैं Blogging kya hai & How to start blogging? यदि आपको लगता है कि पहले मुझे basic जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तो आप सम्बंधित link पर click करके blog post को पढ़ सकते हैं और यदि आप sure हैं कि आपको इसे पढने की आवश्यकता नहीं है तो आप आगे बढ़ सकते हैं |

Free Unique Hindi Content Generator की आवश्यकता आपको तब महसूस हुई होगी जब आपको लगा होगा कि आप Content Generator tools या websites की मदद से ज्यादा Content लिखवाकर उसे अपनी website में place करके ज्यादा earning कर पायेंगे | लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल Unique Content को support और promote करता है और स्वयं आप से ज्यादा Unique Post कोई AI या अन्य tool नहीं लिख सकता है |

हालाँकि आपको Google में बहुत सारे tools या websites आपके लिए Unique Content लिखने का दावा करते हों लेकिन आप खुद सोचिये कि एक AI Based Platform अगर आपके लिए Content लिखेगा तो वह Data लाएगा कहाँ से? Obviously यह लोगों द्वारा लिखा हुआ Content ही होता है जिसे Machine द्वारा एक जगह collect कर लिया जाता है और उसे इस तरह प्रोग्राम किया जाता है कि users द्वारा पूछे गए सवालों का वह तुरंत Collected Data में से जबाब दे सके |

अगर आप Seriously ब्लॉगिंग को अपना profession बनाना चाहते हैं तो आपको Long Term Blogging Success Tips in Hindi अवश्य जान लेनी चाहिए जहाँ पर आप How to Start A Blog and Make Money से लेकर How to Rank in the First Page of Google जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे और साथ ही साथ Earning से सम्बंधित जानकारियां जैसे Google Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें तथा How You Can Increase Adsense CPC on Blog [Increase Adsense Earning] इत्यादि जान पाएंगे |

Hindi Content Generator / Hindi Article Generator Tool

दोस्तों अगर आप Hindi Content Generator से Related Query खोज रहे हैं Hindi Article Generator Tool का use करना चाहते हैं तो हमारा आपके लिए first suggestion यही रहेगा कि use मत कीजिये क्योंकि यह आपकी blogging journey को समाप्त कर सकता है | Technically यदि देखा जाए तो इस तरह का कोई Hindi Article Generator Tool उपलब्ध ही नहीं है |

Google में कई Article Generator Tool उपलब्ध भी हैं लेकिन वे सभी English Article Generator Tools है जो अंग्रेजी भाषा को support करते हैं लेकिन मै बस इतना कहना चाहूँगा कि आपको इनका भी use नहीं करना चाहिए क्योंकि Google में यदि Rank करना है तो आपको Unique Content ही बनाना होगा और आपसे अच्छा content कोई मशीन नहीं लिख सकती है इस बात का ध्यान अवश्य रखें |

Hindi Content Generator Tools का use करने पर Blogging का भविष्य

Content generator tools चाहे Hindi हों या English क्या फर्क पड़ता है दोनों का काम Data को Copy करके ही आप तक पहुँचाना है और गूगल की दृष्टि से देखा जाए तो Copied Content की life गूगल में ज्यादा नहीं होती है | भले ही आपका वह Content कुछ समय के लिए Google में Rank हो भी जाए लेकिन Competitor के द्वारा लिखे Unique Content के upload होते ही आपकी ranking नीचे हो जाएगी और Unique Content चाहे वह नया भी हो आपसे ऊपर ही रैंक करेगा और ऐसे करते करते गूगल आपको इतना ज्यादा Downgrade कर देगा कि आप दोबारा वहां से ऊपर नहीं आ सकेंगे |

Hindi Article Generate और English Article Generate करने से AdSense Approval मिलेगा?

Goggle Adsense Approval प्रत्येक उस ब्लॉगर के लिए आवश्यक है जो ब्लॉगिंग के माध्यम से Online Earning करना चाहता है क्योंकि Adsense ही एकमात्र ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर सभी bloggers भरोसा करते हैं उर इसके माध्यम से लाखों करोड़ों रूपए कमा रहे हैं | Bloggers Community में से लगभग 2 मिलियन users ने AdSense को चुना है और इसके साथ मिलकर काम करके अपनी Online Earning कर रहे हैं |

अब मुद्दा यह है कि यदि आप Hindi Content Generator tools के माध्यम से Hindi Article Generate करते हैं और English Content Generator tools की मदद से English Article Generate करते हैं तो क्या आपको AdSense Approval मिलेगा?

इसका सीधा साधा जबाब है “नहीं” क्योंकि AI Based Free Unique Hindi Content Generator या फिर कोई English Content Generator tools आपको Copied Data Provide करवाते हैं और गूगल किसी भी तरह के Copy हुए Content को Approve या promote नहीं करता है | जैसा कि Google Adsense गूगल का ही Partner Program है इसलिए यह Google की Policies को follow करता है और Hindi Content Generator और English Content Generator की मदद से तैयार किये गए platform को Approve नहीं करता है |

Hindi Article Generator Tool के बजाय Chat GPT का करें प्रयोग

आप किसी भी Hindi Article Generator Tool का इस्तेमाल करने के बजाय Artificial Intelligence पर आधारित और लोगों की पसंद Chat GPT का use अपने Article Writing के दौरान कर सकते हैं | अब आप जानना चाहेंगे कि Chat GPT क्या होता है?

Chat GPT Artificial Intelligence पर आधारित एक AI Tool है जिसे OpenAI द्वारा Develop किया गया है और इसके लॉन्च होने के बाद से ही यह प्रत्येक ब्लॉगर और अन्य लोगों का चहीता प्लेटफार्म बन गया है जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने अपने field का काम आसानी से कर पा रहे हैं |

आप भी इसका इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से Hindi Content Writing और English Content Writing कर सकते हैं या भी अपने आर्टिकल के लिए ideas ले सकते हैं |

Conclusion

उपरोक्त यह लेख Free Unique Hindi Content Generator से सम्बंधित था जिसमें आपने Hindi Content Generator / Hindi Article Generator Tool से सम्बंधित जानकारियां जैसे Hindi Content Generator Tools का use करने पर Blogging का भविष्य, Hindi Article Generate और English Article Generate करने से AdSense Approval मिलेगा?, Hindi Article Generator Tool के बजाय Chat GPT का करें प्रयोग इत्यादि प्राप्त की |

जिनके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि आप किसी भी प्रकार के Hindi Content Generator या फिर English Content Generator की ओर आकर्षित होने की बजाय अपनी क्षमता को समझें और Unique content लिखने का प्रयास करें जो कि आपकी website/blog के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर अवश्य कीजियेगा क्योंकि आपका 1 शेयर भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसका कारण यह है कि जब आप हमारा कोई लेख शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने का प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए इस तरह के उपयोगी लेख लिख पाते हैं |

यह भी जानिए :-

1What is Chat GPT in Hindi & How does it Works [ Full Guide ]
2Artificial Intelligence: The Future of Technology and Innovation [Advancements and Applications in Hindi]
3Long Term Blogging Success Tips in Hindi
4Google Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें – Tips & Tricks
5How You Can Increase Adsense CPC on Blog [Increase Adsense Earning]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version