Home Latest News GPT-4 को Free Without ChatGPT Plus Subscription लिए Access कैसे करें?

GPT-4 को Free Without ChatGPT Plus Subscription लिए Access कैसे करें?

यह तो आप जानते ही होंगे कि GPT-4 Chat GPT का ही upgraded version है और ChatGPT Plus Subscription लेने पर ही आप इसे access कर सकते हैं और इसके सभी Pro features का use कर सकते हैं | लेकिन अगर आपसे कहा जाये कि आप GPT-4 को Free में Without ChatGPT Plus Subscription use कर पाएंगे तो आपका reaction कैसा होगा |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप कैसे GPT-4 को Free Without ChatGPT Plus Subscription लिए कैसे उपयोग में ला पाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप पहले से ही Chat GPT के बारे में जानते हों, और यदि आप नहीं जानते कि Chat GPT क्या है तो आपको सम्बंधित link पर click कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए |

What is Chat GPT in Hindi?

ChatGPT Plus Subscription क्या है?

GPT Plus Subscription चैट जीपीटी का ही एक Subscription Model है जहाँ पर आपको चैट जीपीटी के upgraded version GPT-4 का access मिलता है और यहाँ पर आप इनके Pro Features का उपयोग कर पाते हैं | GPT-4 के Pro Features में आपको निम्न सुविधाएँ मिलती हैं –

  • Available even when demand is high
  • Faster response speed
  • Priority access to new features
  • High Accuracy

यह Subscription Model आपको Free में नहीं मिलता है और इसके लिए आपको $ 20/Month का भुगतान करना होता है लेकिन आज का यह लेख इसलिए है ताकि आप यह जान सकें कि कैसे आप $ 20/Month के भुगतान को बचा सकते हैं और Free में Without ChatGPT Plus Subscription के इसका use कर सकते हैं |

GPT-4 को Free में Without ChatGPT Plus Subscription लिए कैसे Access करें?

GPT-4 को free में access करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपके पास Microsoft Edge Browser का होना बहुत जरूरी है |

  • सबसे पहले Microsoft Edge को Open कीजिये और URL में bing.com/new टाइप करके enter कीजिये
  • यहाँ पर आपको Start Chatting का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है
  • Start Chatting पर click करते ही आपको Microsoft Accunt को login करने के लिए एक window मिलेगी जहाँ पर आपको आपके Microsoft ID से login कर लेना है और यदि आपके पास Microsoft Account नहीं है तो आप यहाँ से create कर इसे login कर लीजिये
  • Login हो जाने के बाद Chat Now का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है
  • Chat Now पर click करने के बाद आप Prompt देकर Bing AI से कोई भी सवाल पूछकर उसका answer प्राप्त कर सकते हैं और आप इससे storyline, letter, essay इत्यादि लिखवा सकते हैं या फिर आपके मन में चल रही imagination को एक picture के रूप में बनवा सकते हैं

यह भी जानिये : Microsoft AI Image Creator – Create Image form Text in Your Mind Using AI (2 सेकेंड में विचारों की तस्वीर बनाएं)

अब आप सोच रहे होंगे कि यह लेख तो GPT-4 के Plus Subscription से सम्बंधित था लेकिन यहाँ पर Bing AI से related process को बताया गया है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Bing AI GPT-4 के माध्यम से ही operate होता है और जो result आप ChatGPT Plus Subscription में पाते हैं same वही results आपको यहाँ पर मिलते हैं वो भी $ 20/Month का भुगतान किये बिना |

Conclusion

जहाँ पर आपको GPT-4 के Pro Features का use करने के लिए $ 20/Month का भुगतान करना पड़ता हैं वहीँ पर यदि आप उपरोक्त इस process को follow करते हैं तो आप $ 20/Month का भुगतान करने से बाख जाते हैं और आपको GPT-4 को Free Without ChatGPT Plus Subscription लिए Access करने का एक विकल्प मिल जाता है |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और यहाँ बताई गयी process को follow करके आप free में ChatGPT Plus Subscription यानि GPT-4 की सभी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये क्योंकि आप 1 शेयर भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसका कारण यह है कि जब भी आप हमारे किसी आर्टिकल को शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य लेखों को लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए उपयोगी लेख लिखते रहते हैं |

Related Queries :-

  1. Best Ways to access GPT-4 for Free without Chat GPT Plus
  2. How to Access GPT 4 for free without Chat GPT Plus
  3. Use GPT-4 for free
  4. Free Access to GPT-4 without Chat GPT Plus
  5. How to access Chat GPT 4 for free – Easiest Method
  6. The Secret to Access Chat GPT 4 for free
  7. Chat GPT 4 free access
  8. How I got ChatGPT 4 for free

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version